अरवल। जिला के कलेर प्रखंड के ग्राम पंचायत उत्तरी कलेर के उप मुखिया धीरेंद्र कुमार सचिव विकास कुमार एवं मुन्ना कुमार पवित्र छठ के अवसर पर महादलित गांव में साफ सफाई करवाया ताकि छठ पूजा महादलित को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो ।
उप मुखिया धीरेंद्र कुमार लोगों से अपील करते हुए कहां कि खतरनाक घाट पर जाने से बच्चों को बचे एवं गहरी पानी में प्रवेश नहीं करें, सुरक्षित घाट पर हि छठ पूजा मनाए।