अरवल। सांसद जहानाबाद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी द्वारा अरवल प्रखण्ड के ग्राम पंचायत अमरा के सांसद आदर्श ग्राम अमरा में गोबरधन यूनिट का शिलान्यास किया गया। सांसद के द्वारा बताया गया कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य गाँव को स्वच्छ बनाना एवं पशुओं और अन्य प्रकार के जैविक अपशिष्ट से अतिरिक्त आय तथा उर्जा उत्पन्न करना है।
इस योजना का कुल लागत र उन्नचास लाख निन्यानवे हजार पाँच सी है। इस योजना के संचालन हेतु प्रतिदिन लगभग दो टन गोबर एवं अन्य जैविक अपशिष्ट की आवश्यकता होगी। ऐजेन्सी के द्वारा गोबान यूनिट के संचालन हेतु ग्रामीणों द्वारा निर्धारित दर पर गोबर का क्रय किया जायेगा। इस योजना से ग्राम पंचायत-अमरा के लगभग 50 घरों में दो चरणों में निर्धारित दर पर गोबर गैस की आपूर्ति की जायेगी, जिसके उपयोग से गाँव स्वच्छ एवं विभिन्न बीमारियों से बचा जा सकता है।
सभी लक्षित घरों में पाईप कनेक्शन के माध्यम से गोबर गैस की सप्लाई की जायेगी। इसके अतिरिक्त गोबरधन यूनिट से बायोस्लरी भी निकलता है जिसका उपयोग जैविक खाद के रूप में गाँव में किया जा सकता है। यह योजना ग्राम पंचायत स्तर पर रोजगार सृजन का अवसर प्रदान करता है। इस योजना का क्रियान्वयन विभाग द्वारा नामित मे० सावित्री रिन्यूएबल प्रा० लि० के द्वारा किया जाना है एवं इनके द्वारा 03 साल तक रख-रखाव भी किया जाना है।
इस योजना को बिजनेस मॉडल बनाने हेतु सभी लोगो की सहभागिता अपेक्षित है। सांसद एवं जिला पदाधिकारी द्वारा शिलान्यास के उपरांत वृक्षा रोपण किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान जिला पदाधिकारी अरवल, निदेशक डी०आर०डी०ए, जिला समन्वयक, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अरवल, प्रखड समन्वयक, स्वच्छता पर्यवेक्षक एवं स्थानीय जन-प्रतिनिधि मौजूद थे।