कुर्था,अरवल । चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ छठ व्रतियों ने उद्यमान सूर्य को अर्ध देकर नमन किया, इस दौरान छठी मैया के गीतों से छठ घाट गुलजार दिखा।
छठ पर्व में प्रशासन की पंच तीर्थ धाम एवं कुर्था सूर्य मंदिर परिसर में देखी गई कहीं कोई अप्रिय घटना ना हो इसको लेकर पूजा कमेटी के लोग पुनपुन नदी में बास बल्ले से बैरिकेटिंग की गई थी ताकि कोई भी छठ ब्रती गहरे पानी में ना जाए।
वही पूजा कमेटी के लोग महिलाओं को शौचालय एवं कपड़े बदलने का भी पूरा-पूरा इंतजाम लोग किया था ताकि किसी प्रकार की कोई कठिनाई न हो सके प्रखंड क्षेत्र में, मानिकपुर मोतीपुर बाजार समेत ग्रामीण क्षेत्रों में सिकरिया फूलसाथर समेत कई छठ घाटों पर व्रतियों ने उगते सूर्य को अर्घ्य देकर अनुष्ठान का समापन किया।
वही सुरक्षा को लेकर प्रमुख छठ घाटो पर पुलिस बलो को तैनात किए गए थे, प्रखंड विकास पदाधिकारी जिया उल हक अंचलाधिकारी थाना अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार माणिकपुर ओपी प्रभारी समेत वरीय पदाधिकारी घाटों का निरीक्षण व जायजा ले रहे थे।
वहीं कई छठ घाटो पर श्रद्धालुओं को पूजन सामग्री एवं नींबू पानी नींबू चाय का वितरण भी किया गया था वह शांतिपूर्ण माहौल में छठ पूजा की समापन को लेकर थाना अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार ने सभी जनता को अपनी ओर से धन्यवाद किया है।