Bakwas News

इंटरमीडिएट विज्ञान की परीक्षा में जिला टॉपर को कोचिंग संस्थान की ओर से किया गया सम्मानित

अरवल जिले के करपी प्रखंड क्षेत्र के झुनाठी गांव निवासी योगेंद्र कुमार ने इंटरमीडिएट परीक्षा में विज्ञान संकाय में 468 अंक लाकर जिला टॉप किया है वंशी प्रखंड की नीलम कुमारी ने 468 अंक लाकर विज्ञान संकाय में जिला टॉपर बनने का सौभाग्य प्राप्त किया है |योगेंद्र कुमार महावीर गंज इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय झुनाठी से पढ़ाई की है उनके पिता जीतू पंडित कपड़ा एवं अन्य निर्माण कार्य करते हैं योगेंद्र कुमार ने बताया कि आगे चलकर एनडीए कर भारतीय सेवा का हिस्सा बनेगा सेवा का पदाधिकारी बनकर देश का रक्षा करूंगा इसी प्रकार राजकीय उच्च विद्यालय कुर्था के विकास कुमार ने आर्ट्स में संकाय 457 अंक लाकर जिला टॉप किया है| वही परासी गाँव निवासी किशन कुमार 444 अंक एवं गुल्ली बीघा गांव कौशल कुमार 444अंक के साथ दोनों छात्र एसडीएस कॉलेज में पढ़ाई किया था | छात्र से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि ब्रिलिएंट कोचिंग सेंटर परासी में पढ़ाई कर इस मुकाम तक पहुंचा हूं और मैं इसका श्रेय ब्रिलिएंट कोचिंग सेंटर के संस्थापक संकेश सर को देता हूं|

 

किशन कुमार ने बताया कि मैं पूरी निष्ठा से पढ़ाई करूंगा तथा यूपीएससी के तैयारी कर आईएएस का हिस्सा बनेगें वही कौशल कुमार ने बताया कि यूपीएससी का तैयारी कर आईएएस का हिस्सा बनूंगा | कोचिंग सेंटर में कोचिंग सेंटर के संस्थापक के द्वारा उत्तीर्ण दोनों छात्रों को मिठाई खिलाकर प्रोत्साहित किया गया |मालूम हो कि 2022 मैट्रिक के परीक्षा में ब्रिलिएंट कोचिंग सेंटर परासी के छात्र किशन कुमार 472 अंक लाकर अरवल जिला टॉप किया था | वही मौके पर ब्रिलिएंट कोचिंग सेंटर के संस्थापक संकेश कुमार ने बताया कि हमारे कोचिंग सेंटर में बच्चों के प्रति पूरी तरह मेहनत और लगन के साथ पढ़ाई करवाया जाता है| इसी तरह से हमारा कोचिंग से लगातार हर साल भारी संख्या में छात्र-छात्रा उत्तीर्ण हो रहे हैं|

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment