Bakwas News

जाम से लोगों को नहीं मिल रही है निजात, स्कूली बच्चे हो रहे हैं परेशान, प्रशासन बना मूगदर्शक

कुर्था अरवल। एक और राज्य सरकार की तरफ से परिवहन विभाग की नियमों का पालन करने के लिए कई सख्त निर्देश दिए जाते है ताकि रोड पर सही दिशा मे लोग अपनी वाहन को चला सके दुर्घटना से बच सके नियमों का पालन नहीं करने पर प्रसासन हजारों रुपए की जुर्माना भी करती है लोग को भरना भी पड़ता है।   वहीं दूसरी ओर पुलिस की लापरवाही से लोगों को घंटो जाम का शिकार बनना पड़ रहा है खास करके स्कूली बच्चे समय पर अपने स्कूल नहीं पहुंच पा रहे तो कभी स्कूल से छुट्टी होने के बाद कुर्था बाजार में घंटो जाम में रहने को मजबूर हो रहे हैं प्रशासन की अनदेखी पर कई लोगों ने निशाना साधते हुए कहा कि प्रशासन जाम का मुख्य दर्शन बना हुआ रहता है ।   जाम का नजारा प्रतिदिन लोगों को देखने को मिल रहा है लोगो ने कहा कि थाना के सटे सब्जी दुकानदार के अतिक्रमण से भी हमेशा जाम लग रही है रोड़ पर ही सब्जी बेचते दिख रहे ।   जिससे मोटरसाइकल रोड पर लगाकर सब्जी खरीदारी करते है कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है पुलिस प्रसाशन सब देखते हुए भी अनजान बने हुए है।

मृतक के परिजनों से मिले अरवल के पूर्व विधायक

अरवल। अरवल जिले के बेलखारा गाब निबासी मंजय पासवान जो दिल्ली में रिलैक्सो कंपनी के डिजाइनर के रूप में उक्त कंपनी में कार्य करते थे जिनकी हत्या बिगत दिनों दिल्ली के माँगोलपुरी में अपने रूम पर लौटने के दौरान अपराधीयो ने चाकू गोंदकर हत्या कर दी हत्या को खबर सुनते हैं।   अरवल के पूर्व विधायक चितरंजन शर्मा बेलखारा उनके पैतृक निबास पर पहुंचकर परिजनों को संताबना दिया साथ ही उन्होंने कहा कि प्रवासी मजदूर को जो लाभ मिलता है    उन्हें दिलाने के काम करेंगे साथ ही मृतक के परिजनों से कहा कि दुख के घड़ी में हम आपके साथ हैं और जो दिल्ली सरकार मुआवजा देती है उसे भी दिलाने के लिए काम करेंगे।    हम हमेशा दुख की घड़ी में साथ रहेंगे इस मौके पर भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष दीपक शर्मा ने भी गहरा दुख व्यक्त किया और परिजनों को सांत्वना दिया इस मौके पर अरवल के पूर्व विधायक के अलावा कई भाजपा नेता शामिल थे

साइबर फ्रॉड को किंजर थाने की पुलिस ने मकसूदपुर से किया गिरफ्तार

अरवल : साइबर फ्रॉड के मामले में किंजर पुलिस को अप्रत्याशित सफलता है किंजर पुलिस साइबर फ्रॉड जो किंजर थाना कांड संख्या 124 /21 के अभियुक्त को शुक्रवार के रात्रि गया जिले के खिजरसराय थाना के मकसूदपुर ग्राम स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है ।   गिरफ्तार साइबर अपराधी का नाम रंजीत कुमार पिता जयराम प्रसाद बतलाया जाता है ज्ञात हो कि गिरफ्तार साइबर अपराधी वर्ष 2021 में एसबीआई के एटीएम से एक रिटायर्ड वायु सेना सैनिक बिंदेश्वरी सिंह से फ्रॉड कर एटीएम की हेरा फेरी कर ली थी जो तीन बार में कुल ₹20000 की निकासी कर ली थी।   जब मोबाइल पर पूर्व वायु सेना कर्मी को मैसेज आने लगा तब उन्हें जानकारी मिली तो तत्काल अपना खाता बंद कराया और किंजर थाने में लिखित शिकायत की किंजर पुलिस सक्रिय हुई।   एटीएम में लगे सीसीटीवी फुटेज निकालकर साइबर अपराधी की पहचान की गई थी तभी से किंजर पुलिस को इसकी तलाश थी।

बाल- बाल बचे नीतीश के मंत्री ! ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, 5 पुलिसकर्मी बुरी तरह घायल

औरंगाबाद। इस वक्त की बड़ी खबर औरंगाबाद से निकलकर सामने आ रही है जहां बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। इस हादसे में 5 पुलिसकर्मियों के घायल होने की सूचना निकलकर सामने आ रही है।   मिली जानकारी के मुताबिक, औरंगाबाद में बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। यह घटना ओबरा प्रखंड के तेजपुरा के पास की है। जिसमें पांच पुलिसकर्मी जख्मी हो गए है।अब इन्हें अनुमंडल अस्पताल दाउदनगर में भर्ती कराया गया है। इस घटना के बाद इलाके में अफरा – तफरी का माहौल कायम हो गया है।   बताया जा रहा है कि, बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार किसी कार्यक्रम में शरीक होने पटना से डेहरी जा रहे थे। जहां पटना की स्कॉट गाड़ी उनके काफिले में चल रही थी। जानकारी के अनुसार, दाऊदनगर से जब उनकी गाड़ी गुजर रही थी तो अचानक तेजपुर नहर के पास स्कॉट की गाड़ी असंतुलित हो गयी और सड़क किनारे पलट गयी। इस हादसे में पांच पुलिसकर्मी जख्मी हो गये।   उसके बाद काफिले में साथ चल रहे दाऊदनगर के सीओ नरेंद्र कुमार ने फौरन ग्रामीणों को मदद के लिए बुलाया और ग्रामीणों की मदद से जख्मी पुलिसकर्मियों को अस्पताल पहुंचाया गया।उधर, बताया जा रहा है कि जख्मी पुलिसकर्मी नालांदा पुलिस बल के जवान हैं और मंत्री श्रवण कुमार की स्कॉट ड्यूटी में थे। जख्मी जवानों में सुशील कुमार, शेख अब्दुल्ला खान, अशोक कुमार गुप्ता, जयप्रकाश कुमार और प्रमोद कुमार शामिल हैं।जिन्हें इलाज के लिए दाऊदनगर अनुमंडल अस्पताल लाया गया। घायलों में शेख अब्दुल्ला खान और जयप्रकाश कुमार को बेहतर इलाज की आवश्यकता देखते हुए हायर सेंटर रेफर किया गया है।

वर्दी में ही घूस लेते हुए हिसुआ के सब-इंस्पेक्टर को निगरानी विभाग के टीम ने किया गिरफ्तार, पुलिस विभाग में मचा हड़कंप

हिसुआ नवादा । बिहार के नवादा में घूस लेते हुए एक दरोगा को निगरानी विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया है। और अपने साथ लेकर चले गए हैं। बता दे कि पूरा मामला गुरुवार का है। जहां नवादा जिले के हिसुआ थाना के कुछ दूर पर ही निगरानी विभाग की टीम ने रंगे हाथ 21000 रुपया घूस लेते हुए सब-इंस्पेक्टर राजेश कुमार को गिरफ्तार किया गया है।   बताया जाता है की निगरानी विभाग की टीम के द्वारा दरोगा के खिलाफ घूस लेने का मामला का आवेदन प्राप्त हुआ था और फिर आवेदन के आधार पर निगरानी विभाग के द्वारा इस पूरे मामला की जांच की गई। और जांच में या सत्य पाया गया कि दरोगा के द्वारा कम पर ना नाम पर पैसा की मांग किया है। इसके बाद निगरानी विभाग के टीम ने गुरुवार को पैसा लेते हुए वर्दी में ही रंगे हाथ दरोगा को गिरफ्तार कर लिया है।

20 दिसंबर 2023 को अंतरराष्ट्रीय मानव एकता दिवस मनाया जाएगा

अरवल। महिला एवं बाल विकास निगम बिहार पटना से प्राप्त निदेश के आलोक में लैंगिक समानता एवं लिंग आधारित हिंसा को रोकने हेतु मुद्दों से संबंधित राष्ट्रीय कार्यक्रम “नई चेतना अभियान-पहल बदलाव की ओर कार्यक्रम आयोजित करने के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया।   यह कार्यक्रम 25 नवम्बर 2023 को महिलाओं के प्रति हिंसा उन्मूलन के अंतराष्ट्रीय दिवस के अवसर पर शुभारंभ करते हुए 20 दिसम्बर 2023 के अंतराष्ट्रीय मानव एकता दिवस तक मनाया जाना है।   इस बीच महिलाओं के लैंगिक समानता एवं लिंग आधारित हिंसा को रोकने के मुद्दों पर जन-जागरूकता हेतु विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया जाना है।   बैठक के दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु कई आवश्यक निदेश संबंधित पदाधिकारियों को दिये गये।   बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, डी०पी०एम० जीविका, जिला मिशन समन्द्रयक मिशन शक्ति, जिला समन्वयक राष्ट्रीय पोषण मिशन, केन्द्र प्रशासक वन स्टॉप सेन्टर अरवल के साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

बालू खनन को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग -139 पर लगा महाजाम

अरवल जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह के द्वारा बालू खनन को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग काफी जाम रहने के कारण सोहसा बालू खनन को जिला खनन पदाधिकारी को कड़े निर्देश दिया गया   खनन संवेदक द्वारा को निर्देश दिया गया कि बिना पार्किंग की व्यवस्था के बड़ी गाड़ियों के परिचालन वर्जित रहेगा साथ ही स्थल पर उपस्थित जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि नो पार्किंग एरिया में उपस्थित सभी वाहनों पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत दंड शुल्क लेना सुनिश्चित करें।   जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह के द्वारा बताया गया कि जिले के सभी बालू संवेदक निर्देश दिया गया कि पार्किंग की व्यवस्था स्वयं करें। पार्किंग की व्यवस्था ना करने पर बालू संवेदक पर होगी कार्रवाई।   नो पार्किंग का काटा जाएगा चालान जिला परिवहन पदाधिकारी के द्वारा स्थल पर मौजूद जिला परिवहन पदाधिकारी राघवेंद्र प्रताप सिंह एवं जिला खनन पदाधिकारी नेवेंदु सिंह।

नशा मुक्ति के लिए मिनी मैराथन दौड़

अरवल । नशा मुक्त बिहार बनाने हेतु प्रातः 08:00 बजे 05 किलोमीटर पुरुष / महिला वर्ग में मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। मिनी मैराथन दौड कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य “नशा मुक्त बिहार, स्वस्थ बिहार, बढ़ता बिहार, बेहतर कल के लिए हम है तैयार ताकि नशा मुक्त हो ।   मिनी मैराथन दौड़ का शुभारम्भ इंडोर स्टेडियम से हरी झंडी दिखाकर पुलिस अधीक्षक एवं अपर समाहर्ता अरवल द्वारा किया गया।   जिसमें 14 वर्ष या उससे अधिक के लड़के एवं लड़कियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। उक्त मैराथन दौड का समाप्ति स्थल गाँधी मैदान अरवल था। जिसमें पुरुष एवं महिला वर्ग के सफल तीन-तीन प्रतिभागियों को पुलिस अधीक्षक एवं अपर समाहर्ता द्वारा पुरस्कृत किया गया।   महिला वर्ग में प्रथम स्थान अंजली कुमारी, द्वितीय स्थान खुशी कुमारी एवं तृतीय स्थान- अंजलि कुमारी तथा पुरूष वर्ग में प्रथम स्थान- सलमान खान, द्वितीय स्थान- संजीत कुमार एवं तृतीय स्थान अफरीदी खान ने प्राप्त किये। जिन्हें 26 नवम्बर, 2023 को इंडोर स्टेडियम में जिला पदाधिकारी, अरवल द्वारा पुरस्कार राशि, प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया जायेगा।   मौके पर उप विकास आयुक्त, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला नजारत उपसमाहर्त्ता, जिला कोषागार पदाधिकारी, अधीक्षक मद्यनिषेध, डी०पी०एम० जीविका, सिविल सर्जन के साथ जिले के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहें है।

बाल श्रमिक को कार्य करने से विमुक्त कराया गया

अरवल । जिला पदाधिकारी अरवल श्रीमती वर्षा सिंह के निदेशानुसार श्रम अधीक्षक के नेतृत्व में आज श्रम संसाधन विभाग के धावा दल द्वारा दूकान, होटल, गैरेज सहित अन्य संस्थानों में बाल श्रमिकों से कार्य करा रहे नियोजकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए छापेमारी अभियान चलाया गया।   इस दौरान नियोजक धर्मेन्द्र सिंह होटल, फखरपुर अरवल के नियोजक श्री धर्मेन्द्र सिंह पिता-सुरेन्द्र सिंह ग्राम फखरपुर अरवल में धावा दल द्वारा एक बाल श्रमिक को कार्य करते हुए पाया गया एवं विमुक्त कराया गया। इसके साथ ही बाल श्रम प्रतिषेध एवं विनियमन अधिनियम 1986 के अन्तर्गत प्रतिष्ठान नियोजक श्री धर्मेन्द्र सिंह के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज किया गया जिसमें दोषी पाये जाने पर नियोजक से 20,000/- रूपये से 50,000/- रूपये तक की राशि जुर्माना के साथ वसूल की जाएगी।   श्रम अधीक्षक, अरवल द्वारा बताया गया कि एम.सी. मेहता बनाम तमिलनाडु सरकार में सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिये गये निर्देश के अनुपालन में दोषी नियोजक से 20000/- रूपये की राशि वसूल कर बाल श्रमिक पुनर्वास सह कल्याण कोष अरवल में जमा की जाएगी।   इसके अलावा विमुक्त किए गए बाल श्रमिकों को प्राथमिक पुनर्वास राशि के रूप में 3000/- रूपये प्रदान किये जायेंगे एवं मुख्यमंत्री राहत कोष से 25000/- रूपये की राशि दी जाएगी।   जो विमुक्त बाल श्रमिक के 18 वर्ष की उम्र होने तक बैंक में फिक्स डिपोजिट के रूप में जमा कराई जाएगी। मौके पर धावा दल में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी कलेर-सह- प्रभारी अरवल सदर, करपी, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, कुर्था प्रभारी वंशी एवं पुलिस बल के लोग शामिल थे।

उप निर्वाचन पदाधिकारी ने एल ओ के साथ बैठक किया

अरवल । समाहरणालय सभा कक्ष में उप निवार्चन पदाधिकारी अरवल की अध्यक्षता में जिले के सभी बी एल ओ के साथ बैठक आयोजित की गई। इस दौरान 214- अरवल विधान सभा एवं 215- कुर्था विधान सभा के बी एल ओ के साथ विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 पर वार्ता की गई।   पुनरीक्षण के क्रम में उपरोक्त दोनों विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों में प्रपत्र 06, प्रपत्र 07 एवं प्रपत्र 08 का ऑनलाईन प्रदर्शन लक्ष्य के अनुरूप बेहद ही कम पाया गया।   जिसके लिए सभी बी एल ओ को कड़ी चेतावनी देते हुए लक्ष्य को शीघ्र पूर्ण करने का निदेश दिया गया। साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए पुनरीक्षण कार्यक्रम में छुटे हुए मतदाता का शत-प्रतिशत नाम जोड़ने का निदेश दिया।   काम नहीं करने वाले BLO पर कार्रवाई करने का भी निदेश सभी AERO/ERO को दिया गया। महिला मतदाता की सहभागिता को बढ़ाने के लिए आँगनबाड़ी सेविका / आशा कार्यकर्ता का सहयोग लेने का निदेश दिया गया।   सभी AERO/ERO को प्राप्त दावा/आपत्ति के निष्पादन एवं प्राप्त शिकायत के निष्पादन को पूरी सावधानी से करने का निदेश दिया गया। मौके पर भूमि सुधार उप समाहर्ता, सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के साथ अन्य मौजूद रहे।