Bakwas News

पागल कुत्ते के आतंक से सहमे लोग, एक ही दिन में दो दर्जन लोगों को काटकर किया जख्मी

कुर्था,अरवल। कुर्था प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में एक पागल कुते ने दो दर्जन से अधिक लोगों को काट कर जख्मी कर दिया। जिससे हर गांव में अफरा तफरी का माहौल बना रहा। मिली जानकारी के अनुसार कुर्था प्रखंड क्षेत्र के अहमदपुर हरणा,बभना लोदीपुर,कैथा लोदीपुर, निघवां, कोनी, मानिकपुर, केन्दारचक, पिरही सहित अन्य गांवों में एक हीं पागल कुत्ते ने दो दर्जन से अधिक व्यक्तियों को अपना शिकार बनाया और उन्हें काट लिया।

 

अहमदपुर हरणा से काटते हुए 10 किलोमीटर की सफर तय कर पागल कुते को जो भी रास्ते मे मिला वह काटते चला गया अंतिम में उस पागल कुते को पिरही गांव के ग्रामीणों ने मार डाला। दरअसल गुरुवार को सुबह अहमदपुर हरणा निवासी गणेश राम, कैथा लोदीपुर गांव निवासी अर्जुन यादव, पिरही गांव निवासी कवीन्द्र यादव, इंद्रदेव यादव, सविता देवी सहित दो दर्जन व्यक्ति पागल कुत्ता काटने का वज़ह से अस्पताल पहुंच चुके हैं।

 

 

जिन व्यक्तियों को कुत्ते ने काटा था उन्हें परिजनों द्वारा तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुर्था में उपचार के लिए ले जाया गया।

 

जहां चिकित्सक डॉ चितरंजन सिन्हा एवं डॉ नदीम अहमद के द्वारा इलाज किया गया तथा सभी लोगों को वैक्सीन दी गई।

 

इस बाबत पूछे जाने पर चिकित्सक डॉ चितरंजन सिन्हा ने बताया कि कुत्ते के काटने पर डरना नही चाहिए बल्कि उसका उपचार कराना चाहिए और अपना टीकाकरण जरूर कर लेना चाहिए इसकी दवा अस्पताल में निःशुल्क मिलती है जो मौजूद है। इस संबंध में मरीज को लापरवाही नहीं करनी चाहिए।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment