अरवल। सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड मुख्यालय में अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया ।यह टूर्नामेंट आदर्श युवा क्रिकेट क्लब वंशी के द्वारा प्रत्येक साल आयोजित किया जाता है। इस क्लब के अध्यक्ष गौतम कुमार ने बताया कि टूर्नामेंट में कुल 16 टीम भाग लिए । टूर्नामेंट में तेलपा व हसपुरा की टीम फाइनल में पहुंचीं। रविवार को टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला का उद्घाटन समाजसेवी पवन शर्मा के द्वारा फीता काटकर किया गया ।इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 16-16 ओवर का खेला गया ।
जिसमें टॉस जीतकर तेयाप की टीम ने पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। हसपुरा की टीम अपनी बारी में खेलते हुए 16 ओवर में आठ विकेट को 215 रन का स्कोर खड़ा किया। वहीं तेलपा की टीम हसपुरा की टीम का पीछा करते हुए 8 विकेट खोकर 16 ओवर में 145 पर सिमट गई। इस तरह से हसपुरा की टीम 70 रनों जीत हासिल कर ट्राफी पर अपना कब्जा जमाया। मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज हसपुरा की टीम के खिलाड़ी बबलू कुमार को दिया गया।