कुर्था,अरवल। सोनभद्र बंशी सूर्यपुर प्रखंड मुख्यालय के प्लस टू हाई स्कूल वंशी कल्याणपुर के प्रांगण में मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ राकेश गुप्ता के द्वारा तीन दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया । इस शिविर का संचालन पंचायत सचिव सुरेंद्र साह स्वच्छता पर्यवेक्षक नीरज कुमार मिश्रा करेंगे।
इस बात की जानकारी देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा की जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी वर्षा सिंह के निर्देश पर मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए तीन दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया है।यह शिविर 22-11-2024 से 24-11-23 तक सुबह 9:00 से 4:00 शाम तक चलेगा। जो भी 17 साल से ऊपर के बच्चे हैं वह अपना नामांकन इस शिविर में आकर करवा ले। ताकि अगले चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके।