Bakwas News

करथ राजबाहा से एक बच्चे का शव बरामद

करथ राजबाहा में काराकाट  थाना क्षेत्र शहरी गाव के समीप एक बच्चे का शव बरामद किया गया है। शव लगभग 4-5 दिन पहले का सड़ा हुआ देखने से लग रहा है। जिसे काराकाट पुलिस द्वारा नहर से निकाल कर पोस्मार्टम के लिए पंचनामा तैयार कर सदर अस्पताल सासाराम भेजा दिया गया। थाना प्रभारी भागीरथ कुमार ने बताया कि लाश की पहचान नहीं हुआ है। मौके पर अगल-बगल के सैकड़ो लोग उपस्थित थे। एस आई रमन सिंह, एस आई रोहित कुमार, चौकीदार नरेंद्र सिंह, उमेश सिंह, श्रीमल कुमार भी मौजूद थे।

Leave a Comment