Bakwas News

डीपीएस में किया गया विज्ञान व कला प्रदर्शनी का आयोजन

विद्यार्थियों के अंदर वैज्ञानिक चेतना को बढ़ावा देने के लिए द डिवाइन पब्लिक स्कूल प्रांगण में विज्ञान और कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि अंजबीत सिंह कॉलेज के सेवानिवृत प्रोफेसर तथा एच ओ डी केमिस्ट्री रामतवक्या सिंह ने शिरकत की। उनके साथ डीपीएस डालमियानगर के निदेशक समरेंद्र सिंह, आर के एस पब्लिक स्कूल के आनंद कुमार, एस एन पब्लिक स्कूल के निदेशक प्रशांत कुमार रिबेल कोचिंग स्कूल के संचालक आलोक कुमार तथा आईआईटियन अमितेश्वर आनंद ने मंच साझा किया। सभी ने गुब्बारे उड़ाकर प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इस कला एवं विज्ञान प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक कलाओं की नुमाइश की। कुछ प्रोजेक्ट ने दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा। पैरेलल टेलिस्कोप, राडार सिस्टम, सोलर सिस्टम, स्मार्ट स्टिक, साइबर सिक्योरिटी, महाकुंभ, प्रोग्रेस ऑफ बिहार जैसे प्रोजेक्ट और मॉडल में विद्यार्थियों की वैज्ञानिक अभिरुचि उभर कर सामने आई।अपने संबोधन में प्रो रामतवक्या सिंह ने कहा कि विद्यार्थियों को देने की जो प्रवृति द डिवाइन प्रबंधन दिखाता है वह किसी और स्कूल में नहीं मिलती। केवल शिक्षा से सर्वांगीण विकास नहीं हो सकता। शिक्षा और विद्या अलग – अलग चीजें हैं। शिक्षा के साथ-साथ विद्या का भी अर्जन आवश्यक है। अपने संबोधन में विद्यालय के सह निदेशक अखिलेश कुमार ने बताया कि आज की विज्ञान प्रदर्शनी के आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में प्रबंधन क्षमता विकसित करना है। अपने क्षेत्र का विकास करने के लिए विद्यालय की स्थापना की। निरंतर चलते रहने और आगे बढ़ने की प्रवृत्ति ने आज विद्यालय को इस मुकाम पर पहुंचाया। विज्ञान और कला प्रदर्शनी में भाग ले रहे सभी प्रतिभागियों को अपनी शुभकामना प्रेषित की। इस अवसर पर बड़ी संख्या में अभिभावक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

शाहाबाद का आइकॉन बन रहा वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय,धारूपुर : शैलेन्द्र उद्घाटन सह सम्मान समारोह में लोगों की उमड़ी भीड़ महाविद्यालय के विकास कार्य को देख गदगद हुए कुलपति

बिक्रमगंज शहर के वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय, धारूपुर में वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, आरा के कुलपति प्रो. डॉ. शैलेन्द्र कुमार चतुर्वेदी का शिक्षक प्रतिनिधि डॉ. मनीष रंजन के नेतृत्व में गाजे बाजे के साथ स्वागत किया गया। इस मौके पर पूरा महाविद्यालय दुल्हन की तरह सजा हुआ था। कुलपति ने सर्वप्रथम महाविद्यालय संस्थापक स्व० राज बहादुर सिंह के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद महाविद्यालय में स्थापित मां सरस्वती मंदिर पहुंच पूजन कर मां सरस्वती का आर्शीवाद लिया। इसके उपरांत कुलपति ने महाविद्यालय में नवनिर्मित परीक्षा विभाग, पुस्तकालय, कम्प्यूटर कक्ष एवं प्रयोगशाला का उद्घाटन किया। साथ हीं महाविद्याय के लैब रूप, क्लास रुम, परीक्षा रुम, खेल ग्राउंड, मुख्य पथ, सेमिनार हॉल, शिक्षक कक्ष, शौचालय, पेयजल, बिजली सहित अन्य विभागों का विशेष निरीक्षण कर महाविद्यालय के विकास कार्य को काफी सराहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य डॉ० सुरेंद्र कुमार सिंह व संचालन शिक्षक प्रतिनिधि डॉ. मनीष रंजन ने किया। कुलपति को अंगवस्त्र, बुके, भगवान श्री राम मोमेंटो देकर अभिनंदन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विशिष्ठ अतिथि विश्वविद्यालय कुलसचिव प्रो० रणविनय कुमार बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में पूरा शाहाबाद नए दिशा में अग्रसर हो रहा हैं। जिसके तहत सभी छात्र छात्राओं को एक नया आयाम मिल रहा है। वहीं सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि कुलपति ने कहा कि शाहाबाद धरती प्रदेश सहित देश की एक ऐतिहासिक भूमि रही है। जहां साक्षरता दर पूरे बिहार में एक नया आयाम लिख रही है। साथ ही बताया कि जगजीवन बाबू की बात हो या वीर कुंवर सिंह की चाहे शेरशाह सूरी की बात हो इस जिले में ऐसे कई महान पुरुषों को जन्म हुआ है। डॉ. मनीष रंजन कुलपति की प्रशंसा करते हुए कहा कि कुलपति महोदय के नेतृत्व पूरा वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, आरा प्रक्षेत्र एक नया इतिहास लिख रहा हैं। इस मौके पर पूर्व कुलसचिव धीरेन्द्र कुमार सिंह, पूर्व परीक्षा नियंत्रक मो. प्रो. अनवर इमाम, प्राचार्य शैलेन्द्र ओझा, प्रो. नीरज सिंह, प्राचार्य प्रो. नवीन कुमार, प्रो. महेंद्र नाथ पांडेय, भाजपा नेता अजीत सिंह, सुनील सिंह, मदन प्रसाद वैश्य, प्राचार्य अमरेंद्र मिश्रा, समाजसेवी सरोज सिंह, बब सिंह, जदयू नेता विकास सिंह, प्रो. वीर बहादुर सिंह, वरुण सिंह, प्रो. उमा शंकर सिंह, प्रो. मनमोहन तिवारी, प्रो. ज्ञान प्रकाश सिन्हा, प्रो. विजय सिंह, रमेश सिंह समस्त महाविद्यालय कर्मी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थें।

शाहाबाद का आइकॉन बन रहा वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय,धारूपुर : शैलेन्द्र उद्घाटन सह सम्मान समारोह में लोगों की उमड़ी भीड़ महाविद्यालय के विकास कार्य को देख गदगद हुए कुलपति

बिक्रमगंज शहर के वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय, धारूपुर में वीर सिंह विश्वविद्यालय,आरा कुलपति प्रो. डॉ. शैलेन्द्र कुमार चतुर्वेदी का भव्य स्वागत किया गया। जिनके आगमन में शिक्षक प्रतिनिधि डॉ. मनीष रंजन के नेतृत्व में पूरा वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय दुल्हन की तरह सजा हुआ था। जहां महाविद्यालय में कुलपति के आगमन होते ही फूल माला पहना गाजे-बाजे घोड़ों के साथ उनका भव्य स्वागत महाविद्यालय कर्मियों सहित अन्य लोगों ने किया। उक्त अवसर पर कुलपति ने सर्वप्रथम महाविद्यालय संस्थापक स्व० राज बहादुर सिंह के स्थापित प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद महाविद्यालय में स्थापित भव्य मां सरस्वती मंदिर पहुंच पूजन कर मां सरस्वती का आर्शीवाद लिया। इसके बाद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. (डॉ.) शैलेन्द्र चतुर्वेदी ने अपने करकलमों से महाविद्यालय में नवनिर्मित परीक्षा विभाग, पुस्तकालय, कम्प्यूटर कक्ष एवं प्रयोगशाला का उद्घाटन डॉ. मनीष रंजन ने नेतृत्व में गर्मजोशी के साथ किया। उद्घाटन के बाद उन्होंने महाविद्याय के लैब रूप, क्लास रुम, परीक्षा रुम, खेल ग्राउंड, मुख्य पथ, सेमिनार हॉल, शिक्षक कक्ष, शौचालय, पेयजल, बिजली सहित अन्य विभागों का विशेष निरीक्षण कर महाविद्यालय के विकास कार्य को काफी सराहा। उक्त अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य डॉ० सुरेंद्र कुमार सिंह व संचालन शिक्षक प्रतिनिधि डॉ. मनीष रंजन ने किया। साथ उन्होंने कुलपति का अंगवस्त्र, बुके, भगवान श्री राम मोमेंटो, कुलपति फोटो सहित अन्य सामग्रियों से उनका भव्य अभिनंदन किया। अवसर कार्यक्रम को पहले संबोधित करते हुए विशिष्ठ अतिथि विश्वविद्यालय कुलसचिव प्रो० रणविनय कुमार बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में पूरा शाहाबाद नए दिशा में अग्रसर हो रहा हैं। जिसके तहत सभी छात्र छात्राओं को एक नया आयाम मिल रहा है। जबकि उक्त अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. शैलेन्द्र कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि शाहाबाद धरती प्रदेश सहित देश की एक ऐतिहासिक भूमि रही है। जहां साक्षरता दर पूरे बिहार में एक नया आयाम लिख रही है। साथ ही बताया कि जगजीवन बाबू की बात हो या वीर कुंवर सिंह की चाहे शेरशाह सूरी की बात हो इस जिले में ऐसे कई महान पुरुषों को जन्म दिया है। वहीं शाहाबाद क्षेत्र को राजनीतिक पृष्ठभूमि का मजबूत स्तंभ भी बताया। जबकि दूसरी तरफ डॉ. मनीष रंजन कुलपति की प्रशंसा करते हुए बताया कि कुलपति महोदय के नेतृत्व पूरा वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, आरा प्रक्षेत्र एक नया इतिहास लिख रहा हैं। इस मौके पर पूर्व कुलसचिव धीरेन्द्र कुमार सिंह, पूर्व परीक्षा नियंत्रक मो. प्रो. अनवर इमाम, प्राचार्य शैलेन्द्र ओझा, प्रो. नीरज सिंह, प्राचार्य प्रो. नवीन कुमार, प्रो. महेंद्र नाथ पांडेय, भाजपा नेता अजीत सिंह, सुनील सिंह, मदन प्रसाद वैश्य, प्राचार्य अमरेंद्र मिश्रा, समाजसेवी सरोज सिंह, बब सिंह, जदयू नेता विकास सिंह, प्रो. वीर बहादुर सिंह, वरुण सिंह, प्रो. उमा शंकर सिंह, प्रो. मनमोहन तिवारी, प्रो. ज्ञान प्रकाश सिन्हा, प्रो. विजय सिंह, रमेश सिंह समस्त महाविद्यालय कर्मी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थें।

हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस का त्योहार

बिक्रमगंज प्रखंड क्षेत्र में हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस का त्योहार। इस मौके पर सभी सरकारी, गैरसरकारी स्कूलों, कालेजों, कार्यालयों लोगों ने झंडोत्तोलन कर झंडे की सलामी दी। मुख्यालय स्थित इंटर कालेज के स्टेडियम ग्राउंड में आयोजित मुख्य समारोह में एसडीएम बिक्रमगंज अनिल बसाक ने झंडोत्तोलन किया। जिला पुलिस के जवान, एन सी सी कैडेट और स्कूली बच्चों ने झंडे को सलामी दी। इसके अलावा मॉडर्न कीड्स प्ले स्कूल एएस कॉलेज रोड बिक्रमगंज में प्राचार्य अनिता गुप्ता, वीर कुवंर सिंह महाविद्यालय धारूपुर मे प्राचार्य डा. सुरेंद्र सिंह, संत एस एन ग्लोबल डुमरांव रोड बिक्रमगंज में उपनिदेशक प्रकाश आनंद ने झंडोत्तोलन किया। इस मौके पर कई स्थानों पर सांस्कृतिक का भी आयोजन किया गया। मुख्य समारोह में एसडीएम अनिल बसाक ने लोगों को संबोधित करते हुए अनुमंडल क्षेत्र के विकास योजनाओं की चर्चा करते हुए इसे धरातल पर उतारने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में लोगों से सहयोग करने की अपील की।

विश्वविद्यालय कुलपति के आगमन को लेकर महाविद्यालय तैयारी में जुटा 27 जनवरी को वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय धारूपुर में करेंगे उद्घाटन

  वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय,आरा के कुलपति प्रो. डॉ. शैलेन्द्र कुमार चतुर्वेदी का 27 जनवरी सोमवार को स्थानीय शहर के वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय,धारूपुर में होगा आगमन। जिनके आगमन को लेकर शिक्षक प्रतिनिधि डॉ. मनीष रंजन के नेतृत्व में समस्त महाविद्यालय कर्मी युद्ध स्तर पर तैयारी में जुटे हैं। आयोजित कार्यक्रम के संबंध में सीनेट सदस्य वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय,आरा सह वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय,धारूपुर शिक्षक प्रतिनिधि डॉ. मनीष रंजन ने बताया कि माननीय कुलपति के आगमन होते ही उनका भव्य स्वागत फूल माला पहना गाजे-बाजे घोड़ों के साथ महाविद्यालय में किया जायेगा। जिसके बाद वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय,आरा कुलपति प्रो० शैलेन्द्र कुमार चतुर्वेदी महोदय के करकलमों द्वारा महाविद्यालय के परीक्षा विभाग, पुस्तकालय, कम्प्यूटर कक्ष एवं प्रयोगशाला का उद्‌द्घाटन समारोह प्रातः 11 बजे आयोजित होगी। इस अवसर विशिष्ठ अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय कुलसचिव प्रो० रणविनय कुमार भी कार्यक्रम में भाग लेंगे। जिस आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय प्राचार्य डॉ० सुरेन्द्र कुमार सिंह उर्फ प्रो० फुलेन्द्र सिंह करेंगे। दूसरी तरफ कुलपति के आगमन को लेकर पूरे शहर में लोगों सहित महाविद्यालय के छात्र छात्राओं में खुशी का माहौल व्याप्त हैं।

संचालित सभी प्रकार की योजनाओं एवं संबंधित रजिस्टर का गहन निरीक्षण किया गया

बिक्रमगंज प्रखंड के मोहनी पंचायत में स्थित हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर मोहिनी में NQAS कार्यक्रम के तहत राज स्तरीय टीम द्वारा निरीक्षण किया गया निरीक्षण में राज्य स्तरीय टीम के सदस्य डॉक्टर राजीव कुमार डॉक्टर अभिनंदन कुमार रोहतास जिला के DQAC डॉक्टर राजीव कुमार द्वारा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित सभी प्रकार की योजनाओं एवं संबंधित रजिस्टर का गहन निरीक्षण किया गया साथ ही हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर मोहनी के सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी मनीष सागर द्वारा पीपीटी के माध्यम से और NQAS के चेक लिस्ट के माध्यम से केंद्र में संचालित कार्यों की जानकारी दी गई । स्टेट टीम के द्वारा हेल्थ सेंटर में दी जा रही सर्विसेज और और वहां की सुंदरता को देखकर बहुत ही खुश नजर आए । मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिक्रमगंज के डॉक्टर सौरव प्रकाश, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक अशोक कुमार, मोहिनी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि विश्वजीत कुमार ,प्रधान लिपिक प्रणव कुमार ,बीसीएम अनीश नारायण, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी मनीष सागर, एएनएम नीरू कुमारी ,उर्मिला कुमारी, कांति कुमारी ,आशा फैसिलिटी कविता कुमारी, डाटा ओपरेटर सूरज कुमार, विकाश कुमार साथ ही मोहनी पंचायत के सभी आशा उपस्थित थे ।

बेलवैयां बाइक लूट कांड सहित विभिन्न मामले के वांछित अपराधी गिरफ्तार लूट की बाइक और एक मोबाइल बरामद

दिनारा थाना क्षेत्र के बेलवैयां फ्लाई ओवर के पास से बाइक लूट के मामले में संलिप्त अपराधी को पुलिस ने बक्सर से गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से लूटी गई बाइक और एक मोबाईल बरामद किया गया है। एसडीपीओ बिक्रमगंज कुमार संजय ने रविवार को अपने कक्ष में प्रेसवार्ता में इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 05 जनवरी को दिनारा थानान्तर्गत बैलवेयां फ्लाई ओवर एनएच-319 के पास रवि कुमार ग्राम गंज भडसरा थाना दिनारा अपने काले रंग के अपाची मोटरसाईकिल रजि० नं० बैलवंड्या चौक के उपर एनएच 319 फ्लाइओवर के पास समय करीब संध्या 05:30 बजे अपाची मोटरसाईकिल पर तीन अपराधकर्मी मोटर साईकिल पर पैर से धक्का मारकर गिरा दिया तथा कट्टा का भय दिखाकर रवि कुमार का हेलमेट, मोटरसाईकिल लूटकर तीनों अपराधकर्मी मलियाबाग की तरफ भाग गये। कांड के अनुसंधान के क्रम में संलिप्त अपराधकर्मी अभिषेक यादव उर्फ जीतू उम्र करीब 22 वर्ष पिता पृथ्वीनाथ यादव ग्राम भटवलिया थाना औद्योगिक क्षेत्र बक्सर जिला बक्सर को लूटी गई मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया एवं उनसे पूछताछ की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि अपने दो साथी के साथ इस घटना को अंजाम दिए एवं दिनांक 03 जनवरी को उसरांव के पास एक मोटरसाईकिल सवार से उसका मोटरसाईकिल रूकवाकर करीब 32,468 रू0 लूटकर भागने की घटना में संलिप्तता को स्वीकार किया गया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी के विरुद्ध बक्सर जिला के बक्सर, कोरान सराय, डुमरांव सहित कई थाना में लूट का मामला दर्ज है। बक्सर मु० थाना कांड सं0 65/22 दिनांक 19.02.22 धारा 392 भा०द०वि०, बक्सर मु० थाना कांड सं0 100/22 दिनांक 12.03.22 धारा 392 भा०द०वि०, कोरान सराय थाना कांड सं0 20/22 दिनांक 25.02.22 धारा 379 भा०द०वि०, कोरान सराय थाना कांड सं0 22/22 दिनांक 26.02.22 धारा 379 भा०द०वि०, कोरान सराय थाना कांड सं0 26/22 दिनांक 06.03.22 धारा 392 भा०द०वि०, सिकरौल थाना कांड सं0 80/22 दिनांक 26.02.22 धारा 379 भा०द०वि०, सिकरौल थाना कांड सं0 134/22 दिनांक 14.03.22 धारा 379 भा०द०वि०, डुमरांव (न्यू भोजपुर) थाना कांड सं0 334/21 दिनांक 23.08.21 धारा 379 भा०द०वि०, डुमरांव (न्यू भोजपुर) थाना कांड सं0 364/21 दिनांक 08.09.21 धारा 379 भा०द०वि०, बक्सर मु० थाना कांड सं0 105/22 दिनांक 14.03.22 धारा 399/402/414 भा०द०वि० तथा 25(1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट, बक्सर मु० थाना कांड सं0 33/23 दिनांक 18.07.23 धारा 279/337/427 भा०द०वि० तथा 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट का यह अभियुक्त है। इसके अलावा इसकी और अपराधिक इतिहास की जानकारी ली जा रही है।

वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न, 23 स्वर्ण पदक जीत शीर्ष पर रहा नर्मदा हाउस

द डिवाइन पब्लिक स्कूल धावां बिक्रमगंज का 10 वां वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता रविवार को संपन्न हो गया। 23 स्वर्ण पदक जीत कर नर्मदा हाउस शीर्ष पर रहा। प्रतियोगिता का अंतिम दिन भारी रोमांच और उलटफेर भरा रहा।एक से बढ़कर एक खेल प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों ने अपने कौशल से प्रभावित किया और अपने हाउस के पदकों की संख्या बढ़ाने में कामयाब रहे।दिन की शुरुआत कक्षा एक के लड़कों के सिंपल रेस से हुई।यमुना हाउस के प्रिंस राज को प्रथम, सरस्वती हाउस के कार्तिक कुमार को द्वितीय, तथा गंगा हाउस के वैभव को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। कक्षा 1 की लड़कियों के सिंपल रेस मुकाबले में नर्मदा हाउस की दीक्षा कुमारी को प्रथम, सरस्वती हाउस की रौशनी कुमारी को द्वितीय तथा सरस्वती हाउस की विजया को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। 50 मीटर जूनियर गर्ल्स रेस के मुकाबले में गंगा हाउस की सगुन को प्रथम, गंगा हाउस की प्रियंका कुमारी को द्वितीय तथा यमुना हाउस की शाम्भवी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। कक्षा पांच की लड़कियों के म्यूजिकल चेयर रेस मुकाबले में नर्मदा हाउस की आराध्या को प्रथम, गंगा हाउस की पलक को द्वितीय तथा नर्मदा हाउस की प्रियंका को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। कक्षा 5 और 6 के जूनियर गर्ल्स लंबी कूद मुकाबले में सरस्वती हाउस की राजनंदिनी को प्रथम, गंगा हाउस की शगुन को द्वितीय तथा नर्मदा हाउस की सृष्टि को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। कक्षा 5 और 6 के जूनियर लड़कों के लॉन्ग जम्प मुकाबले में यमुना हाउस के किसन कुमार को प्रथम, सरस्वती हाउस के सत्यम को द्वितीय तथा गंगा हाउस के अमन मिश्र को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। जूनियर बॉयज हाई जम्प मुकाबले में यमुना हाउस के खिलाड़ी ने 1.19 मीटर कूद कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।सरस्वती हाउस के अंश कुमार ने 1.18 मीटर कूद कर द्वितीय तथा सरस्वती हाउस के पंकज कुमार ने 1.15 मीटर की कूद लगाकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर गर्ल्स हाई जम्प मुकाबले में गंगा हाउस की खुशी कुमारी ने 0.95 मीटर कूदकर प्रथम यमुना हाउस की संगीता कुमारी ने 0.92 मीटर कूदकर द्वितीय तथा नर्मदा हाउस की अल्का कुमारी ने 0.90 कूदकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर बॉयज जावेलीन थ्रो मुकाबले में सरस्वती हाउस के खिलाड़ी को प्रथम, यमुना को द्वितीय तथा गंगा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।जूनियर गर्ल्स जैवेलीन थ्रो मुकाबले में यमुना हाउस की खिलाड़ी को प्रथम, गंगा हाउस को द्वितीय तथा सरस्वती हाउस को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।वार्षिक खेलकूद के समापन के अवसर पर विद्यालय के सह निदेशक अखिलेश कुमार ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी ने अपने खेल में जो जज्बा दिखलाया वह प्रशंसा के योग्य है। यह खेल आपके भावी जीवन की चुनौतियों के समक्ष मजबूती से खड़ा होने की प्रेरणा देगा। विजेता और उपविजेता टीम को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए अन्य टीमों के बेहतर खेल भावना और जुझारूपन दिखाने के लिए प्रशंसा की। अब तक अपराजेय दिख रही सरस्वती हाउस उपविजेता रही। नर्मदा हाउस सर्वाधिक स्वर्ण पदकों के साथ शीर्ष पर रही। पदक तालिका हाउस स्वर्ण रजत कास्य नर्मदा 23 08 18 सरस्वती 21 17 17 यमुना 19 23 12 गंगा 14 27 09

सम्पन्न हुई मास्टर एन्ड मिस बिक्रमगंज जी के स्टार परीक्षा

बिक्रमगंज के डिहरी रोड में स्थित रीस्टार्ट रिमेडियल क्लासेज के कैम्पस में मास्टर एन्ड मिस बिक्रमगंज जीके स्टार परीक्षा आयोजित की गई। अनुमंडल स्तर पर आयोजित यह परीक्षा रीस्टार्ट रिमेडियल क्लासेज द्वारा स्पॉन्सर की गई थी। ज्ञातव्य है कि पिछले माह में सम्पन्न मास्टर एन्ड मिस हैंडराइटिंग एक्सीलेंस-2025 परीक्षा भी रीस्टार्ट रिमेडियल क्लासेज ने ही प्रायोजित की थी। आज सम्पन्न जीके स्टार ऑफ बिक्रमगंज-2025 के चयन हेतु आयोजित परीक्षा में कुल 1860 छात्र-छात्राओं ने विभिन्न विद्यालयों से भाग लिया। प्रायोजक रीस्टार्ट रिमेडियल क्लासेज के निदेशक प्रकाश आनंद ने बताया कि इस तरह के आयोजनों से नवयुकों में पढ़ाई-लिखाई के प्रति उत्साह बना रहता है। उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले समय में रीस्टार्ट रिमेडियल क्लासेज इस तरह की और भी प्रतियोगिताओं का आयोजन करेगी। सेंटर हेड आफताब अंसारी ने बताया कि इस परीक्षा में 8 वर्ष से 14 वर्ष के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। विजेता के रूप में एक छात्र को मास्टर बिक्रमगंज जीके स्टार के अवार्ड से और एक छात्रा को मिस बिक्रमगंज जीके स्टार 2025 के ख़िताब से नवाजा जाएगा। द्वितीय पुरस्कार के रूप में साइकिल और प्रथम दो पुरस्कार के तौर पर टैबलेट, प्रतीक चिन्ह और प्रमाणपत्र दिए जाएंगे। इसके अलावा, तृतीय स्थान से 50वें स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को भी सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। सभी प्रतिभागियों को पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट दिया जाएगा। बता दें कि सुंदर लिखावट हेतु प्रथम स्थान प्राप्त छात्र-छात्रा को लैपटॉप और द्वितीय स्थान प्राप्त छात्र-छात्रा को साइकिल प्रदान की जाएगी। इस परीक्षा के सफल आयोजन से क्षेत्र में शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है।

वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के चौथे दिन 18 स्वर्ण पदक जीत कर शीर्ष पर रही कायम

द डिवाइन पब्लिक स्कूल धावां बिक्रमगंज में आयोजित वार्षिक खेलकूद समारोह का चौथा दिन शनिवार को भारी उलटफेर वाला रहा। दिन की शुरुआत सब जूनियर म्यूजिकल चेयर रेस मुकाबले से हुई। अपने उम्दा प्रदर्शन को जारी रखते हुए सरस्वती हाउस ने एक गोल्ड अपने नाम किया। इसी मुकाबले में यमुना हाउस द्वितीय तथा सरस्वती की टीम तीसरे स्थान पर रही। जूनियर बॉय वॉलीबाल मुकाबला नर्मदा और यमुना हाउस के बीच हुआ। जिसमें नर्मदा की टीम ने यमुना की टीम को 10 के मुकाबले 15 अंकों से पराजित किया। नर्मदा के गोविंद को बेस्ट प्लेयर चुना गया। सब जूनियर नीडल एंड थ्रेड मुकाबले में यमुना को प्रथम, नर्मदा को द्वितीय तथा सरस्वती को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। सब जूनियर गर्ल्स नीडल एंड थ्रेड मुकाबले में गंगा की टीम को संयुक्त रूप से प्रथम तथा द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। यमुना हाउस को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। बैडमिंटन सीनियर गर्ल्स सिंगल मुकाबले में नर्मदा हाउस की खिलाड़ी को प्रथम तथा सरस्वती हाउस की खिलाड़ी को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। सीनियर गर्ल्स डबल बैडमिंटन के मुकाबले में गंगा हाउस ने सरस्वती हाउस को पराजित करते हुए एक गोल्ड अपने नाम किया। जूनियर बॉयज हाई जम्प मुकाबले में सरस्वती हाउस विजेता रही। इसी मुकाबले में गंगा हाउस को सम्मिलित रूप से द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। सिनियर बॉयज हाई जम्प मुकाबले में नर्मदा हाउस को सम्मिलित रूप से प्रथम तथा द्वितीय स्थान तथा सरस्वती को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। आज के दिन का मुख्य आकर्षण नन्हें-मुन्ने बच्चों की प्रतियोगिताएं रही। छोटे बच्चों के टॉफ़ी रेस में कक्षा यूकेजी की तानवी को प्रथम कक्षा एलकेजी को सुमिरन तथा कक्षा यूकेजी की सलोनी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।सीनियर लड़कों के भाला फेंक में नर्मदा हाउस को प्रथम सरस्वती हाउस को द्वितीय तथा यमुना हाउस को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। जूनियर लड़कियों के हाई जम्प मुकाबले में सरस्वती हाउस की खिलाड़ी प्रथम, यमुना हाउस की खिलाड़ी को सम्मिलित रूप से द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। सरस्वती हाउस सर्वाधिक स्वर्ण पदकों के साथ अभी भी शीर्ष पर है। पदक तालिका हाउस         स्वर्ण     रजत    कांस्य सरस्वती       18        09       11 नर्मदा            17       08       14 यमुना            14       18       10 गंगा               11       23        06