कुर्था,अरवल। विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार डॉ० सत्येन्द्र प्रजापति, प्रधानाचार्य, जगजीवन कॉलेज, गया अतिरिक्त प्रभार स्वामी वासुदेवाचार्य अनुग्रह नारायण महाविद्यालय, दरहेटा-लारी (अरवल) द्वारा प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ० अम्बुज भुषण गौतम को प्रभार सौंपा गया।
उक्त अवसर पर डॉ० उपेन्द्र कुमार, सचिव, शिक्षक संघ, डॉ० सुनील कुमार सिंह, डॉ० विजय कुमार शर्मा एवं श्री सत्येन्द्र कुमार, श्री अमरेन्द्र कुमार, श्री सुरेन्द्र शर्मा, श्री दीपू कुमार इत्यादि मौजूद रहें प्रभार ग्रहण के फलस्वरूप प्रभारी प्रधानाचार्य द्वारा नैक मूल्यांकन एवं महाविद्यालय की चहुमुखी विकास की बात कही गई। साथ-ही-साथ पूर्व प्राचार्य द्वारा किए गए विकासात्मक एवं शैक्षणिक कार्यों को भी आगे बढाने का संकल्प लिया।