Bakwas News

सोनभद्र बंशी सूर्यपुर में मतदान शिविर का आयोजन किया गया

कुर्था,अरवल। सोनभद्र बंशी सूर्यपुर प्रखंड मुख्यालय के प्लस टू हाई स्कूल वंशी कल्याणपुर के प्रांगण में मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ राकेश गुप्ता के द्वारा तीन दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया । इस शिविर का संचालन पंचायत सचिव सुरेंद्र साह स्वच्छता पर्यवेक्षक नीरज कुमार मिश्रा करेंगे।   इस बात की जानकारी देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा की जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी वर्षा सिंह के निर्देश पर मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए तीन दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया है।यह शिविर 22-11-2024 से 24-11-23 तक सुबह 9:00 से 4:00 शाम तक चलेगा। जो भी 17 साल से ऊपर के बच्चे हैं वह अपना नामांकन इस शिविर में आकर करवा ले। ताकि अगले चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके।

अंचल पदाधिकारी को सभी जमाबंदी के आधार सिडिंग प्रविष्टि विभागीय पोर्टल पर उपलब्ध कराने का दिया गया निर्देश

अरवल। जिला पदाधिकारी अरवल के निदेशानुसार अपर समाहर्ता संजीव कुमार के अध्यक्षता में राजस्व कर्मचारी की कार्यों का समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। सर्वप्रथम ऑनलाईन दाखिल खारिज के बारे में सभी अंचलाधिकारियों से समीक्षा की गई। जिसमें निदेशित किया गया कि अस्वीकृत आवेदनों की संख्या में कमी लाई जाए एवं अस्वीकृत करने से पहले सम्यक विचार कर लिया जाय। सभी अंचलाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सरकारी भूमि प्रविष्टी विभागीय पोर्टल पर 30 नवम्बर के पहले पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।   सभी अंचलाधिकारियों को सभी जमावंदी के आधार शीडिंग की प्रविष्टी विभागीय पोर्टल पर यथाशीघ्र कराने हेतु निदेशित किया गया। अभियान वसेरा टू के अंतर्गत वास भूमिहिन परिवारों को चिन्हित किया गया है, जिनकों 30 नवम्बर तक भूमि का नापी कराकर प्रस्ताव उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में भूमि सुधार उप समाहर्ता, सभी अंचलाधिकारी, राजस्व कर्मचारी, अमीन के साथ अन्य उपस्थित रहे।

पागल कुत्ते के आतंक से सहमे लोग, एक ही दिन में दो दर्जन लोगों को काटकर किया जख्मी

कुर्था,अरवल। कुर्था प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में एक पागल कुते ने दो दर्जन से अधिक लोगों को काट कर जख्मी कर दिया। जिससे हर गांव में अफरा तफरी का माहौल बना रहा। मिली जानकारी के अनुसार कुर्था प्रखंड क्षेत्र के अहमदपुर हरणा,बभना लोदीपुर,कैथा लोदीपुर, निघवां, कोनी, मानिकपुर, केन्दारचक, पिरही सहित अन्य गांवों में एक हीं पागल कुत्ते ने दो दर्जन से अधिक व्यक्तियों को अपना शिकार बनाया और उन्हें काट लिया।   अहमदपुर हरणा से काटते हुए 10 किलोमीटर की सफर तय कर पागल कुते को जो भी रास्ते मे मिला वह काटते चला गया अंतिम में उस पागल कुते को पिरही गांव के ग्रामीणों ने मार डाला। दरअसल गुरुवार को सुबह अहमदपुर हरणा निवासी गणेश राम, कैथा लोदीपुर गांव निवासी अर्जुन यादव, पिरही गांव निवासी कवीन्द्र यादव, इंद्रदेव यादव, सविता देवी सहित दो दर्जन व्यक्ति पागल कुत्ता काटने का वज़ह से अस्पताल पहुंच चुके हैं।     जिन व्यक्तियों को कुत्ते ने काटा था उन्हें परिजनों द्वारा तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुर्था में उपचार के लिए ले जाया गया।   जहां चिकित्सक डॉ चितरंजन सिन्हा एवं डॉ नदीम अहमद के द्वारा इलाज किया गया तथा सभी लोगों को वैक्सीन दी गई।   इस बाबत पूछे जाने पर चिकित्सक डॉ चितरंजन सिन्हा ने बताया कि कुत्ते के काटने पर डरना नही चाहिए बल्कि उसका उपचार कराना चाहिए और अपना टीकाकरण जरूर कर लेना चाहिए इसकी दवा अस्पताल में निःशुल्क मिलती है जो मौजूद है। इस संबंध में मरीज को लापरवाही नहीं करनी चाहिए।

अधिकारी बने छात्र को विद्यालय परिवार ने किया सम्मानित

अरवल । इमामगंज मॉडर्न उच्च विद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन कर अधिकारी बने अपने पूर्व छात्र को सम्मानित किया गया। 67वीं बीएससी परीक्षा में कोहरौल गांव निवासी सुजीत कुमार का चयन लेबर एनफोर्समेंट अफसर के रूप में हुआ है।2008 में वे इस विद्यालय में आठवीं कक्षा तक शिक्षा प्राप्त किए थे। विद्यालय के प्राचार्य आरभी सिंह ने समारोह का आयोजन कर इन्हें सम्मानित किया।   इस मौके पर विद्यालय के सभी छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक उपस्थित थे। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सुजीत कुमार ने कहा कि सभी छात्र-छात्राओं को लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए। लक्ष्य निर्धारित कर यदि पठन-पाठन का कार्य किया जाए तो सफलता निश्चित है। इन्होंने गांव और गरीबी के कारण छात्र की विवशता का भी विस्तार से जिक्र करते हुए कहा कि वर्तमान समय में इतने संसाधन उपलब्ध है कि उसे अपना कर छात्र-छात्राएं अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं।     पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों को अपने संस्कार को भी विकसित करना चाहिए। गुरुजनों का सम्मान, समाज और परिवार में बड़े लोगों का सम्मान करने से सभी बच्चों को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है तथा लोगों का आशीर्वाद प्राप्त होता है ।इसीलिए अच्छे नागरिक बनने की कोशिश भी सभी बच्चों को करना चाहिए।   विद्यालय प्रबंधन से इन्होंने आग्रह किया कि विद्यालय में बच्चों के अभिभावकों को बुलाया जाए तथा बच्चों को योग्य नागरिक बनाने के लिए पारिवारिक स्तर पर अभिभावकों के प्रयास के संबंध में जानकारी दी जाए।   कार्यक्रम का संचालन शिक्षक अभीरंजन पांडे तथा अजय कुमार दिनकर ने किया।

बेलाव पंचायत सरकार भवन का जिला पदाधिकारी ने किया उद्घाटन

कलेर ,अरवल। जिला पदाधिकारी, अरवल वर्षा सिंह द्वारा अरवल जिले  के कलेर प्रखंड अंतर्गत बेलाव पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन के क्रम में सभी कमरों का भी अवलोकन किया गया। अवलोकन के क्रम में बताया गया कि पंचायत सरकार भवन का उपयोग सरकार की सभी योजनाओं को विधिवत रूप से ससमय संचालित करें। ताकि आम नागरिकों की समस्या को दूर किया जा सके।   इस मौके पर जिला पदाधिकारी द्वारा वृक्षा रोपण भी किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि पर्यावरण को संतुलित रखने में पेड़ों की अहम भूमिका है। अतः इसका संरक्षण अत्यावश्यक है। जिला पदाधिकारी द्वारा रोपित पौधों को बचाव करने हेतु संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निदेश दिए गए। उद्‌द्घाटन के मौके पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी एवं स्थानीय मुखिया के साथ अन्य मौजूद रहे।

किंजर बाजार में वृंदावन के कलाकारों ने दर्शकों का मन मोहा

अरवल । किंजर छठ पूजा समिति की ओर से बुधवार को भगवान भास्कर की स्थापित भव्य प्रतिमा का विसर्जन के लिए शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा के प्रारंभ में वृंदावन से आए दर्जनों कलाकारों ने विभिन्न प्रकार की धार्मिक संगीतमय झांकी की, एक से बढ़कर एक प्रस्तुति की गई।   जिसमें भगवान शंकर माता पार्वती श्री राधे कृष्णा गणपति, बरसाने की होली, कृष्ण सुदामा संवाद आदि की प्रस्तुति की, पूरा किंजर बाजार में सड़क के दोनों ओर महिलाओं एवं पुरुषों बूढ़े बच्चे की उपस्थिति हजारों में देखी गई।   कैलाश पर धुआं धुआं है, अरे द्वारपालो कन्हैया से कह दो दर पर सुदामा गरीब आ गया है, हमसे भंगिया ना पिसाई ए गणेश के पापा आदि एक से बढ़कर एक प्रस्तुति कलाकार द्वारा की गई। इस अवसर पर नवयुवक संघ छठ पूजा समिति से जुड़े सभी सदस्य ट्रैफिक एवं सुरक्षा का कमान संभाले रहे।   शोभायात्रा किंजर बाजार से शुरू होकर राष्ट्रीय मार्ग 33 अरवल जहानाबाद मुख्य पथ से पाली मोड थाना मुख्यालय तक गई, इसके बाद लौटकर किंजर प्राचीन देवी स्थान उज्जैन पट्टी तक जाकर शोभा यात्रा किंजर पुनपुन नदी पक्का सीढ़ी घाट जाकर, सभी प्रतिमाओं का पुनपुन नदी में विधिवत विसर्जन कर दिया।   विसर्जन के दौरान किंजर थाना अध्यक्ष विकास कुमार अपने पूरे दल बल के साथ, शोभायात्रा में निगरानी करते देखे गए। इस मौके पर पूजा समिति के अध्यक्ष कुंदन सिंह, सचिव पिंटू कुमार, कोषाध्यक्ष प्रमोद महाजन छोटू कुमार दीपक कुमार सहित दर्जन भर सदस्य काफी सक्रिय रहे पूरी व्यवस्था शांति पूर्ण वातावरण में संपन्न हो गया।

कर्पूरी ठाकुर और बीपी सिंह के बाद तीसरी ऐतिहासिक पुरुष बने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार: जितेंद्र पटेल

अरवल । बिहार में गजट जारी होने के बाद आज से सरकारी सेवाओं और शैक्षणिक संस्थानों में 75% आरक्षण लागू हो गया आरक्षण लागू होते ही बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर एवं मंडल मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय बीपी सिंह के बाद बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऐतिहासिक कार्य करने का काम किया।   उक्त बातों की जानकारी देते हुए जनता दल यू के प्रदेश सचिव सह पटना जिला के संगठन प्रभारी जितेंद्र पटेल ने एक प्रेस बयान जारी कर दी है उन्होंने कहा कि आरक्षण लागू होते ही कर्पूरी ठाकुर और बीपी सिंह के बाद तीसरे ऐतिहासिक पुरुष में लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम लिखा जाएगा जब जाति आधारित गणना बिहार में कराई जा रही थी तब लोग सोच रहे थे इससे क्या फायदा होगा लेकिन आज 75% आरक्षण लागू होने के बाद लोगों को फायदा नजर आने लगा।   मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सारी प्रक्रियाओं को पूरी करने के बाद चाहे वह अति पिछड़ा आयोग का गठन की बात हो या जाति आधारित गणना की बात यह सब प्रक्रियाएं पूरी होने के बाद सुप्रीम कोर्ट भी इस पर रोक नहीं लगा सकती है क्योंकि महाराष्ट्र के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा था की क्या आपने किसी आयोग का गठन किया है या जाति आधारित गणना कराई है।   इससे पहले की सुप्रीम कोर्ट को कुछ कहने का मौका मिले बिहार सरकार ने जाति आधारित गणना और आयोग का गठन कर नगर परिषद एवं नगर पालिका के चुनाव में आरक्षण को लागू करवाकर आज सरकारी सेवाओं और शैक्षणिक संस्थानों में भी 75% आरक्षण लागू कर ऐतिहासिक कार्य करने का काम किया है अगर बात झारखंड एवं उत्तराखंड या छत्तीसगढ़ की बात कर लिया जाए तो आज भी आरक्षण विधेयक पर राज्यपाल महोदय का हस्ताक्षर नहीं हो पाया है लेकिन बिहार की सरकार ने सभी दलों के सहमति से विगत 9 नवंबर को बिहार विधानसभा से आरक्षण विधेयक पारित कर राज्यपाल के पास हस्ताक्षर के लिए भेजा था।   नीतीश कुमार की काबिलियत से राज्यपाल महोदय को भी आरक्षण विधेयक बिल पर हस्ताक्षर करना पड़ा श्री पटेल ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर जब अपने फार्मूले के तहत आरक्षण लागू करने का काम किए थे तब उनका बहुत विरोध हुआ था न जाने कितनी गालियां सुननी पड़ी थी क्या-क्या नहीं बोला गया था उसके बाद जब बीपी सिंह की सरकार ने मंडल कमीशन लागू किया तब बिहार सहित पूरे देश में जातीय उन्माद फैलाने की कोशिश की गई थी न जाने कितने बसों को और गाड़ियों को जलाया गया था ।   लेकिन नीतीश कुमार की कार्य कुशलता ने सबसे पहले पंचायत के चुनाव में अति पिछड़ो महिलाओं एवं अनुसूचित जाति जनजाति के लिए आरक्षण का प्रावधान उसके बाद आज बिहार के सरकारी नौकरियां एवं शैक्षणिक संस्थानों में 75 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान शांतिपूर्ण ढंग से करके एक ऐतिहासिक कार्य करने का काम किया है।    इसके लिए लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जितने भी प्रशंसा की जाए वह काम है आने वाले दिन में इनका नाम स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा सचमुच ऐसे महान व्यक्तित्व को देश का प्रधानमंत्री बनना चाहिए ताकि सभी वर्गों को उचित न्याय पूरे देश में मिल सके।

केंद्र सरकार के द्वारा प्रदत विभिन्न योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक

अरवल। कुणाल, भा०प्र०से०, संयुक्त सचिव, खेल विभाग, खेल एवं युवा मंत्रालय (भारत सरकार) की अध्यक्षता में समाहरणालय सभा कक्ष में “विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत केन्द्र सरकार द्वारा प्रदत विभिन्न योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई।   बैठक के दौरान सर्वप्रथम उप विकास आयुक्त द्वारा अरवल जिले की एक संक्षिप्त विवरणी प्रस्तुत की गई। उसके बाद केन्द्र सरकार से संबंधित विभिन्न योजनाओं यथा मनरेगा, अंत्योदय योजना, उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, आयुष्मान भारत योजना, जन-धन योजना एवं अन्य योजनाओं के बारे में बताया गया।   इस क्रम में सभी विभागों के पदाधिकारियों द्वारा यथा जिला आपूर्ति विभाग, स्वास्थ्य विभाग, उधोग विभाग, कृषि विभाग एवं अन्य विभागों ने अपने-अपने विभागों से संबंधित योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से बताया। समीक्षा के क्रम में संयुक्त सचिव महोदय द्वारा “विकसित भारत संकल्प यात्रा” के क्रियान्वयन के बारे में पृच्छा की गई।   जिसमें सभी विभागों के पदाधिकारियों द्वारा यथासंभव योजनाओं के बारे में बताया गया। इसके बाद संयुक्त सचिव महोदय द्वारा बताया गया कि इस यात्रा के दौरान एक प्रदर्शन वाहन का भ्रमण कराया जायेगा। इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को जनता तक पहुँचने में जो कमियाँ है, उसे पता लगाकर पूरा करना है। साथ ही सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को जनता से अवगत कराना है एवं लोगों से फीडबैक लेते हुए उसे निष्पादित भी करना है।   बैठक में जिला पदाधिकारी, अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त, सिविल सर्जन, विशेष कार्य पदाधिकारी के साथ अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।

बिहार झारखंड राज्य के कई थानों में दर्ज मामले में शामिल टॉप-10 अपराधी गिरफ्तार

अरवल । पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम ने अपने कार्यालय कक्ष में संवाददाताओं को प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए बताया कि कई वर्षों से फिरार चल रहे जिला के टॉप-10 अपराधी को गिरफ्तार किया गया बिहार के साथ-साथ झारखंड के एक दर्जन से अधिक थानों में मामला दर्ज है।   पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम ने बताया के संध्या में गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि अरवल जिला के टॉप टेन अपराधकर्मी, कुर्था थाना काण्ड संख्या 114/19 के अभियुक्त उतम कुमार कुर्था प्रताप पुर नहर पूल होते हुए अपने किसी रिश्तेदार के घर जा रहा है। प्राप्त सूचना का सत्यापन कर अग्रतर कार्रवाई किया गया।   उस के बाद निर्देशानुसार अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन के नेतृत्व में एक छापामारी टीम का गठन किया गया जिसमें कुर्था थानाध्यक्ष एवं कुर्था थाना अन्य पुलिस पदाधिकारी के साथ कुर्था थाना सशस्त्र बल को शामिल किया गया।   उक्त टीम द्वारा एस० टी०एफ० टीम के साथ संयुक्त छापामारी के क्रम में उतम कुमार को शकुराबाद जाने वाले रास्ते में स्थित प्रताप पुर नहर मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया । उतम कुमार बिहार के कई जिले में हत्या, लूट, डकैती, चोरी इत्यादी कांण्डो में शामिल रहें है।   गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः-उत्तम कुमार उर्फ उत्तम यादव, पे० रामाशीष यादव, सा०-कोड़िहारा, थाना-मसौढ़ी, जिला-पटना है जब के उतम कुमार का आपराधिक इतिहास जहानाबाद कड़ौना ओ०पी० काण्ड संख्या 545/19 दिनांक 14.07.19 धारा 364/302/34 भा०द०वि०जहानाबाद कड़ौना ओ०पी० काण्ड संख्या 549/19 दिनांक 15.07.2019,धारा 141/ 148/149/302/379/506 भा०द०वि०जहानाबाद कड़ौना ओ०पी० काण्ड संख्या 594/19 दिनांक 26.07.2019 धारा395 भा०द०वि० कलपा, जहानाबाद काण्ड संख्या 503/19 दिनाक 02.07.2019 धारा 392 भा०द०वि०जहानाबाद काण्ड संख्या 469/19 दिनाक 22.06.2019 धारा 394 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट मखदुमपुर थाना काण्ड संख्या 434/19 दिनांक 28.09.19 धारा 37सी0/45 बिहार मद्यनिषेध उत्पाद अधिनियम 2018, काको थाना काण्ड संख्या 98/18 दिनाक 06.05.2018 धारा 420/ 467/ 468/ 471/ 414/ 413 भा०द०वि०, काको थाना काण्ड संख्या 76/18 दिनाक 22.03.2018 धारा 379 भा०द०वि० मेहन्दिया थाना काण्ड संख्या 17/18, धारा-379 भा०८०वि० (पिकअप चोरी) नोखा थाना काण्ड संख्या 77/18, धारा-392 भा०द०वि० बुनियादगंज थाना काण्ड संख्या 77/15, धारा-379 भा०द०वि० (पिकअप चोरी) कुर्था थाना काण्ड सं0-114/19, दिनांक 09.07.2019, धारा-379 भा०द०वि० (पिकअप चोरी)चौपारण (झारखण्ड) थाना काण्ड सं0-216/23, धारा-379 भा०द०वि० डोभी (गया) थाना काण्ड सं0-1075/22, दिनांक 379/120 (बी)/34भा०द०वि० 15. धनरूआ (पटना) थाना काण्ड सं0-456/23, दिनांक 379 भा०द० वि० में शामिल है, उत्तम कुमार ने अपने जुर्म को कबूल करते हुए कहा  में हम पूर्व में डी जे बजाते थे, उसके बाद एक ट्रक खरीदा था ट्रक का राशि चुकता नहीं करने के कारण फाइनेंसर ने गाड़ी को खिच लिया थाा जिसके कारण मजबूर होकर लूटपाट की दुनिया में हमनेेेेे कदम रखा।

प्रेमी युगल से छुप-छुप कर मिलाना पड़ा भारी, युगल जोड़ी को ग्रामीणों ने मंदिर में कराई शादी

कुर्था,अरवल। प्रेमी यूगल जोड़ी को छुप छुप कर मिलाना भारी पड़ गया कुर्था प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित प्राचीन सूर्यमंदिर में मंगलवार की सुबह प्रेमिका से मिलने आए बिथरा गांव के युवक को पकड़कर लड़की के परिजनों के द्वारा स्थानीय लोगों के सामने लड़की के मांग में सिंदूर भरवा कर प्रेमी की शादी करवा दी ।   जहां एक ओर प्रेमी बालिग है, वही प्रेमिका को भी बालिग बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार प्रेमी युगल मानिकपुर ओपी क्षेत्र के बिथरा गांव निवासी रमेश कुमार एवं गया जिले के अलीपुर थानाक्षेत्र स्थित शादीपुर गांव निवासी गुड़िया कुमारी कई महीनों से छुप छुप कर मिलते थे।   जिसकी भनक परिजनों को भी लग गई थी। इसके बाद लड़की के परिजन दोनों को रंगे हाथ पकड़ना चाहते थे जब लड़का दोस्तों के साथ लड़की से कुर्था मिलने आया तो दोनों को परिजनों ने पकड़ लिया। जिसमें युवक से पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि हम दोनों एक दूसरे से कई महीनों से प्यार करते हैं और शादी करना चाहते हैं।   युवक की बातों को सुनकर परिजनों ने लड़की से पूछा तो उसने भी हामी भरी। आनन-फानन में परिजनों ने कुर्था प्रखंड परिसर स्थित प्राचीन सूर्यमंदिर में पंडित सतीश पांडेय की मौजूदगी में प्रेमी युगल की शादी करवा दी।   इस मौके पर लड़की के माता पिता भाई एवं अन्य लोग मौजूद थे वही लड़का लड़की की शादी होते देखा मंदिर परिसर में दूल्हा दुल्हन को देखने के लिए हुजूम उमड़ पड़ी।