Bakwas News

खेलकूद प्रतियोगिता तीसरे दिन रहा जारी, 14 स्वर्ण पदक प्राप्त कर सरस्वती हाउस शीर्ष पर कायम

द डिवाइन पब्लिक स्कूल धावां बिक्रमगंज के प्रांगण में आयोजित दसवें वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के तीसरे दिन रोमांच अपने चरम पर रहा।विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों ने अपना दम-खम दिखलाया। दिन की शुरुआत सीनियर गर्ल्स के खो-खो मुकाबले में यमुना हाउस की टीम विजेता रही। उसने गंगा हाउस की टीम को 14 के मुकाबले 15 पॉइंट से पराजित करते हुए एक गोल्ड का इजाफा किया। सीनियर बॉयज कबड्डी के मुकाबले में गंगा हाउस और सरस्वती हाउस के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। इस मुकाबले में सरस्वती हाउस ने गंगा हाउस की टीम को 37 के मुकाबले 42 पॉइंट से पराजित करते हुए अपनी झोली में एक स्वर्ण पदक का इजाफा किया।जुनियर बॉयज कबड्डी मुकाबला नर्मदा और यमुना हाउस के बीच खेला गया जिसमें नर्मदा हाउस की टीम ने यमुना हाउस की टीम को 25 के मुकाबले 33 पॉइंट से पराजित किया। सीनियर बॉयज खो-खो के मुकाबले में यमुना ने सरस्वती को 19 के मुकाबले 20 अंको से परास्त किया। सीनियर गर्ल्स कबड्डी मुकाबले में सरस्वती हाउस की टीम ने गंगा हाउस की टीम को पराजित किया। गंगा हाउस की सिमरन सिंह और आनंदी कुमारी को बेस्ट रेडर एंड डिफेंडर चुना गया जबकि सरस्वती हाउस की राजनंदिनी और श्रेया कुमारी को बेस्ट रेडर और डिफेंडर चुना गया। सीनियर लड़कों के बैडमिंटन सिंगल मुकाबले में गंगा हाउस के खिलाड़ी ने यमुना हाउस के खिलाड़ी को 16 के मुकाबले 21 अंकों से पराजित करते हुए अपने खाते में एक स्वर्ण पदक का इजाफा किया।बैडमिंटन डबल सीनियर बॉयज मुकाबले में नर्मदा की टीम ने यमुना की टीम को पराजित किया। दिन का समापन सीनियर लड़कों के वॉलीबॉल मुकाबले सर हुआ जिसमें नर्मदा की टीम ने यमुना को शून्य के मुकाबले 2 अंकों से परास्त कर अपने स्वर्ण पदक में इजाफा किया। नर्मदा के प्रभाकर कुमार को बेस्ट प्लेयर चुना गया। पदकों के आधार पर सरस्वती हाउस अभी भी शीर्ष पर बना हुआ है। पदक तालिका हाउस स्वर्ण रजत कांस्य सरस्वती 14 06 08 नर्मदा 10 06 12 गंगा 09 16 04 यमुना 09 14 07

खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन प्रतिभागियों ने दिखाया अपना हूनर

वार्षिक खेलकूद समारोह के दूसरे दिन डिवाइन पब्लिक स्कूल के प्रांगण में विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।दिन की शुरुआत सीनियर लड़कों के 1500 मीटर रेस से हुई।इस मुकाबले में यमुना हाउस के गौहर खान ने प्रथम,गंगा हाउस के सुधांशु ने द्वितीय तथा नर्मदा हाउस के आदर्श कुमार सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।जुनियर गर्ल्स के 200 मीटर रेस के मुकाबले में नर्मदा हाउस की उज्जेश्वरी कुमारी को प्रथम,यमुना हाउस की ओएशरीन खातून को द्वितीय तथा गंगा हाउस की मुस्कान कुमारी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।200 मीटर जुनियर बॉयज रेस के मुकाबले में नर्मदा हाउस के दीपक कुमार को प्रथम,सरस्वती हाउस के अभिनव राज को द्वितीय तथा यमुना हाउस के रामजी सिंह को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।800 मीटर सीनियर बॉयज रेस के मुकाबले में गंगा हाउस के अभय राज को प्रथम यमुना हाउस के रौशन को द्वितीय तथा नर्मदा हाउस के पवन को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।600 मीटर सिनियर गर्ल्स की रेस में सरस्वती हाउस की श्रेया कुमारी को प्रथम यमुना हाउस की पिंकी चौबे को द्वितीय तथा नर्मदा हाउस की अनन्या कुमारी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।100 मीटर सीनियर बॉयज रेस के मुकाबले में नर्मदा हाउस के सत्यम कुमार को प्रथम गंगा हाउस के रिशु राज को द्वितीय तथा सरस्वती हाउस के आदित्य कुमार को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।शॉटपुट सीनियर गर्ल्स के मुकाबले में नर्मदा हाउस की सौम्या नाज ने प्रथम गंगा हाउस की अनन्या चौहान ने द्वितीय तथा सरस्वती हाउस की प्रतिभा कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।शॉटपुट सीनियर बॉयज मुकाबले में यमुना हाउस के गौरव कुमार को प्रथम,सरस्वती हाउस के अनिकेत राज को द्वितीय तथा नर्मदा हाउस के प्रभाकर कुमार को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।पदकों के आधार पर सरस्वती हाउस प्रथम,नर्मदा हाउस दूसरे तथा गंगा हाउस तीसरे स्थान पर काबिज है। पदक तालिका हाउस स्वर्ण रजत कांस्य सरस्वती 12 04 08 गंगा 06 14 04 नर्मदा 07 05 12 यमुना 06 09 07

द डिवाइन पब्लिक स्कूल का वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता प्रारम्भ

द डिवाइन पब्लिक स्कूल  धावां बिक्रमगंज  के प्रांगण में दसवें वार्षिक खेलकूद समारोह का शुभारंभ हुआ। चार दिवसीय इस खेल समारोह का उदघाटन शाहाबाद क्षेत्र के डीआईजी डॉ सत्यप्रकाश ने किया। उनके साथ आईआईटियन अमितेश्वर आनंद, साईं बीएड कॉलेज के निदेशक धनंजय सिंह, आर एस के पब्लिक स्कूल, डेहरी ऑन सोन के निदेशक आनंद सिंह, सोन राइजिंग स्कूल के निदेशक प्रशांत कुमार सिंह ने मंच साझा किया।इनके अलावा डीएसपी बिक्रमगंज संजय कुमार एवं थानाध्यक्ष बिक्रमगंज ललन कुमार ने भी मंच साझा किया।अपने संबोधन में डीआईजी ने द डिवाइन के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के प्रयास की सराहना करते हुए सबके प्रदर्शन को काबिलेतारीफ बताया। पाइप बैंड की प्रस्तुति को देखकर उन्होंने कहा कि बड़े-बड़े स्कूलों में मैंने घोष वादन का ऐसा प्रशिक्षण नहीं देखा। खेल विद्यार्थियों के लिए आनंद का क्षण होता है। यह हमें अनुशासन सिखाता है। अपने संबोधन में द डिवाइन के सह निदेशक अखिलेश कुमार ने बताया कि खेल केवल खेल मात्र नहीं है बल्कि यह भाषायी भेद मिटाता है दिलों को दिलों से जोड़ता है।खेल में कोई हारता है या सीखता है। इस प्रकार यह जीवन जीने की सही कला सिखाता है।उन्होंने सभी प्रतिभागियों को बेहतर खेल भावना दिखाते हुए उनके अच्छे प्रदर्शन की शुभकामना दी। आज के दिन की शुरुआत एथेलेटिक्स के 400मीटर रिले रेस से हुई जिसमें नर्मदा हाउस के सत्यम कुमार ने प्रथम, गंगा हाउस के ऋषभ द्वितीय तथा सरस्वती हाउस के सनी कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।सीनियर लड़कियों के 400 मीटर रिले रेस में गंगा हाउस की समीक्षा ने प्रथम यमुना हाउस की प्रिया ने द्वितीय तथा सरस्वती हाउस की यास्मीन खातून को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।मिक्स रिले रेस में सरस्वती हाउस की श्रेया को प्रथम नर्मदा की चांदनी कुमारी को द्वितीय तथा यमुना हाउस की स्वाति को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। 600 मीटर सीनियर लड़कों के रेस मुकाबले में सरस्वती हाउस के मोनू कुमार को प्रथम, गंगा हाउस के अभय राज को द्वितीय तथा नर्मदा हाउस के सोनू कुमार को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। जूनियर बॉयज रेस में गंगा हाउस के सूरज को प्रथम नर्मदा हाउस के सोनू कुमार को द्वितीय तथा सरस्वती हाउस के अभिराज को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ100 मीटर जूनियर गर्ल्स मुकाबले में सरस्वती हाउस की पल्लवी को प्रथम, यमुना हाउस की प्रिया को द्वितीय तथा नर्मदा हाउस की सोनाली को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। 400 मीटर सिनियर बॉयज रेस मुकाबले में सरस्वती हाउस के अभिनव राज को प्रथम यमुना हाउस के मो गौहर को द्वितीय तथा नर्मदा हाउस के आदर्श कुमार को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। आज के दिन समाप्त हुए मुकाबलों के आधार पर सरस्वती हाउस 4 गोल्ड के साथ प्रथम गंगा हाउस 2 गोल्ड के साथ द्वितीय नर्मदा हाउस 1 गोल्ड के साथ तीसरे स्थान पर है।

आरटीई,अपार आईडी एवं विद्यालय परिवहन पर चर्चा

शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत अलाभकारी व कमजोर वर्ग के बच्चों को जिले के सभी निजी प्रस्वीकृति प्राप्त विद्यालयों में नामांकन,अपार आईडी एवं विद्यालय परिवहन समिति को लेकर सोमवार को इंटर कॉलेज, बिक्रमगंज में बैठक की गई।इसमें संझौली, बिक्रमगंज, दिनारा, दावथ, सूर्यपुरा, नासरीगंज एवं काराकाट प्रखंड के निजी विद्यालय के प्रबंधक व संचालक उपस्थित हुए।संबोधित करते हुए बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के जिला कार्यालय के संभाग प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि आरटीई के तहत निजी प्रस्वीकृति प्राप्त निजी विद्यालयों में कक्षा एक में नामांकन कराने को लेकर प्रचार-प्रसार कराने का निर्देश दिया।सभी छात्र छात्राओं का अपार आईडी बनाने में भी तेजी लाने का निर्देश देते हुए कहा कि जिन बच्चों के पास आधार कार्ड है,उनका पहले अपार आईडी बनाना सुनिश्चित करें।विद्यालय परिवहन समिति बनाकर अपने अपने बीआरसी में जमा करें।प्राइवेट स्कूल्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मो.अय्यूब खान ने प्राइवेट स्कूलों में कैम्प लगाकर आधार कार्ड बनाने की मांग करते हुए कहा कि जिला प्रशासन को चाहिए कि बड़े पैमाने पर प्राइवेट स्कूलों में आधार सेंटर खोल कर सभी बच्चों का आधार बनवाए या प्रक्रिया तेज करे।आरटीई के तहत प्राइवेट स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों की प्रतिपूर्ति राशि की भी मांग अय्यूब खान नेसंभाग प्रभारी से की। मौके पर सुधीर कुमार चौबे, बीपीएम प्रतीक कुमार, चंदन कुमार मिश्र, सुभाष कुमार सहित सभी सात प्रखंडों के निजी विद्यालयों के संचालक उपस्थित थे।

अंतराष्ट्रीय मैथमेटिक्स ओलंपियाड में द डीपीएस के बच्चों ने लहराया परचम

जीत का जुनून और दिल में कुछ कर गुजरने की तमन्ना हो तो आदमी अपनी ताकत से फौलाद का भी बल निकाल सकता है।अंतर्राष्ट्रीय मैथमेटिक्स ओलंपियाड (IMO) के परीक्षा परिणाम में द डिवाइन पब्लिक स्कूल धावां बिक्रमगंज के विद्यार्थियों ने सफलता की नई गाथा लिख डाली है। इस बार कुल 140 विद्यार्थियों ने इस विषय की परीक्षा के दूसरे चरण के लिए क्वालीफाई किया है।कुल 5 विद्यार्थी ऐसे रहे जो अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर टॉप 10 में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे। कक्षा सातवीं के अंश कश्यप 98.33 परसेंटेज के साथ अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर दूसरा रैंक लाने में कामयाब रहे। सभी विजेताओं को विद्यालय की प्रातःकालीन सभा में आकर्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस प्रकार गणित ओलंपियाड की परीक्षा में साल दर साल अप्रत्याशित बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। पिछले वर्ष जहां दूसरे चरण के लिए क्वालीफाई करने वालों की संख्या 58 थी, वहीं इस बार यह संख्या दुगुने से भी ज्यादा बढ़कर 140 हो गई। कक्षा सातवीं से सबसे ज्यादा 40 बच्चे क्वालीफाई किये। विद्यालय के सह निदेशक अखिलेश कुमार ने कहा कि मजबूत इच्छाशक्ति में यदि दृढ़ संकल्प की शक्ति जुड़ जाती है तो फिर सफल होने से कोई नहीं रोक सकता। किसी भी लक्ष्य की प्राप्ति के लिए परिश्रम आवश्यक है। भविष्य में यदि डॉक्टर, इंजिनीयर बनना है तो आज परिश्रमी होना है। आज मुझे यहां अनेक ऐसे विद्यार्थी दिखाई दे रहे हैं जो भविष्य में एयरलाइन्स के मालिक बनेंगे।जब वे जहाज पर उड़ेंगे तो मैं गर्व से कहूँगा कि देखो मेरा विद्यार्थी आसमान का सीना चीरकर सफलता की उड़ान भर रहा है।उन्होंने सभी विद्यार्थियों को मेहनत बढ़ाने के लिए संकल्पित किया। नाम अंतराष्ट्रीय स्तर अंश कश्यप 02 मनीष पाल 06 अनुराग कुमार 08 आदित्य कुमार 10 जितांशु कुमार 10

जयंती पर स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन ‌

स्वामी विवेकानंद की जयंती पर रविवार को शहर के विभिन्न जगहों पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की सेवा भारती दक्षिण बिहार प्रांत द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। आयोजित स्वास्थ्य शिविर में मेडिकल कॉलेज जमुहार सासाराम के चिकित्सकों की टीम द्वारा लोगों का स्वास्थ्य जांच करते हुए निशुल्क दवा वितरण किया गया। धारूपुर में डॉ अमित की टीम 35, तेंदूनी में डॉ सोनम की टीम ने 50, धनगाई में डॉ पंकज की टीम ने 52 एवं सिकरिया में डॉ विवेक की टीम ने 90 लोगों का स्वास्थ्य जांच कर उचित परामर्श के साथ उपलब्ध दवा का वितरण किया। चिकित्सकों के टीम की व्यवस्था नगर कार्यवाह ओम नारायण, सेवा प्रमुख अनिल, नगर बौद्धिक शिक्षण प्रमुख दिनेश, नगर श्रमिक कार्य प्रमुख अमर देव, जिला व्यवस्था प्रमुख धीरेंद्र, भाजपा नगर अध्यक्ष नागेश्वर कुशवाहा एवं रवि पांडे द्वारा किया गया।

विवेकानंद की मनाई गई जयंती, उनके आदर्शों पर चलने का लिया संकल्प ‌

शहर के नासरीगंज रोड स्थित अखंड क्लासेस में रविवार को स्वामी विवेकानंद की जयंती युवा दिवस के रूप में मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पण के साथ किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित प्रतियोगी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता समरसता पुरुष संजय तिवारी ने विवेकानंद के आदर्शों पर प्रकाश डालते हुए वर्तमान के युवाओं के लिए अनुकरणीय बताया। वही कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि बलिराम मिश्रा ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने अपने साधु स्वरूप से विश्व पटल पर भारत की स्वाभिमान बढ़ाने का काम किया था। क्लासेस के संचालक धनंजय सिंह ने छात्रों को जीवन में स्वयं के साथ राष्ट्र चिंतन का सुझाव दिया। एबीवीपी के रोहतास जिला विभाग संयोजक सूरज ने संगठन के कार्य एवं बिस्तर पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन वरिय स्वयंसेवक संतोष भंडारी द्वारा किया गया। मौके पर नवीन चंद्र शाह, नागेश्वर कुशवाहा,नगर मंत्री रितेश दुबे, विस्तारक कुश पांडे, अंकित महाजन, रविकांत मिश्रा, राजू पांडे, सुदर्शन प्रसाद वैश्य एवं उत्तम कुमार सहित सैकड़ो युवा उपस्थित थे।

डंप किये गये कचरा में लगी आग, दूषित वातावरण से लोग परेशान

नगर पंचायत काराकाट गोड़ारी के जमुआ पेट्रोल पंप के पास डंप किये गये कचरा में शनिवार को सफाई कर्मियों ने आग लगा दी। इस कचरे से निकलने वाला जहरीला धुआं मोहल्ले में फैल रहा है। जिससे लोगों का जीना दूभर है गया है। नगर के 12 वार्डो से निकले कचरा डंपिंग यार्ड नहीं होना लोगों के लिए मुसीबत बनता जा रहा है। ग्राम पंचायत से नगर पंचायत बने दो वर्ष हो गया, लेकिन कचरा प्रबंधन की व्यवस्था में कोई सुधार नहीं हो सका है। अभी भी कचरे के डंपिंग की स्थायी व्यवस्था नहीं हो सकी है। डंपिंग ग्राउंड के अभाव में नगर के 12 वार्डों से निकलने वाले कचरे को सफाईकर्मी एनएच 120 बिक्रमगंज- नासरीगंज जमुआ पेट्रोल पंप के समीप मुख्य मार्ग के किनारे व यत्र-तत्र डंपिंग कर रहे है। इसमें गीला कचरा भी है। एक ओर इससे निकल रही दुर्गंध के कारण लोगों का वहां से गुजरना मुश्किल हो रहा है वहीं लोग खतरनाक बीमारियों की चपेट में आ रहे है। लेकिन नपं को इस पर कोई ध्यान नहीं है। नगर से निकले कचरे को एनएच पर डंप किये जाने के बाद उसे जला दिया जाता है। जलाने से कचरे से जहरीला धुंआ निकलता है। जो पर्यावरण के दृष्टिकोण से काफी हानीकारक होता है। बावजूद इसके नपं कर्मियों द्वारा धड़ल्ले से कचरा जलाया जा रहा हैं। पूरे नगर का कचरा यहीं डंप किया जाता है। जिससे महीनों से जमा कचरा के दुर्गंध से आम लोगों का जीना मुहाल हो गया है। एक तरफ डेंगू के डंक से बचाने के लिए विभाग की ओर से नगर पंचायत को जगह-जगह फॉगिंग व एंटी लार्वा छिड़काव का निर्देश दिया गया है। वहीं सड़क के किनारे कचरा की ढेर संक्रमण को न्यौता दे रहा है। स्वच्छता पदाधिकारी मोइन ने बताया कि कचरा डंपिंग यार्ड बनाने के लिए सरकारी से जमीन उपलब्ध नहीं हुआ है। जमीन मिलते ही डंपिंग यार्ड बनाने की कार्य किया जायेगा।

दो अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को किया जब्त

कछवां पुलिस ने थाना क्षेत्र के कंचन टोला के पास से शनिवार को दोपहर 2 बजे अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है, जबकि चालक भागने में सफल रहे। थानाध्यक्ष मितेश कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक रोहतास रौशन कुमार केक्षनिर्देश पर बालू के अवैध कारोबार के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जांच शुरू किया गया। जिसमें कंचन टोला के पास से अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टर को जब्त किया गया, जबकि दोनों ट्रैक्टर के चालक पुलिस की गाड़ी को आते देख कंचनटोला के पास गाड़ी छोड़ कर भाग गए। पुलिस गाड़ी को जब्त कर थाने लाई। इस संबंध में चालक और ट्रैक्टर मालिक के विरुद्ध मामला दर्ज कर विभागीय अधिकारी को रिपोर्ट भेज दिया गया है। जब्त ट्रैक्टर को पुलिस की निगरानी में रखा गया है।

सेवा सप्ताह कार्यक्रम में किया गया पाठ्य सामग्री का वितरण

सुशील कुमार मोदी जयंती समारोह के अंतर्गत सेवा सप्ताह प्रस्तावित कार्यक्रम बाल बच्चों एवं छात्र-छात्राओं के बीच पाठ्य पुस्तक का वितरण का कार्यक्रम का आयोजन ओबीसी मोर्चा की तत्वावधान में संझौली में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष नवीन चंद्र शाह तथा संचालन मंडल अध्यक्ष सत्येंद्र पाठक ने की। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान से हुआ। तत्पश्चात सभी अतिथियों का अंग वस्त्र एवं फूलमाला से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष ने सुशील कुमार मोदी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला तथा इन्हें सड़क से संसद तक अपनी बातें रखने में दक्ष बताया। छोटे परिवार में जन्म लेकर भी बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री तथा वित्त मंत्री पद को सुशोभित किया। पाठ पुस्तक वितरण के समय प्रखंड के शिक्षा पदाधिकारी भी अपनी सहभागिता दर्ज की। बच्चों को भी सुशील कुमार मोदी स्मृति शोध संस्थान पटना से अवगत कराया गया। तत्पश्चात स्लेम बस्ती में दीन दुखियों के बीच वस्त्र का वितरण किया गया। साथ ही साथ वंचित वर्ग के लोगों को अंग वस्त्र एवं फूल माला से सम्मानित किया गया। उनके बाल बच्चों को भी सामाजिक समरसता के तहत पेन, कॉपी, कलम, कटर इत्यादि दिए गए। इस कार्यक्रम के शुभ अवसर पर संस्कृति प्रकोष्ठ के राकेश शर्मा, कार्यकर्ता तारानंद शाह, रामसूरत सिंह, शिक्षक सोनू, लव मिश्रा, पुष्पा पटेल, सत्य समीर, चांदनी कुमारी, अंकित गुप्ता, राजेश कुमार सहित बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी सहानुभूति सदस्य सुशील कुमार मोदी के प्रति अर्पित की।