बिक्रमगंज – सासाराम रेल खंड पर बिक्रमगंज और संझौली रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर पूर्व विधायक राजेश्वर राज दिल्ली में रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकत की। इस संबंध में एक प्रेस बयान जारी कर बताया कि मंत्री महोदय को काराकाट विधानसभा क्षेत्र के संझौली रेलवे स्टेशन पर गाड़ी संख्या अप 13250, डाउन 13249 पटना – भभुआं इंटरसिटी एक्सप्रेस तथा बिक्रमगंज रेलवे स्टेशन पर गाड़ी संख्या अप 18639, डाउन 18640 आरा- राँची एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव की मांग से संबंधित एक ज्ञापन दिया गया है। उन्होंने बताया कि मंत्री ने दोनों ट्रेनों के ठहराव के लिए सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया है।