Bakwas News

मृत्यु के दिन पहले चिकित्सक ने बनाया पोस्टमार्टम रिपोर्ट मामला प्रकाश में आते हीं विभाग में मचा हड़कंप

बिक्रमगंज शहर के नटवार रोड निवासी सत्यनारायण गुप्ता की मौत के एक दिन पहले ही स्वास्थ्य विभाग ने उनका पोस्टमार्टम रिपोर्ट बना दिया। यह हास्यास्पद अजीबो गरीब मामला सासाराम के सदर अस्पताल से भी जुड़ा हुआ है। बताया जाता है कि 16 मई को बिक्रमगंज नटवार रोड में एसडीओ आवास के पास शाम के 7 बजे एक सड़क हादसे में सत्यनारायण गुप्ता घायल हो गए थे। जिन्हें इलाज के लिए जमुहार के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया थ। लेकिन घटना के 6 दिन के बाद 22 मई को इलाज के दौरान ही सत्यनारायण गुप्ता की मौत हो गई थी। उसके उपरांत शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदस्य अस्पताल लाया गया तथा 22 मई को डॉक्टर ने पोस्टमार्टम कर दिया। लेकिन पेंच तब फस गया, जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट में 22 मई वृहस्पतिवार की जगह 21 मई बुधवार अंकित कर दिया गया। मामला तब उजागर हुआ जब मृतक के पुत्र विजय गुप्ता अपने पिता के दुर्घटना में मौत को लेकर बीमा कंपनी में क्लेम किया, तो पता चला की मृत्यु की तिथि 22 मई है, जबकि पोस्टमार्टम 21 मई को ही कर दिया गया। चुकी अब स्वास्थ्य विभाग इसे पेन मिस्टेक और लिपिकीय भूल बता रहे हैं। लेकिन इस भूल का एक माह बाद तक सुधार नहीं किया गया। सिविल सर्जन रोहतास डा. मनीराज रंजन ने इस संबंध में कुछ भी स्पष्ट बताने में परहेज करते रहे।

CHANDRAMOHAN CHOUDHARY
Author: CHANDRAMOHAN CHOUDHARY

Bio*

Leave a Comment