Bakwas News

स्मार्ट प्रीपेड मीटर बाईपास कर विद्युत ऊर्जा चोरी करने को लेकर दो पर प्राथमिकी दर्ज

नगर परिषद बिक्रमगंज में बिलिंग गुणवत्ता व स्मार्ट प्रीपेड मीटर रिचार्ज नहीं कराने वाले उपभोक्ताओं के परिसर का जांच किया गया। जाँच दल ने निरीक्षण के क्रम में पाया की स्मार्ट प्रीपेड मीटर से पहले सर्विस तार में कटिंग करके एवं अतिरिक्त तार जोड़कर तथा मीटर बाईपास करते हुए विद्युत ऊर्जा चोरी किया जा रहा है। विद्युत ऊर्जा चोरी करने को लेकर तेन्दुनी टोला निवासी रमेश साह पर 53346 एवं सुशीला देवी पर 10656 रुपये जुर्माना लगाया गया है। कनीय विद्युत अभियंता बिक्रमगंज नवदीप गोयल ने बताया कि इन सभी आरोपियों के विरुद्ध बिक्रमगंज थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

CHANDRAMOHAN CHOUDHARY
Author: CHANDRAMOHAN CHOUDHARY

Bio*

Leave a Comment