अरवल । समाहरणालय सभा कक्ष में उप निवार्चन पदाधिकारी अरवल की अध्यक्षता में जिले के सभी बी एल ओ के साथ बैठक आयोजित की गई। इस दौरान 214- अरवल विधान सभा एवं 215- कुर्था विधान सभा के बी एल ओ के साथ विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 पर वार्ता की गई।
पुनरीक्षण के क्रम में उपरोक्त दोनों विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों में प्रपत्र 06, प्रपत्र 07 एवं प्रपत्र 08 का ऑनलाईन प्रदर्शन लक्ष्य के अनुरूप बेहद ही कम पाया गया।
जिसके लिए सभी बी एल ओ को कड़ी चेतावनी देते हुए लक्ष्य को शीघ्र पूर्ण करने का निदेश दिया गया। साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए पुनरीक्षण कार्यक्रम में छुटे हुए मतदाता का शत-प्रतिशत नाम जोड़ने का निदेश दिया।
काम नहीं करने वाले BLO पर कार्रवाई करने का भी निदेश सभी AERO/ERO को दिया गया। महिला मतदाता की सहभागिता को बढ़ाने के लिए आँगनबाड़ी सेविका / आशा कार्यकर्ता का सहयोग लेने का निदेश दिया गया।
सभी AERO/ERO को प्राप्त दावा/आपत्ति के निष्पादन एवं प्राप्त शिकायत के निष्पादन को पूरी सावधानी से करने का निदेश दिया गया। मौके पर भूमि सुधार उप समाहर्ता, सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के साथ अन्य मौजूद रहे।