Bakwas News

लोकसभा चुनाव को लेकर किया गया फ्लैग मार्च

अरवल। आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए कुर्था थाना क्षेत्र में भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने को लेकर थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस अवर निरीक्षक जितेन्द्र कुमार ने सीआईएसएफ के जवानों के साथ फ्लैग मार्च निकाला। इस दौरान काफी संख्या में केंद्रीय अर्धसैनिक बल सीआईएसएफ के जवान मौजूद रहे। फ्लैग मार्च कुर्था थाना परिसर से निकलकर थाना क्षेत्र के दरहेटा,दरहेटा मुसहरी, सिमुआरा, लारी,उतरा पट्टी सहित विभिन्न गांवों से गुजरी।   इस संबंध में थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त माहौल में लोकसभा चुनाव संपन्न कराने व लोगों को निर्भय होकर मतदान के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से फ्लैग मार्च निकाला गया है। साथ ही एरिया डोमोनेशन भी किया गया। शांति व्यवस्था व संवेदनशील बूथों के मतदाताओं से मिलकर उनको भरोसा दिलाया गया कि प्रशासन उनके साथ है। वें निर्भय होकर अपने मताधिकार का उपयोग करें।

किंजर स्थित जेपी क्लासेस के बच्चों ने बिहार बोर्ड परीक्षा में मारी बाजी

अरवल से अंजनी कुमार का रिपोर्ट अरवल। बिहार बोर्ड 10 वीं के नतीजे जारी हो चुके हैं बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने परिणामों के साथ टॉपर्स के नाम की घोषणा की है। इस साल 1664000 से ज्यादा बच्चे दसवीं के परीक्षा में शामिल हुए थे। जिसमें 13 लाख से ज्यादा बच्चे सफल रहे। वही किंजर स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय किंजर के छात्र सुबोध कुमार 465 अंक, प्रिंस कुमार 462 अंक, कृष्णकांत कुमार, पंकज कुमार, मुस्कान कुमारी, सचिन कुमार, करण कुमार, अक्षय कुमार, सनी कुमार, सिंकु कुमारी, आकाश कुमार, संतु कुमार, हरिनंदन कुमार, गोलू कुमार शहीद दर्जनों बच्चों ने अच्छे अंक अर्जित किया। इन सारे बच्चों ने बताया कि विद्यालय के साथ-साथ किंजर स्थित जेपी क्लासेस के मार्गदर्शन से हम लोगों ने इस तरह के सफलता अर्जित किए हैं । जिसमें संस्थान के निदेशक प्रेम कुमार पुरुषोत्तम का काफी योगदान रहा है। किंजर कुर्था मोड़ स्थित मोहल्ले में वैसे तो कई कोचिंग संस्थान चलाया जा रहा है लेकिन कोचिंग के संचालक अपने-अपने संस्थानों के परिणाम के बारे में दावा भी करते रहते हैं लेकिन वर्ष 2024 के बिहार 10वीं बोर्ड के रिजल्ट आने पर मात्र जेपी क्लासेस का ही जलवा रहा। छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों से सुनने को मिल रहा है किसी ने ठीक ही कहा है कि कठिन परिश्रम से किया गया कार्य कभी भी व्यर्थ नहीं जाता । जेपी क्लासेस भी नामांकित छात्र-छात्राओं से परीक्षा से संबंधित प्रश्नों का हल काफी मेहनत से कराई जाती है उसी का परिणाम है कि छात्र सुबोध कुमार 500 में 465 अंक प्राप्त किये हैं।

मैट्रिक की परीक्षा में जिला टॉपर को किया गया सम्मानित

अरवल। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा 2024 का मैट्रिक परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया | मैट्रिक परीक्षा में सदर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत परासी बाजार के रहने वाली सपना कुमारी 476 अंक के साथ अरवल जिला टॉप की है |   सपना कुमारी के पिता बैजनाथ प्रसाद पेशे से एक किसान है एवं माता सुषमा कुमारी जो ग्रृहणी है | वह प्ररारंभीक शिक्षा निर्भय नरेंद्र उच्च विद्यालय निरंजनपुर से प्राप्त की है| इसका श्रेय अपने गुरु कमलेश पटेल एवं माता-पिता को दिया है| सपना 476 अंक के साथ अरवल जिला में प्रथम स्थान लाकर अपने जिला का नाम रोशन किया है| उन्होंने बताया की पटेल कोचिंग सेंटर सुमेरा में मैट्रिक परीक्षाा की तैयारी की है| और आगे चलकर यूपीएससी का तैयारी कर आईएएस अधिकारी बनकर देश का सेवा करना चाहती हूँ|   कोचिंग सेंटर के संस्थापक कमलेश कुमार ने बताया कि अगर मनुष्य ठान ले और गुरु का मार्गदर्शन सही मिले तो सिर्फ लगन और कड़ी मेहनत से सफलता हासिल किया जा सकता हैं | सपना के पिता ने बताया कि काफी गर्व महसूस कर रहा हूं जो की मेरी बेटी जिला में प्रथम स्थान हासिल किया है | सपना कुमारी ने बताया कि पढ़ाई से संबंधित किसी प्रकार का किसी विषय में दिक्कत होती थी तो निर्भय नरेंद्र उच्च विद्यालय निरंजनपुर के इतिहास विषय के पूर्व शिक्षक बसंत नारायण ज्योति सर से सवाल का जवाब उनसे जानकारी प्राप्त करता था काफी कुछ सीखने को मिला है आज इन्हीं के बदौलत इस मुकाम तक पहुंची हूं |   इधर जिला में सेकंड स्थान बैदराबाद गांव निवासी पवन कुमार गुप्ता के पुत्री नैना कुमारी 472 अंक के साथ अरवल बालिका उच्च विद्यालय का नाम रोशन की है उन्होंने बताया कि आगे चलकर यूपीएससी की तैयारी कर आईएएस बनकर देश की सेवा करना चाहती हूं , माता-पिता गुरूजनो का बदौलत से इस मुकाम तक पहुंची हूं|   वही जयपुर सर गणेश दत्त उच्च विद्यालय की छात्रा स्वर्गीय नीसार अहमद अंसारी के पुत्री जुगनू परवीन 470 अंक लाकर जिले में तीसरे स्थान हासिल की है| जिले का नाम रोशन की है उसनेेे बताया की 4साल पहले मेरे पिता के गुजर जाने के बाद मां और भाई के सहारे उन्होंने इस मुकाम को हासिल किया है| और बताया कि बड़े भाई और छोटे भाई के माध्यम से होम ट्यूशन पढ़कर इस मुकाम तक पहुंची हूं आगे यूपीएससी की तैयारी कर आईएएस अधिकारी बनकर देश का नाम रोशन करना चाहती हूं|

क्रिकेट टूर्नामेंट में हसपुरा की टीम ने शील्ड पर जमाया कब्जा

अरवल। सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड मुख्यालय में अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया ।यह टूर्नामेंट आदर्श युवा क्रिकेट क्लब वंशी के द्वारा प्रत्येक साल आयोजित किया जाता है। इस क्लब के अध्यक्ष गौतम कुमार‌ ने बताया कि टूर्नामेंट में कुल 16 टीम भाग लिए । टूर्नामेंट में तेलपा व हसपुरा की टीम फाइनल में पहुंचीं। रविवार को टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला का उद्घाटन समाजसेवी पवन शर्मा के द्वारा फीता काटकर किया गया ।इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 16-16 ओवर का खेला गया ।   जिसमें टॉस जीतकर तेयाप की टीम ने पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। हसपुरा की टीम अपनी बारी में खेलते हुए 16 ओवर में आठ विकेट को 215 रन का स्कोर खड़ा किया। वहीं तेलपा की टीम हसपुरा की टीम का पीछा करते हुए 8 विकेट खोकर 16 ओवर में 145 पर सिमट गई। इस तरह से हसपुरा की टीम 70 रनों जीत हासिल कर ट्राफी पर अपना कब्जा जमाया। मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज हसपुरा की टीम के खिलाड़ी बबलू कुमार को दिया गया।

उत्पाद विभाग की टीम ने छापामारी कर 3975 क्विंटल जावा महुआ को किया विनष्ट

अरवल जिला पदाधिकारी के निर्देश पर आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए उत्पाद विभाग अरवल की टीम के द्वारा शराब निर्माण,बिक्री भंडारण एवं सेवन के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाई गई।   इस दौरान जिले के मेहंदिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बलीदाद नट बीगहा में ड्रोन की सहायता से अवैध शराब के विरूध छापेमारी की गई जिसके तहत 3975 क्विंटल जावा महुआ को विनष्ट किया गया है।

हथियार के साथ पुलिस ने एक युवक को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

अरवल। लोकसभा चुनाव के मद्धेनजर को देखते हुए अरवल पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार भील के निर्देशानुसार जिले के कुर्था थाने की पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है| वाहन जांच के दौरान मोटरसाइकिल पर सवार युवक को एक देसी थरनट, एक देशी पिस्तल एवं दो मैगजीन तथा तीन राउंड जिंदा कारतूस के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया है| प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुश्री कृति कमल ने बताया कि बताया कि देर रात्रि कुर्था थाना अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक विकास कुमार के द्वारा पुलिस बल के साथ मुसाढी मुसहरी स्थित नहर पर बने पुल के समीप वाहन जांच किया जा रहा था।   जांच क्रम में एक मोटरसाइकिल पर दो सवार व्यक्ति आते दिखाई दिया पुलिस की गाड़ी देखकर उक्त मोटरसाइकिल पर सवार चालक भागने लगा शक के आधार पर मोटरसाइकिल का पीछा किया गया पुलिस का पीछा करते देख कर दोनों व्यक्ति मोटरसाइकिल छोड़कर खेत के रास्ते भागने लगे इस दौरान पुलिस ने पीछा करते हुए एक व्यक्ति को धरदबोचा| वहीं एक व्यक्ति रात्रि अंधेरे में बैग फेंक कर फरार होने में सफल रहा | हालांकि गिरफ्तार व्यक्ति संजय कुमार, पिता उमेश यादव, ग्राम मुसाढी, थाना कुर्था ,जिला अरवल का रहने वाला बताया जाता है| विधिवत तलाशी के क्रम में गिरफ्तार युवक के पास से पीठ साइड में शर्ट के अंदर एक अवैध देसी र्थनेट  रखा हुआ पाया गया | एक मोटरसाइकिल से एक देसी थरनट एवं एक देशी पिस्टल एवं दो मैगजीन तथा तीन राउंड कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है | गिरफ्तार युवक के खिलाफ आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है|

1 देसी कट्टा और 9 जिंदा कारतूस के साथ पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

अरवल । करपी पुलिस के द्वारा एक देशी कट्‌ट्टा एवं 09 कारतूस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है उक्त बातों की जानकारी अनुमंडल कार्यालय में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी  सुश्री कृति कमल के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस जारी कर बताया गया कि करपी  निवासी रामबाबू यादव जो मनरेगा में सामग्री आपूर्तिकर्ता हैं। 28.मार्च को दिन में करीब 2.30 बजे सामग्री भुगतान कराकर मनरेगा कार्यालय, करपी से बाहर निकल रहे थे तभी प्रभात कुमार उर्फ निराला, पे०-स्व० बसंत सिंह, सा०जोन्हा, थाना-करपी  देशी कट्‌ट्टा निकालकर रामबाबू यादव पर गोली चला दिया लेकिन गोली मिस फायर हो गया। वहीं पर अंचल गार्ड में प्रतिनियुक्त पुलिसकर्मी पहुंच गये एवं प्रभात कुमार को एक कारतूस लोडेड देशी कट्‌ट्टा के साथ पकड़ लिये तथा इसकी सूचना करपी थानाध्यक्ष को दिये।   करपी थानाअध्यक्ष पु०अ०नि० उमेश कुमार राम के द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर प्रभात कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया तथा उसकी तलाशी ली गयी। तलाशी के क्रम में प्रभात कुमार के पॉकेट से 03 कारतूस एवं मोटरसाईकिल के डिक्की से 05 कारतूस को बरामद किया गया। साथ ही एक काला रंग का हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल को जप्त किया गया है |इस संबंध में करपी थाना काण्ड सं0 90/24, धारा-307 भा०द०वि० एवं 25 (1-बी) ए/27 आर्म्स एक्ट दर्ज  किया गया है।

अलग – अलग स्थानों से पुलिस ने दो अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को किया जब्त

कलेर,अरवल । अवैध बालू खनन के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में मेहंदिया थाना पुलिस ने अवैध बालू लदे एक ट्रैक्टर को जप्त कर थाना लाई है। इस संबंध में अपर थाना अध्यक्ष चंदन झा ने बताया कि सोन नहर रोड पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था तभी बेलसार की तरफ से मेहंदिया आ रही एक बालू लदे ट्रैक्टर को जांच के लिए रोका गया। जांच के दौरान ट्रैक्टर चालक ने किसी भी प्रकार का कागजात नहीं दिखाया जिसके कारण ट्रैक्टर को जप्त कर थाना लाया गया है। वही अग्रेतर कार्रवाई करने हेतु खनन विभाग को सूचित कर दिया गया है।   वहीं दूसरी तरफ परासी थाना पुलिस ने अमरा गांव के पास से एक अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को जप्त किया है। इस संबंध में थाना अध्यक्ष पवन कुमार दास ने बताया कि अमरा गांव के पास एक बालू लदे ट्रैक्टर को जांच के लिए रोका गया। उसके पास ना तो कोई चालान था नहीं बालू लदे होने का कोई उचित कागजात दिखाया। जिसके कारण ट्रैक्टर को जप्त कर थाना लाया गया है। आगे कार्रवाई हेतु खनन विभाग को सूचित कर दिया। गया है।

पशुओं के निःशुल्क टीकाकरण को ले डीएम ने बनाई रणनीति

अरवल। जिला पदाधिकारी श्रीमती वर्षा सिंह के निदेशानुसार 30 मार्च 2024 से अरवल जिला के सभी प्रखंडो में लंपी त्याचा रोग के विरुद्ध निःशुल्क गौ जातीय पशुओं को टीकाकरण किया जाएगा। इस योजना द्वारा जिले के पाँचों प्रखण्डों के सभी पंचायतों , एवं गाँवों में घर-घर जाकर पशुओं का निःशुल्क टीकाकरण किया जायेगा। यह टीका गौ जाति पशुओं को गंभीर बीमारी से सुरक्षा प्रदान करेगा।   जिला पशुपालन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग द्वारा जिले के पशुओं में टीकाकरण हेतु 61,100 खुराक वैक्सीन उपलब्ध कराया गया है। विभाग द्वारा 15 दिनों में टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त करने हेतु निदेश दिया गया है।उक्त टीकाकरण कार्य का पर्यवेक्षण संबंधित प्रखंड में पदस्थापित पशु चिकित्सकों द्वारा किया जायेगा एवं जिला में एक नियंत्रण कक्ष का स्थापना किया गया है।   लम्पी त्वाचा रोग भी एक पॉक्स फैमली वायरस संक्रमक जनित रोग है। इस रोग में गो जाति पशुओं को तेज बुखार, दस्त, निमोनिया, शरीर पर गोल-गोल गांठ पड़ जाते है। बीमार गो जाति के संपर्क में आने पर दूसरे गो जाति संक्रमित हो जाते है। इस रोग से बचाव के लिए पशु परिसर की साफ-सफाई रखना जरूरी है।   इस रोग से पशुओं की दूध एवं प्रजन्न क्षमता कम हो जाता है। जिसके कारण पशुपालकों को आर्थिक नुकसान भी होता है। जिला के पशुपालकों से अनुरोध किया है कि इस टीकाकरण कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु अपने पशुओं का टीकाकरण अवश्य करवायें। टीकाकरण से संबंधित किसी प्रकार की जानकारी , शिकायत हेतु जिला पशुपलान कार्यालय, अरवल (नियंत्रण कक्ष) अथवा संबंधित प्रखंड के पशु चिकित्सालय से संपर्क किया जा सकता है।

नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में चलाया गया स्वच्छता अभियान

कलेर, अरवल। गुरुवार को प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर नेहरू युवा केंद्र अरवल के तत्वावधान मे स्वच्छ भारत अभियान के तहत सफाई अभियान चलाया गया। इस स्वच्छता अभियान का नेतृत्व एनवाईवी उर्मिला कुमारी व क्लब के सदस्य ने संयुक्त रूप से किया।   नेहरू युवा केंद्र के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक उर्मिला कुमारी ने बताया कि क्षेत्र के दर्जनों सरकारी व गैर सरकारी सार्वजनिक जगहों पर सफाई अभियान चला कर सिंगल यूज प्लास्टिक एकत्रित किया गया।मौके पर क्लब के सदस्य एवं समाजसेवी ने उपस्थित ग्रामीणों व छात्र-छात्राओं को शपथ भी दिलाया। छात्र छात्राओं ने सिंगल यूज प्लास्टिक को उपयोग नही करने और उपयोग करने वाले लोगो को मना करने की शपथ ली।     मौके पर उपस्थित रोशन कुमार, बृजनंदन पासवान,नेहरू युवा केन्द्र के युवा अधिकारी एवं लेखपाल ने उपस्थित लोगों एवं छात्र छात्राओं को प्लास्टिक से होने वाले नुकसान के बारे में विस्तार से बताया । उन्होंने कहा कि प्लास्टिक के जलने से वातावरण दूषित होने व निकलने वाले धुंए से गंभीर बीमारी होना सौ फीसद तय है। एनवाईके के स्वयं सेवकों ने छात्र-छात्राओं के अलावे उपस्थित लोगों को साफ सफाई के बारे में जागरूक किया।   जागरूक करते हुए स्वयं सेवकों ने कहा कि साफ सफाई बहुत ही जरूरी है। स्वच्छता से ही हमलोग बीमारियों से दूर रह सकते हैं। इसलिए साफ सफाई के प्रति सभी लोगों को ध्यान देना चाहिए। मौके पर एनवाईके के स्वयंसेवक समेत कई लोग मौजूद थे।वहीं इस अभियान में रौशन कुमार, बृजनंदन पासवान,रंभा कुमारी,सत्यम कुमार,रिमझिम कुमारी,वर्षा कुमारी,सृष्टि कुमारी आदी नें बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।