Bakwas News

पीकअप ने मारी बाइक मे टक्कर, बाइक चालक की मौत मृतक का तिलकोत्व मंगलवार को हुआ संपन्न, 17 मई को थी शादी मृतक वैशाली जिला में राजस्व कर्मचारी के पद पर था कार्यरत

बिक्रमगंज – सासाराम पथ पर संझौली थाना क्षेत्र के बैरी पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार पीकअप ने बाइक में टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार बघैला थाना क्षेत्र के सुअरा निवासी 29 वर्षीय मनु प्रसाद गुप्ता पिता छोटन साह की मौत घटना स्थल पर हीं हो गई। पीकअप चालक गाड़ी छोड़ कर फरार हो गया। घटना की सूचना पर संझौली पुलिस घटना स्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दी है। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि पीकअप वैन और बाइक को जब्त कर ली गई है। बताया जाता है कि मृतक का तिलकोत्सव मंगलवार की रात संपन्न हुई और 17 मई को शादी थी। सहनाई की गुंज के बदले घर में मातम पसर गया है। मृतक वैशाली जिला में राजस्व कर्मचारी के पद पर कार्यरत था। शादी के लिए हीं गांव आया था। किसी कार्य से बिक्रमगंज की ओर जा रहा था कि विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार पीकअप ने टक्कर मार दी।

Leave a Comment