Bakwas News

सद्भावना फुटबॉल मैच में अरवल फुटबॉल टीम 0-2 से विजय

अरवल । ऐतिहासिक किंजर खेल के मैदान में मंगलवार को सद्भावना फुटबॉल मैच का आयोजन किंजर पैक्स अध्यक्ष अनिकेत कुमार के द्वारा किया गया जिसमें जहानाबाद फुटबॉल अकैडमी एवं अरवल फुटबॉल टीम ने हिस्सा लिया 90 मिनट की निर्धारित समय में दोनों टीम एक दूसरे को पराजित करने की भरपूर कोशिश की मैच के प्रारंभ से अंत तक काफी रोचक स्थिति बनी रहे।   लेकिन मध्यांतर से ठीक पहले अरवल की टीम ने जहानाबाद की टीम पर एक जीरो से बढ़त बना लिया मध्यांतर के बात दोनों टीमों ने एक बार फिर आक्रामक पारी खेल जिसमें अंततः पुण: अरवल की टीम ने एक गोल और दाग कर 02 से बढ़त बना ली और मैच का समय समाप्त हो गया इस प्रकार अरवल टीम ने जहानाबाद की टीम पर 20 से बढ़त बनाकर विजय श्री का अवार्ड ले लिया और शील्ड पर कब्जा जमा लिया।   दोनों टीम में सबसे उम्दा खिलाड़ी के रूप में हर्बल टीम के राजा रहे मैच में निर्णायक की भूमिका बिहार पुलिस के जहानाबाद अधिकारी सा ग्रेड वन रेफरी बिहार धीरेंद्र कुमार सिंह एवं रेफरी राजेश कुमार की भूमिका सराहनीय रही।   मैच का विधिवत उद्घाटन खेल के मैदान में फुटबॉल को की लगाकर मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी एवं पक्ष अध्यक्ष अनिकेत कुमार ने की वह खिलाड़ियों का परिचय पूर्व प्रधानाध्यापक राम प्रवेश सिंह एम भी आई पूर्व अधिकारी संत लाल सिंह फुटबॉल अकादमी के निदेशक राजीव कुमार रंजन फुटबॉलर मोहन सिंह फुटबॉलर नरेश चौधरी ने की विजेता टीम के कैप्टन सत्येंद्र कुमार को अरवल मुख्य अतिथि के हाथों से देकर पुरस्कृत किया गया ।   इस अवसर पर जहानाबाद महिला फुटबॉल अकादमी की टीम खेल मैदान से लेकर किंजर बाजार तक शानदार मार्च पास्ट किया एवं मैच के आयोजन की ओर से उपहार स्वरूप महिला टीम को नया फुटबॉल देकर उत्साहवर्धन किया गया।

शादी की व्यवस्था निशुल्क किया जाएगा: उपेंद्र कुमार

अरवल : रामपुर चौरम सूर्य मंदिर में गरीब बेसहारा असहाय किसी जाति का सदस्य अगर सूर्य मंदिर पर शादी करने के लिए प्रथम एक नंबर पर आते हैं तो उन्हें हर तरह की मदद निशुल्क किया जाएगा।   व्यवस्थापक उपेंद्र कुमार ने बताया कि शादी में लगने वाले टेंट जनरेटर शादी में दिए जाने वाले सभी सामग्री जैसे गहना जेवर कपड़ा लता खाने पीने की सारी व्यवस्था निशुल्क किया जाएगा शादी की सारी जामवारी व्यवस्थापक के माध्यम से किया जाएगा।

रामजी हलवाई की निधन पर कई राजनीतिक पार्टी के लोगों ने शोक व्यक्त किया

कुर्था अरवल। स्थानीय कुर्था बीच बाजार स्थित राम जी हलवाई की निधन पर कई राजनीतिक दलों ने शोक व्यक्त किया है पारिवारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रामजी हलवाई कई वर्ष पुराना उनकी मिठाई की दुकान थी जो काफिर मशहूर थी उनके दुकान पर सभी राजनीतिक दलों के लोगों ने चाय की चुस्की के साथ राजनीतिक बातें करते रहते थे उसमें राम जी हलवाई भी काफी लोगों को लोकप्रिय व्यक्ति थे सभी के साथ मधुर वाणी बोलकर कुछ भी बातों को उड़ा देते थे ।   लोगों ने बताया कि वैसे संस्कारी व्यक्ति बहुत कुछ लोग होते हैं उनके निधन पर कई राजनीतिक पार्टी के नेताओं ने दुख व्यक्त किया है वही दुख व्यक्त करने वालों में जद यू के पटना जिले के संगठन प्रभारी सतेंद्र कुशवाहा राजद नेता रामदीप यादव मंटु कुशवाहा भाजपा नेता उमेश सिंह कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष राम विनय सिंह समेत कई नेताओं ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।

विकसित भारत संकल्प यात्रा” की समीक्षात्मक बैठक

अरवल:  जिला पदाधिकारी श्रीमती वर्षा सिंह द्वारा समाहरणालय सभा कक्ष में “विकसित भारत संकल्प यात्रा” के तहत केन्द्र सरकार द्वारा पोषित विभिन्न योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों से संबंधित योजनाओं के बारे में समीक्षा की गई।   इस क्रम में जिला कल्याण विभाग, जिला जल एवं स्वच्छता समिति, भूमि संरक्षण, शिक्षा विभाग, उद्यान विभाग, उधोग विभाग, कृषि विभाग, सहकारिता विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग एवं अन्य विभागों से संबंधित योजनाओं की समीक्षा की गई। जिसमें कल्याण विभाग पदाधिकारी द्वारा अत्याचार अनुदान एवं अन्य योजनाओं के बारे में बताया गया।   जिला जल एवं स्वच्छता समिति द्वारा ओ डी एफ प्लस, वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट एवं सोकपीट निर्माण के बारे में बातया गया। भूमि संरक्षण विभाग द्वारा सिंचाई एवं अमृत सरोबर योजनाओं तथा आहर, पईन निर्माण के बारे में बताया गया। शिक्षा विभाग द्वारा मध्याह भोजन, सर्वशिक्षा अभियान से जुडे छात्रवृति एवं अन्य योजनाओं के बारे में बताया गया।   इस तरह से अन्य सभी विभागों के पदाधिकारियों द्वारा अपने-अपने विभागों से जुड़ी केन्द्र सरकार के योजनाओं के बारे में बताया गया। बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला पंचायत राज पदाधिकारी के साथ अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।

धर्मेंद्र कुमार के द्वारा छठ व्रतियों को मिठाई वितरण किया गया

अरवल । दिल्ली पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर नेवी रिटायर ऑफिसर धर्मेंद्र कुमार के द्वारा अपने गांव करवा हंकार में छठ व्रतियों के लिए मिठाई एवं फल का वितरण करते अपने गांव समाज के साथ श्री-श्री छठ पूजा समिति ग्राम करवा हंकार के अध्यक्ष दीपक कुमार का दिल्ली पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्या तारीफ करते हुए कहा कि दीपक कुमार और उनके टीम द्वारा किया गया कार्य बहुत ही सराहनीय कार्य और उत्कृष्ट हुआ और उपस्थित शिक्षक बमेश कुमार और खजुरी पंचायत के सरपंच अनिल कुमार ने भी कार्य की तारीफ की और बच्चों का उत्साहवर्धन इस तरह के कार्यक्रम बच्चों में प्रति उत्साह बढ़ाने की प्रेरणा मिलता है।   जिससे उनका मानसिक विकास बहुत ही तेजी से होता है। छठ पूजा के कार्यकर्ता का नाम- सोनू कुमार अर्पित कुमार, इंद्रजीत कुमार(इंजीनियर), रौशन कुमार, गुड्डू कुमार ,रितिक कुमार, सिंगर नन्हे राजा, गोलू कुमार, रितु कुमार, सुशील कुमार और अन्य लोग मौजूद थे।

अश्लील नाच प्रोग्राम करने में सकरी खुर्द पंचायत के मुखिया पति कुंदन कुमार, आयोजक सहित 20 अज्ञात पर पारसी थाने में प्राथमिक की दर्ज

अरवल । जिले के कलेर प्रखंड के सकरी खुर्द पंचायत अंतर्गत तबकला गाँव में लक्ष्मी पूजा समापन कार्यक्रम के दौरान अश्लीलता की सारी हदें पार हो गई है।   कार्यक्रम में बार बालाओं ने अश्लील गानों पर जमकर ठुमके लगाए। इस दौरान सकरी खुर्द पंचायत के मुखिया पुजा कुमारी के पति कुन्दन कुमार भी खुद को नहीं रोक सके।   मुखिया पति ने अश्लील गाने पर बार बालाओं के साथ जमकर ठुमके लगाने लगे। सिर पर उजला टोपी और डीजे के कानफोड़ू अश्लील गानों पर थिरकते मुखिया पति कुन्दन कुमार ने बार बालाओं पर जमकर रुपये भी लुटाये।   मुखिया पति के करतूत वहाँ मौजूद लोगों ने कैमरे में कैद कर लिया और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। वायरल वीडियो में मुखिया पति स्टेज से जमीन पर बार बालाओं को अपने पास बुलाकर खूब थिरकते नजर आए। पुलिस ने जांच कर आयोजक सहित 20 अज्ञात पर परासी थाना मे प्राथमिक दर्ज की है ।

चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ सोमवार को संपन्न

अरवल। चार दिवसीय आस्था का महापर्व छठ व्रत सोमवार को उदयाचल ग्रामी सूर्य को अधर्य देने के बाद समापन हो गया इस मौके पर जिले के विभिन्न सोन नदी ,सूर्य मंदिर घाट के पास हजारों की संख्या में व्रतधारी एवं उनके सहयोगी डाला दौरा सूप में प्रसाद लेकर पैदल पांव छठ घाट पहुंचे ।   रविवार की दोपहर के बाद ही मुख्यालय के हर गलियां मुख्य सड़क चौक चौराहा से सोन नदी का पक्का कच्चा छठ घाट बिल्कुल चकाचक नजर आ रहा था हर गली में पानी की फुहार से रास्ता भी भिंगाया जा रहा था हर रास्ते पर अबीर गुलाल का छिड़काव हो रहा था गली-गली रोशनी से जगमगा रहा था ।   अरवल एवं आसपास के इलाकों में ऐसा लग रहा था मानो इस पर्व से जुड़े लोग सुर्योंपासना के अवसर पर गंदगी से जंग लड़ रहे थे हर गली मोहल्ले में वर्षो से पड़ी गंदगी को वहीं के युवा पीढ़ी सामूहिक रूप से इकट्ठा होकर साफ सफाई कर रहे थे साफ-सफाई में भी कोई भेदभाव नहीं सभी एक साथ मिलकर एक ही लक्ष्य की ओर बढ़ते देखे गए।   सोमवार को भगवान भास्कर का उदय होते ही अधर्य पड़ना शुरू हो गया था व्रतधारी महिलाएं पुरुष डाला दौरा में फल फुल पूजन सामग्री लेकर नदी में घूम-घूम कर पांच बार अधर्य दिए वहीं उनके परिजन संध्या में जल से एवं सुबह में दूध से अर्घ्य अर्पण कर रहे थे।   इसके बाद भगवान भास्कर के मंदिर में जाकर जलाभिषेक किया और फिर पुनपुन नदी घाट पर ही प्रसाद खाकर पारण का उपवास तोड़ा, जिला प्रशासन द्वारा हर चौक चौदहों पर सुरक्षा एवं मेडिकल तथा अन्य सुविधा का इंतजाम किया था।

डीएम श्रीमती वर्षा सिंह के जन्मदिन पर चादरपोशी एवं प्रार्थना सभा

अरवल। अरवल जिला में विकास को आगे बढ़ाने वाली तथा जिला के सभी राजनीतिक पार्टी के नेताओं की समस्या का निदान करने और कोई विकास कार्यों में कसर नहीं छोड़ने वाली महिला जिला पदाधिकारी श्रीमती वर्षा सिंह के जन्मदिन के अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता एवं युवक बुजुर्ग खेल प्रेमी ने हजरत मखदूम शाह शमसुद्दीन रहमतुल्लाह अन्य वरिष्ठ मुस्लिम धर्मगुरु अमीरुद्दीन के मजार पर चादरपोशी करके प्रार्थना किया।   प्रार्थना सभा में सभी शामिल लोगों ने जिला पदाधिकारी श्रीमती वर्षा सिंह के स्वास्थ्य एवं लंबी उम्र की प्रार्थना के साथ साथ जिला पदाधिकारी श्रीमती वर्षा सिंह के द्वारा जिला में विकास कार्य में तेजी से तेज रफ्तार में विकास में बिहार में प्रथम स्थान लाने का भी प्रार्थना किया गया, सामाजिक कार्यकर्ता शाह इमरान अहमद, संजय संजय कुमार रंजन उर्फ विजय चौधरी, वार्ड परिषद 14 अमित कुमार उर्फ दीपक कुमार , कैसर अली , डॉक्टर अली हसन, मो रुकनुद्दीन, मो खालिद हुसैन,अरवल कब्रस्तान कमिटी के मो आफताब आलम शामिल थे।

यूथ क्लब द्वारा सांप्रदायिक सद्भाव सप्ताह का हुआ शुभारंभ

अरवल । जिले मे राष्ट्रीय सांप्रदायिक सद्भाव प्रतिष्ठान, गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा किए गए एक अनुरोध के तहत राजकीयकृत+2 रामेश्वर उच्च विद्यालय, बम्भई में यूथ क्लब के तत्वावधान में रविवार से सांप्रदायिक सद्भाव सप्ताह अभियान एवं झंडा दिवस (19 नवंबर से 25 नवंबर के आयोजन का शुभारंभ किया गया।   इसके अंतर्गत पूरे सप्ताह कौमी एकता एवं सांप्रदायिक सद्भाव को प्रोत्साहित करने वाले विभिन्न कार्यक्रम रखें गये हैं तथा इसकी रूपरेखा तैयार की गई है। कार्यक्रम का शुभारंभ नोडल शिक्षक सह कार्यक्रम संयोजक डाॅ० ज्योति कुमार द्वारा सद्भाव को प्रेरित करने वाले संदेश से किया गया। उन्होंने कहा कि धार्मिक सद्भाव हमारे महानतम देश की समृद्ध परंपरा रही है।   राष्ट्र की प्रगति के लिए सांप्रदायिक सद्भाव आवश्यक है।बता दें कि सद्भाव सप्ताह के अंतर्गत टिकटों का वितरण कर दानराशि एकत्रित कर प्राप्त धनराशि को सांप्रदायिक,जातीय या आतंकवादी हिंसा में होनेवाले अनाथ और निराश्रित बच्चों के सहायतार्थ रा०सा०स०प्रति०,नई दिल्ली को प्रेषित किया जाता है।   इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक मनीष कुमार ने मंच संचालन करते हुए कहा कि कौमी एकता ही हमारी असली शक्ति है। हमारी असली पहचान हमारी राष्ट्रीयता यानी कि हमारा भारतीय होना है।   क्लब के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक इस कार्यक्रम में भाग लिया। मौके पर शिक्षक नागेन्द्र कुमार, अक्षय कुमार, राकेश रंजन, राजीव रंजन, राजेश्वर प्रसाद सहित कई लोग मौजूद थे।

मतदाताओं को जागरूक करने के लिए सेल्फी प्वाइंट की स्थापना

अरवल । सोमवार को छठ घाटों पर आगामी लोकसभा निर्वाचन हेतु मतदाता जागरूकता के क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी के निर्देश अनुसार मतदाता सेल्फी प्वाइंट की स्थापना की गई।   साथ ही विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाता सूची में ” *कोई मतदाता ना छूटे* ” की तर्ज पर नए मतदाताओं के नाम जोड़ने हेतु फॉर्म 6 को भी घाटों पर प्राप्त किया गया. सभी मतदाताओं को आगामी लोकसभा निर्वाचन में वोट देने हेतु , अपने मत अधिकार का प्रयोग करने हेतु प्रेरित किया गया।