Bakwas News

अरवल के लाल का बिहार क्रिकेट टीम में चयन होने पर लोगो में उत्साह, अंग वस्त्र देकर किया गया सम्मानित

अरवल । बीसीसीआई द्वारा आयोजित अंडर -16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी के लिए अरवल के पचकेसर गांव के मास्टर मो. मोहिउद्दीन अंसारी के छोटे पुत्र इरफान आलम को कांग्रेस नेता सह ओकाफ कमेटी अरवल के सचिव निसार अख्तर अंसारी ने अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।

 

आगामी 28 को पुणे जाने वाली बिहार अंडर -16 टीम में है। इरफान आलम का बिहार टीम में चयन होने पर कांग्रेस नेता, जिला औकाफ कमेटी अरवल के सचिव एडवोकेट निसार अख्तर अंसारी एंव एडवोकेट मो जावेद अख्तर ने इरफान आलम को अंग वस्त्र और बुके देकर सम्मानित किया और उनके पिता व भाई से मिलकर बधाई दिए।

 

एडवोकेट निसार अख्तर अंसारी ने कहा कि इरफान को शुरू से ही क्रिकेट का खेलने का जुनून सवार था, अपने गांव से खेलते हुए वे अरवल जिला समाहरणालय के इंडोर स्टेडियम के बाहरी परिसर में अपने क्रिकेट कैरियर का शुरुवात की और वो आज इस मुकाम पर हैं।

 

उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि हम अरवल वासियों को आशा है कि एक दिन इरफान को राष्ट्रीय स्तर पर भी खेलते हुए देखने का मौका मिलेगा। ग्रामीण परिवेश और मध्यम परिवार का यह होनहार लड़का इरफान को मिली सफलता से गांव एंव इलाके में खुशी की लहर है।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment