अरवल । स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान द्वितीय चरण व त्योहार अभियान के तहत छठ घाट पर एक दीप स्वच्छता के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम अंतर्गत छठ घाट पर स्वच्छता से संबंधित रंगोली का निर्माण घाट पर जन-प्रतिनिधि श्रद्धालुओं बच्चों महिलाओं के द्वारा बनाकर स्वच्छता के लिए दीप जलाया गया। स्वच्छता के लिए कार्यक्रम के माध्यम से उपस्थित लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया साथ ही लोगों को आह्वान किया गया कि स्वच्छता हमारी जिम्मेवारी है सब लोग मिलकर अपने गांव शहर को सुंदर बनाएंगे।
घाट पर उपस्थित लोगों के द्वारा स्वच्छता शपथ लिया गया कि ना हम गंदगी करेंगे और ना ही गंदगी करने देने, साथ ही प्लास्टिक का उपयोग न करेंगे और ना दूसरे लोगों को करने के लिए उत्प्रेरित करेंगे इस कार्यक्रम का संचालन प्रखंड स्तर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी के नेतृत्व में और नगर क्षेत्र में कार्यपालक पदाधिकारी के नेतृत्व में किया गया पंचायत स्तर पर स्वच्छता पर्यवेक्षक के नेतृत्व में सफलतापूर्वक संचालन किया गया ।