करपी/अरवल । प्रखंड क्षेत्र के बेलखारा गांव में जाकर नेवी से रिटायर ऑफिसर एवम दिल्ली पब्लिक स्कूल अरवल के निदेशक धर्मेद्र कुमार ने अपराधियों के द्वारा मारे गए मंजय पासवान के स्वजनो से मिल दो बच्चो को गोद लेते हुए पढ़ाई का पूरा खर्च वहन करने की बात कही।
उन्होंने बताया की मृतक दिल्ली में रिलैक्सो कंपनी में डिजाइनर के रूप में काम कर अपना और अपने परिवार का भरण- पोषण किया करते थे। कंपनी से काम कर रूम पर जाने के क्रम में मंगोलपुरी में अपराधियों के द्वारा चाकू से गोदकर उनकी हत्या कर दी गई। उनकी माली स्थिति ठीक नही होने की सूचना मिलते ही उनके स्वजनो से मिल सांत्वना देते हुए दोनो बच्चो को गोद लिया हूं। मैं इनकी पुत्री और पुत्र को गोद लेता हूं और पढ़ाई लिखाई का जो भी खर्च होगा मैं अपनी तरफ से खर्च वहन करूंगा।
उन्होंने समाज के तमाम ऐसे बुद्धिजीवी लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि जितना संभव हो सके अनाथ बच्चों का सहयोग करे ताकि पढ़ लिख कर एक योग्य नागरिक बन सके। ऐसे अनाथ बच्चों को अपने बच्चों की तरह देख भाल करते हुए शिक्षा देने की जरूरत है। तभी एक विकसित राष्ट्र का निर्माण हो सकता है।
निर्देशक ने बताया के ऐसे अनाथ बच्चों के लिए दिल्ली पब्लिक स्कूल अरवल मैट्रिक तक कि पढ़ाई का मुफ्त इंतजाम करता है और उनके कॉपी, किताब से लेकर ड्रेस तक का खर्च खुद उठाता है।