Bakwas News

छठ घाट पर आने वाले बच्चों को पिलाई गई पोलियो की खुराक

अरवल। जिले में सभी छठ घाटों पर सभी पांच साल तक के बच्चों को पोलियो रोधी वैक्सीन पिलाई जा रही है। जिला पदाधिकारी द्वारा स्वास्थ्य विभाग को पोलियो रोधी वैक्सीन पिलाने के लिए निर्देशित किया गया था इसके तहत दिनांक- 20 एवं 21 नवंबर को सभी 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो रोधी वैक्सीन पिलाने हेतु अरवल जिला अंतर्गत सभी छठ घाटों पर पोलियो टीमों को लगाया गया है।

 

जिसमें आशा कार्यकर्ताओं एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रशिक्षित कर्मियों को लगाया गया है तथा इस कार्य के प्रवेक्षण हेतु सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के द्वारा प्रवेक्षकों को भी नियुक्त किया गया है, छठ घाटों पर पहुँच रहे सभी पांच साल तक के बच्चों को पोलियो वैक्सीन पिलाने का लक्ष्य रखा गया है, 19 नवंबर को छठ महापर्व के मद्देनजर देर शाम तक तथा अगले दिन 20 नवंबर को अहले सुबह तक पोलियो टीमों को छठ घाटों पर रहकर पोलियो रोधी वैक्सीन पिलाने हेतु निदेशित किया गया है, विशेष लक्ष्य बाहर से आने वाले बच्चों को प्रतिरक्षित करने का रखा गया है।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment