अरवल । पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम ने अपने कार्यालय कक्ष में संवाददाताओं को प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए बताया कि कई वर्षों से फिरार चल रहे जिला के टॉप-10 अपराधी को गिरफ्तार किया गया बिहार के साथ-साथ झारखंड के एक दर्जन से अधिक थानों में मामला दर्ज है। पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम ने बताया के संध्या में गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि अरवल जिला के टॉप टेन अपराधकर्मी, कुर्था थाना काण्ड संख्या 114/19 के अभियुक्त उतम कुमार कुर्था प्रताप पुर नहर पूल होते हुए अपने किसी रिश्तेदार के घर जा रहा है। प्राप्त सूचना का सत्यापन कर अग्रतर कार्रवाई किया गया। उस के बाद निर्देशानुसार अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन के नेतृत्व में एक छापामारी टीम का गठन किया गया जिसमें कुर्था थानाध्यक्ष एवं कुर्था थाना अन्य पुलिस पदाधिकारी के साथ कुर्था थाना सशस्त्र बल को शामिल किया गया। उक्त टीम द्वारा एस० टी०एफ० टीम के साथ संयुक्त छापामारी के क्रम में उतम कुमार को शकुराबाद जाने वाले रास्ते में स्थित प्रताप पुर नहर मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया । उतम कुमार बिहार के कई जिले में हत्या, लूट, डकैती, चोरी इत्यादी कांण्डो में शामिल रहें है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः-उत्तम कुमार उर्फ उत्तम यादव, पे० रामाशीष यादव, सा०-कोड़िहारा, थाना-मसौढ़ी, जिला-पटना है जब के उतम कुमार का आपराधिक इतिहास जहानाबाद कड़ौना ओ०पी० काण्ड संख्या 545/19 दिनांक 14.07.19 धारा 364/302/34 भा०द०वि०जहानाबाद कड़ौना ओ०पी० काण्ड संख्या 549/19 दिनांक 15.07.2019,धारा 141/ 148/149/302/379/506 भा०द०वि०जहानाबाद कड़ौना ओ०पी० काण्ड संख्या 594/19 दिनांक 26.07.2019 धारा395 भा०द०वि० कलपा, जहानाबाद काण्ड संख्या 503/19 दिनाक 02.07.2019 धारा 392 भा०द०वि०जहानाबाद काण्ड संख्या 469/19 दिनाक 22.06.2019 धारा 394 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट मखदुमपुर थाना काण्ड संख्या 434/19 दिनांक 28.09.19 धारा 37सी0/45 बिहार मद्यनिषेध उत्पाद अधिनियम 2018, काको थाना काण्ड संख्या 98/18 दिनाक 06.05.2018 धारा 420/ 467/ 468/ 471/ 414/ 413 भा०द०वि०, काको थाना काण्ड संख्या 76/18 दिनाक 22.03.2018 धारा 379 भा०द०वि० मेहन्दिया थाना काण्ड संख्या 17/18, धारा-379 भा०८०वि० (पिकअप चोरी) नोखा थाना काण्ड संख्या 77/18, धारा-392 भा०द०वि० बुनियादगंज थाना काण्ड संख्या 77/15, धारा-379 भा०द०वि० (पिकअप चोरी) कुर्था थाना काण्ड सं0-114/19, दिनांक 09.07.2019, धारा-379 भा०द०वि० (पिकअप चोरी)चौपारण (झारखण्ड) थाना काण्ड सं0-216/23, धारा-379 भा०द०वि० डोभी (गया) थाना काण्ड सं0-1075/22, दिनांक 379/120 (बी)/34भा०द०वि० 15. धनरूआ (पटना) थाना काण्ड सं0-456/23, दिनांक 379 भा०द० वि० में शामिल है, उत्तम कुमार ने अपने जुर्म को कबूल करते हुए कहा में हम पूर्व में डी जे बजाते थे, उसके बाद एक ट्रक खरीदा था ट्रक का राशि चुकता नहीं करने के कारण फाइनेंसर ने गाड़ी को खिच लिया थाा जिसके कारण मजबूर होकर लूटपाट की दुनिया में हमनेेेेे कदम रखा।