करपी,अरवल। स्थानीय थाना मुख्यालय स्थित बाजार में ज्वेलरी दुकान से चोरी का प्रयास करता हुआ दो युवक पकड़ा गया ।दोनों युवक को पड़कर दुकानदार दीपक कुमार खत्री एवं अन्य व्यवसायियों ने करपी थाना को सौंप दिया जहां पुलिस के द्वारा जांच पड़ताल के उपरांत दोनों युवक को जेल भेज दिया गया।
दुकानदार ने बताया कि दुकान में दो युवक आए और सोने का लॉकेट बेचने की बात कही। एक युवक के द्वारा लॉकेट बेचने को लेकर बातचीत शुरू किया गया था।
इसी बीच दूसरा युवक मौका देखकर दुकान के अलमीरा में रखे जेवर का डब्बा उठा लिया। नजर पडते ही युवक डब्बा लौटाते हुए कहने लगा कि चेक कर रहे थे कि इसमें क्या रखा हुआ है।
इसके उपरांत इस युवक को पड़कर पिटाई की जाने लगी तथा अन्य व्यवसायी भी एकत्रित हो गए। दोनों को करपी थाना ले जाकर पुलिस को सौंप दिया गया। पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद है।
थानाध्यक्ष के द्वारा सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद दोनों युवकों के खिलाफ करपी थाना में प्राथमिकी दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया गया।