अरवल जिला पदाधिकारी के निर्देश पर आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए उत्पाद विभाग अरवल की टीम के द्वारा शराब निर्माण,बिक्री भंडारण एवं सेवन के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाई गई।
इस दौरान जिले के मेहंदिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बलीदाद नट बीगहा में ड्रोन की सहायता से अवैध शराब के विरूध छापेमारी की गई जिसके तहत 3975 क्विंटल जावा महुआ को विनष्ट किया गया है।