अरवल । जिला पदाधिकारी अरवल श्रीमती वर्षा सिंह के कर कमलों द्वारा अरवल जिला अन्तर्गत भदासी पैक्स का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन के साथ ही धान अधिप्राप्ति वर्ष 2023-24 में धान फसल की अधिप्राप्ति की सुभारम्भ की गई। कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि धान अधिप्राप्ति में छोटे एवं सीमांत किसानों को ज्यादा तरजीह देनी है, जिससे कि उनको इसका ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके। धान अधिप्राप्ति एक सरकार की महत्वपूर्ण एवं महत्वकांक्षी योजना है।
जिसमें किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य सही से प्राप्त हो पाता है। इसलिए ज्यादा से ज्यादा किसानों तक इसका पहुँच आवश्यक है। साथ ही जिला पदाधिकारी द्वारा पैक्स अधिकारियों को निदेशित किया गया कि सभी किसानों को इसका समुचित लाभ मिलें और इस पर सही ढंग से काम किया जाय ताकि किसी प्रकार की शिकायत ना आने पाए इसके साथ ही बताया गया कि धान की अधिप्राप्ति वर्ष 2023-24 के अंतर्गत 15 फरवरी 2024 तक किया जाएगा। उद्घाटन समारोह में जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी के साथ अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।