Bakwas News

बाइक लूटने का प्रयास कर रहे अपराधियों को ग्रामीणों ने पकड़ किया पुलिस के हवाले

काराकाट थाना क्षेत्र के पांडेय डिहरी नहर पुल के पास बाइक लूटने का प्रयास कर रहे चार अपराधियों को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है । घटना में आपराधियों द्वारा प्रयुक्त एक बाइक भी जब्त कर लिया गया । जबकि अन्य चार अपराधी भागने में सफल रहे । थानाध्यक्ष भागीरथ कुमार ने बताया कि पांडेय डिहरी निवासी सुरज कुमार राम पिता सुरेश राम अपने चचेरे भाई मंटू राम पिता सुबोध राम के साथ बाइक से चवर डिहरी जा रहे थे कि पांडेय डिहरी नहर पुल के समीप पहले से घात लगाकर बैठे चार अपराधी बाइक रोक कर छीनने का प्रयास करने लगे । विरोध करने पर मारपीट करने लगे । इसी बीच पीछे से बाइक सवार चार अन्य अपराधी पहुंच गए । वे लोग भी मारपीट करने लगे । हो हल्ला सुनकर ग्रामीण दौड़ कर पहुंचे । ग्रामीणों को आते देख सभी अपराधी भागने लगे । ग्रामीणों ने खदेड़ कर चार अपराधियों को पकड़ लिया । उनकी बाइक भी जब्त कर ली गई । जबकि चार अपराधी भागने में सफल रहे । इसकी सूचना मिलते हीं पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर पकड़े गए अपराधियों को अपने कब्जे में लेकर बाइक जब्त कर ली है । पकड़े गए अपराधियों की पहचान थाना क्षेत्र के बदिलाडीह निवासी सिडु कुमार, पिता सनोज सिह यादव, ,मनीष कुमार पिता अमीत कुमार सिंह, दो नाबालिक के रूप में की गई है । फरार अपराधियों के संबंध में पूछताछ से जानकारी मिली है कि डिहरी मुफसिल थाना क्षेत्र के पहलेजा निवासी विकारा राम पिता गोरख राम,चन्दन राम और दो अन्य शामिल है । इनके पास से एक बाइक जब्त की गई है । उक्त मामले में पुलिस ने तीन बाइक व दो मोबाइल बरामद किया गया है ।

Leave a Comment