Bakwas News

मतदाता जागरूकता अभियान के दौरान डीएम ने कई मतदान केंद्रों का की निरीक्षण

अरवल। जिला पदाधिकारी अरवल वर्षा सिंह द्वारा आज बृहस्पतिवार को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत करपी प्रखंड के बेलखारा ,शेखपुरा एवं शहर तेलपा पंचायत का दौरा किया गया। इस क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा पंचायत में मौजूद मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया गया एवं मतदान केन्द्रों पर आधारभूत सुविधाएँ उपलब्ध कराने हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यश्क दिशा निदेश दिया गया। अपने क्षेत्र भ्रमण के दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा आम लोगों से संवाद स्थापित किया गया, उनकी समस्याओं को सुना गया एवं उसके निराकरण हेतु संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा- निर्देश दिए गए।   जिला पदाधिकारी द्वारा लोगों को अवगत कराया गया कि अरवल में लोकसभा चुनाव एक जून 2024 को निर्धारित है, अतः एक जून 2024 को सभी लोग अवश्य रूप से मतदान करने जाएं। जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि चुनाव एक महापर्व है, जो प्रत्येक पाँच वर्ष में आता है। अतः इसे हर्षो उल्लास के साथ मनाया जाय एवं अपने मताधिकार का प्रयोग बिना किसी प्रलोभन में आये एवं बिना किसी डर व भय के किया जाए।     मताधिकार का प्रयोग न केवल एक व्यक्ति की नैतिक जिम्मेवारी है बल्कि यह एक जागरूक नागरिक की पहचान भी है। जिला पदाधिकारी द्वारा लोगों को प्रपत्र 06. प्रपत्र 07, प्रपत्र 08 के भी बारे में भी बताया गया एवं वैसे व्यक्ति जिनका 18 वर्ष पूरा हो चुका है एवं मतदान पहचान पत्र नहीं बना है, उन्हें अपना मतदान पहचान पत्र यथा शीघ्र बनवाने को कहा गया ताकि वे भी इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सके।   ज्ञात हो कि अरवल जिले का मतदान प्रतिशत 50.6% है अतः लोगों से इसे बढ़ाने हेतु अपील की गई एवं इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी लेने को कहा गया। जिला पदाधिकारी द्वारा महिलाओं को संबोधित करते हुए बताया गया कि अरवल जिले में महिलाओं का मतदान प्रतिशत पुरुष की अपेक्षा कम है अतः महिला अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें।

एसडीओ और एसडीपीओ ने भूमि विवाद के मामलें को ले अंचलाधिकारी और थानाध्यक्षों के साथ किया समीक्षात्मक बैठक

अरवल। भूमि विवाद संबंधि मामले में तेजी लाने को लेकर गुरुवार को अनुमंडल पदाधिकारी ओम प्रकाश की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित कि गई। इस बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुश्री कृति कमल ने अनुमंडल के सभी अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्षों से भूमि विवाद से संबंधित मामले की जानकारी ली एवं निष्पादन हेतु दिशा-निर्देश दिया।   अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि जिले में भूमि विवाद की लगातार समस्या आ रही है। ऐसे में थाना स्तर पर भी जनता दरबार के माध्यम से इस विवाद को समाप्त किया जा रहा है। दोनों ही पक्ष को बुलाकर कई मामले पर विचार विमर्श भी किया जा रहा है। जिले के सभी थाना अध्यक्षों को यह निर्देश दिया गया है कि अपने-अपने स्तर से संबंधित थाने में अधिक से अधिक भूमि विवाद को निपटारा करने का प्रयास करें। मौके पर सदर थाना अध्यक्ष मोहम्मद अली साबरी, राहुल अभिषेक, सिंटू कुमार, पवन कुमार, सुरेंद्रकुमार, पीयूष जायसवाल एवं कुमारी विजीया के अलावा कई लोग उपस्थित थे |

मामूली बात को ले दो पक्षों के बीच मारपीट

अरवल। वंशी थाना क्षेत्र के मोंगलापुर गांव में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट की घटना हुई ।जिसमें दोनों पक्षों के द्वारा नामजत प्राथमिकी दर्ज कराई गई। प्रथम पक्ष से अमरेंद्र कुमार ने अपने आवेदन में दर्शाया है कि मेरा बेटा रविकांत कुमार गांव के दुकान से रिफाइंड लेकर आ रहा था। तभी अचानक रास्ते में महेंद्र शर्मा उर्फ सरदार, चंदन शर्मा तथा कुंदन शर्मा के द्वारा रोक कर मारपीट की गई। जिसमें उसका सर फट गया ।वही दूसरे पक्ष से बिभा देवी ने 10 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है ।   उसमें उल्लेख किया है कि अमरेंद्र कुमार के परिवार वाले एकाएक घर में घुस गए और लाठी डंटे से हमला कर दिया। जब तक हम लोग संभालते और समझ पाते तब तक मेरे बेटे कुंदन कुमार का सर फट गया ।इस बात की जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष संजीव कुमार राय ने बताया की दोनों पक्षों से प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। दोनों तरफ के दो-दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें द्वितीय पक्ष से अमरेंद्र कुमार जीतू कुमार वहीं प्रथम पक्ष के तरफ से महेंद्र शर्मा उर्फ सरदार और कुंदन कुमार को गिरफ्तार किया गया है।

एसपी ने नगर थाना का किया औचक निरीक्षण, दिए निर्देश

अरवल एसपी राजेन्द्र कुमार भील ने नगर थाना का किया औचक निरिक्षण | निरीक्षण के दौरान एसपी ने नगर थाना अध्यक्ष मोहम्द अली साबरी को निदेश देते हुए कहा कि नॉनबेलेबल वारंट का निष्पादन, वांछित फरारी अपराधियों की गिरफ्तारी,कुर्की के निष्पादन शराब की बरामदगी, अवैध खनन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई, निरोधात्मक कारवाई में तेजी लाने ,बूथों का सत्यापन करने, सीपीएमएफ के माध्यम से एरिया डॉमिनेशन करवाने के अलावे अन्य बिंदुओं पर विस्तृत निर्देश दिया|

होली मिलन समारोह का आयोजन, भाजपा लोकसभा सह संयोजक के साथ लोगों ने खेला रंगों की होली

कलेर,अरवल । प्रखंड क्षेत्र के कामता गाँव में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया |इस होली मिलन समारोह में भाजपा जहानाबाद लोकसभा सह संयोजक पूर्व कलेर प्रखंड प्रमुख इंजीनियर संजय कुमार के साथ सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे |   इस आयोजन में कामता पंचायत के पैक्स अध्यक्ष दीपक शर्मा, महेन्द्र शर्मा, अमरनाथ मिश्रा के साथ सामाजिक कार्यकर्ता एवं स्थानीय ग्रामीण लोग पूरे उत्साह एवं उमंग के साथ शामिल हुए। सभी ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की बधाई दी|

पुलिस ने हत्याकांड के आरोपित तीन अपराधियों को किया गिरफ्तार, एक मोटरसाइकिल बरामद

अरवल। लोकसभा चुनाव के मद्धेनजर को देखते हुए अरवल पुलिस काफी सख्त है। इसी कड़ी में पेट्रोल पंप मैनेजर की हत्याकांड में शामिल तीन अपराधियों को  जिले के करपी थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।   इस संबंध में करपी थानाध्यक्ष उमेश राम ने बताया कि 19 मार्च की रात्रि को भास्कर इंडियन ऑयल पेट्रोल पम्प के मैनेजर करपी के खजूरी टोला रामकिशुन बीघा गांव निवासी राजेश कुमार की अज्ञात अपराधियों ने मुंद्रिका प्रसाद प्रतिमा के पास गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस संबंध में मृतक के भाई चन्द्रेश कुमार के बयान के आधार पर करपी थानाकांड सं0-85/2024, दिनांक-20.03.2024, धारा-302 भा०८०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया था। हत्या के बाद बिहार के अलग-अलग जिले के अलग-अलग स्थान में छापेमारी कर हत्या में शामिल तीन आरोपी को गिरफ्तार किया गया। हत्याकांड के त्वरित उद्‌भेदन एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए अरवल एसपी राजेन्द्र कुमार भील के आदेश पर पुलिस निरीक्षक कुर्था अंचल के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।   उक्त टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनीकी अनुसंधान के आधार पर कांड के मुख्य आरोपी गुड्डु कुमार उर्फ पंकज उम्र 21 वर्ष पिता राम रतन सिंह,हसराज गाँव निवासी को उसके घर से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार गुड्डु कुमार उर्फ पंकज कुमार के निशानदेही पर कांड में संलिप्त अभियुक्त सुधीर कुमार पिता स्व० झलकदेव सिंह, ग्राम-महुआ बाग एवं दीपक कुमार पिता-अमरेश सिंह, ग्राम-आनंद बाग दोनो थाना-करपी, जिला-अरवल का रहने वाला बताया जाता है। वही सुधीर कुमार के घर से घटना में प्रयुक्त ग्लैमर मोटरसाईकिल को भी बरामद कर लिया गया है।

96 लीटर विदेशी शराब के साथ पुलिस ने एक तस्कर को किया गिरफ्तार

कलेर,अरवल | लोकसभा चुनाव एवं होली पर्व को देखते हुए अरवल जिले के परासी थाने के पुलिस ने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है |इस मामले में परासी थाना अध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि शनिवार कि रात्रि गश्ती के दौरान परासी के समीप से एक युवक को 96 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है।   गिरफ्तार तस्कर फर्नीचर की दुकान में शराब के कारोबार करता था जहां पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है | फिलहाल गिरफ्तार शराब तस्कर परासी गांव निवासी सोनू कुमार के खिलाफ शराब अधिनियम का मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है उन्होंने बताया कि जो भी शराब अधिनियम का उल्लंघन करेंगे उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जाएगा|

इंटरमीडिएट विज्ञान की परीक्षा में जिला टॉपर को कोचिंग संस्थान की ओर से किया गया सम्मानित

अरवल जिले के करपी प्रखंड क्षेत्र के झुनाठी गांव निवासी योगेंद्र कुमार ने इंटरमीडिएट परीक्षा में विज्ञान संकाय में 468 अंक लाकर जिला टॉप किया है वंशी प्रखंड की नीलम कुमारी ने 468 अंक लाकर विज्ञान संकाय में जिला टॉपर बनने का सौभाग्य प्राप्त किया है |योगेंद्र कुमार महावीर गंज इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय झुनाठी से पढ़ाई की है उनके पिता जीतू पंडित कपड़ा एवं अन्य निर्माण कार्य करते हैं योगेंद्र कुमार ने बताया कि आगे चलकर एनडीए कर भारतीय सेवा का हिस्सा बनेगा सेवा का पदाधिकारी बनकर देश का रक्षा करूंगा इसी प्रकार राजकीय उच्च विद्यालय कुर्था के विकास कुमार ने आर्ट्स में संकाय 457 अंक लाकर जिला टॉप किया है| वही परासी गाँव निवासी किशन कुमार 444 अंक एवं गुल्ली बीघा गांव कौशल कुमार 444अंक के साथ दोनों छात्र एसडीएस कॉलेज में पढ़ाई किया था | छात्र से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि ब्रिलिएंट कोचिंग सेंटर परासी में पढ़ाई कर इस मुकाम तक पहुंचा हूं और मैं इसका श्रेय ब्रिलिएंट कोचिंग सेंटर के संस्थापक संकेश सर को देता हूं|   किशन कुमार ने बताया कि मैं पूरी निष्ठा से पढ़ाई करूंगा तथा यूपीएससी के तैयारी कर आईएएस का हिस्सा बनेगें वही कौशल कुमार ने बताया कि यूपीएससी का तैयारी कर आईएएस का हिस्सा बनूंगा | कोचिंग सेंटर में कोचिंग सेंटर के संस्थापक के द्वारा उत्तीर्ण दोनों छात्रों को मिठाई खिलाकर प्रोत्साहित किया गया |मालूम हो कि 2022 मैट्रिक के परीक्षा में ब्रिलिएंट कोचिंग सेंटर परासी के छात्र किशन कुमार 472 अंक लाकर अरवल जिला टॉप किया था | वही मौके पर ब्रिलिएंट कोचिंग सेंटर के संस्थापक संकेश कुमार ने बताया कि हमारे कोचिंग सेंटर में बच्चों के प्रति पूरी तरह मेहनत और लगन के साथ पढ़ाई करवाया जाता है| इसी तरह से हमारा कोचिंग से लगातार हर साल भारी संख्या में छात्र-छात्रा उत्तीर्ण हो रहे हैं|

परासी पुलिस ने 30 लीटर देसी महुआ शराब के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

कलेर,अरवल | एसपी राजेंद्र कुमार भील के निर्देश पर होली पर्व को लेकर अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत परासी थाने की पुलिस ने 30 लीटर देसी शराब के साथ एक शराब तस्कर को किया गिरफ्तार इस मामले में परासी थाना अध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र अंतर्गत कमता नहर पर एक व्यक्ति सोनदियारा क्षेत्र से शराब लेकर जा रहा है| जिसके उपरांत परासी थाने के पुलिस द्वारा छापेमारी अभियान चलाकर 30 लीटर देसी महुआ शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।   गिरफ्तार तस्कर सुभाष ठाकुर ,पिता जितेंद्र् ठाकुर जो कामता गांव का रहने वाला बताया जाता है| जिसके खिलाफ शराब अधिनियम का मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है| उन्होंने बताया कि गिरफ्तार शराब तस्कर लंबेे समय से शराब केेे धंधे में संलिप्त था | उन्होंने बताया कि जो भी शराब अधिनियम का उल्लंघन करेंगे उनके विरुद्ध कानून कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जाएगा| पुलिस की इस कार्रवाई से शराब बेचने एव पीने वालों में हड़कंप मच गया है |

लोकसभा चुनाव को ले विभिन्न स्थानों पर अर्द्धसैनिक बल के जवानों ने किया फ्लैग मार्च

अरवल । होली पर्व एवं प्रस्तावित लोकसभा चुनाव को लेकर सदर प्रखंड अंतर्गत रामपुर चौंरम पुलिस ने थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में फ्लैग मार्च किया। इसका नेतृत्व कर रहे रामपुर चौंरम थाना अध्यक्ष सिंटू कुमार पूरी तरह पुलिसिंग कर्तव्यों का पालन करते हुए दिखाई दिए।   इस दौरान अपने अधिकारियों एवं बल के साथ रामपुर चौंरम थाना क्षेत्र अंतर्गत हैबतपुर, खभैनी, परमपुर,सुखी बीघा, निंशनपूरा, शेखपुरा, कटेसर तक फ्लैग मार्च निकालकर लोगों को सुरक्षा की कड़ी एहसास दिलाया।   इस मौके पर उन्होंने अराजक तत्व एवं लहरिया कट बाइक चलाने वाले युवाओं को भी कड़ी परीक्षा लिया।उन्होंने कहा कि होली पर्व के दौरान जो भी व्यक्ति संदिग्ध पाए जाएंगे उन पर सख्त कार्रवाई किया जाएगा। उन्होंने फ्लैग मार्च के माध्यम से लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि होली जैसे त्योहार एवं प्रस्तावित लोकसभा चुनाव में अराजक तत्व सावधान हो जाएं। कोई भी व्यक्ति कानून व्यवस्था पर हावी होगा तो उसे किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। चाहे वह कितना भी रसूख वाले क्यों न हो।   उन्होंने असामाजिक तत्वों को चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी प्रकार के गड़बड़ी करनेवालों को बख्शा नही जाएगा।वही कानून व्यवस्था का पालन करने वाले आम व्यक्ति को कड़ी सुरक्षा दिया जाएगा। उन्होंने गांव की दुकानदारों एवं उसके गतिविधियों की चौकसी करते हुए हिदायत दिया कि आप लोगों का भी व्यवहार कानून रूप से सर्वोत्तम होना चाहिए। अपने दुकानों पर अश्लील गाना का इस्तेमाल नहीं करें।   इस मौके पर उन्होंने राजनीतिक पार्टियों के बैनर पोस्टर फोटो को भी उखाड़ने के लिए दुकानदारों को सख्त चेतावनी दिया। होली पर्व को शांति एवं सौहार्दपुण वातावरण में मानने को कहा गया। कुल मिलाकर पुलिस द्वारा निकाली गई फ्लैग मार्च से लोगों में संदेश गया कि पुलिस हमारी सुरक्षा के लिए तत्पर है। वही शराबियों एवं अपराधी तत्व के लोगों का दिल दहलने लगा है।