अरवल। जिला पदाधिकारी अरवल के निदेशानुसार अपर समाहर्ता संजीव कुमार के अध्यक्षता में राजस्व कर्मचारी की कार्यों का समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। सर्वप्रथम ऑनलाईन दाखिल खारिज के बारे में सभी अंचलाधिकारियों से समीक्षा की गई। जिसमें निदेशित किया गया कि अस्वीकृत आवेदनों की संख्या में कमी लाई जाए एवं अस्वीकृत करने से पहले सम्यक विचार कर लिया जाय। सभी अंचलाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सरकारी भूमि प्रविष्टी विभागीय पोर्टल पर 30 नवम्बर के पहले पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।
सभी अंचलाधिकारियों को सभी जमावंदी के आधार शीडिंग की प्रविष्टी विभागीय पोर्टल पर यथाशीघ्र कराने हेतु निदेशित किया गया। अभियान वसेरा टू के अंतर्गत वास भूमिहिन परिवारों को चिन्हित किया गया है, जिनकों 30 नवम्बर तक भूमि का नापी कराकर प्रस्ताव उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में भूमि सुधार उप समाहर्ता, सभी अंचलाधिकारी, राजस्व कर्मचारी, अमीन के साथ अन्य उपस्थित रहे।