Bakwas News

मृतक के परिजन से मिल जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि ने बंधाया ढाढस

अरवल। जिले के करपी थाना क्षेत्र अंतर्गत खजुरी टोला लखी बाग गांव निवासी मृतक इंडियन पेट्रोल पंप के मैनेजर राजेश कुमार के स्वजनो से शनिवार को मुलाकात कर जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि सुधीर शर्मा ने सांत्वना दी ।उन्होंने मृतक के स्वजनो से बात की। स्वजनो ने बताया कि हम लोग अत्यंत ही निर्धन परिवार से हैं। परिवार में राजेश कुमार ही एक ऐसे सदस्य थे। जिनकी कमाई पर पूरा परिवार निर्भर था। गांव के निकट स्थित पेट्रोल पंप में मैनेजर के पद पर कार्य कर रहे थे। कार्य करने के क्रम में कर्तव्य निष्ठा एवं रंगदारी के कारण इनकी गोलीमार हत्या कर दी गई।   जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि ने मृतक के स्वजनो को सांत्वना देते हुए कहा कि पेट्रोल पंप मैनेजर बहुत ही सीधा-साधा इंसान थे। किसी को भी रात्रि के समय भी पेट्रोल डीजल की जरूरत पड़ती थी तो पंप खुलवाकर उन्हें तेल मुहैया करवाने का काम करते थे। विभिन्न अवसरों पर इनके द्वारा कुशल प्रबंधन देखने को मिलता था। अत्यधिक भीड़ होने के बावजूद सभी ग्राहकों को काफी कुशलता के साथ इनके द्वारा पेट्रोल एवं डीजल दी जाती थी । उन्होने बताया कि मृतक अत्यंत निर्धन परिवारों से आते थे। इनके मदद के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।

भाजपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय अरवल में मनाया स्थापना दिवस

अरवल भाजपा जिला कार्यालय अरवल में भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । जिसकी अध्यक्षता अरवल भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने की । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लोकसभा प्रभारी नवीन केशरी उपस्थित रहे । इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी का कमल निशान का झण्डा को फहराया गया एवं साथ ही जनसंघ काल के वरिष्ठ भाजपा नेता और कार्यकर्ता को अंग वस्त्र देकर स्वागत सम्मान किया गया।   हज़ारों कार्यकर्ताओं ने जमकर खुशी मनाया, एक दूसरे को मिठाई खिलाया और भाजपा जिन्दाबाद का नारा लगाते हुए 400 पार कराने के लिए उत्सुक दिखे । वहां उपस्थित कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए लोकसभा प्रभारी नवीन केशरी ने कहा कि यह हम सभी के लिए गौरव की बात है कि बीजेपी अपने विकासवादी विजन, सुशासन और राष्ट्रवादी मूल्यों के प्रति हमेशा समर्पित रही है।   भाजपा की सबसे बड़ी शक्ति इसके कार्यकर्ता हैं, जो 140 करोड़ देशवासियों की आकांक्षाओं को पूरा करने में दिन-रात जुटे रहते हैं। देश की युवाशक्ति भाजपा को एक ऐसी पार्टी के रूप में देखती है, जो उनके सपनों को साकार करने के साथ ही 21वीं सदी में भारत को मजबूत नेतृत्व देने में सक्षम है। केंद्र हो या राज्य, हमारी पार्टी ने सुशासन को नए सिरे से परिभाषित किया है। हमारी योजनाओं और नीतियों ने देश के गरीब और वंचित भाई-बहनों को एक नई ताकत दी है। जो लोग दशकों तक हाशिए पर रहे थे, उन्हें अपने लिए भाजपा में उम्मीद की बड़ी किरण दिखी। भाजपा उनकी सशक्त आवाज बनकर सामने आई। हमने हमेशा समग्र विकास के लिए काम किया है, जिससे हर देशवासी का जीवन आसान बना है। हमारी पार्टी देश को भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद, जातिवाद, सांप्रदायिकता और वोट बैंक की राजनीति से मुक्त करने के लिए संकल्पबद्ध है।     दशकों तक शासन करने वाली पार्टियों ने इसी राजनीतिक संस्कृति को देश की पहचान बना दी थी। नए भारत में स्वच्छ और पारदर्शी शासन होने से विकास का लाभ आज बिना किसी भेदभाव के अंतिम पायदान पर खड़े गरीबों तक पहुंच रहा है। वहीं जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर देशभर के मेरे कर्मठ और परिश्रमी कार्यकर्ताओं को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं। आज बीजेपी की उन सभी महान विभूतियों को नमन करने का दिन है, जिन्होंने वर्षों की अपनी कड़ी मेहनत, संघर्ष और त्याग से पार्टी को सींचकर इस ऊंचाई तक पहुंचाया है। मैं आज पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि भाजपा देश की सबसे पसंदीदा पार्टी है, जो ‘राष्ट्र प्रथम’ के मंत्र के साथ जन-जन की सेवा में जुटी है।   एनडीए एक ऐसा गठबंधन है, जो देश की विविधता के खूबसूरत रंगों से सजा है। हमारी यह साझेदारी बहुत महत्वपूर्ण है और मुझे पक्का विश्वास है कि आने वाले समय में हमारा यह गठबंधन और भी मजबूत होगा क्योंकि यह गठबंधन देश की प्रगति और क्षेत्रीय आकांक्षाओं को साथ लेकर भारत को आगे ले जाने में विश्वास रखता है । जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने कहा कि उन सभी महिलाओं और पुरुषों की कड़ी मेहनत, संघर्ष और बलिदान को भी श्रद्धाभाव के साथ याद किया, जिन्होंने सालों तक पार्टी के निर्माण में अहम भूमिका निभाई।   पीएम मोदी ने कहा कि वह आज विश्वास के साथ कह सकते हैं कि बीजेपी देश की पसंदीदा पार्टी है, जिसने हमेशा ‘नेशन फर्स्ट’ को जहन में रखकर काम किया है । संचालन जिला महामंत्री कुशवाहा चंदन धन्यवाद ज्ञापन जिला उपाध्यक्ष संजीव कुमार ने किया इस अवसर पर पूर्व विधान परिषद प्रो• रामकिशोर सिंह,पूर्व जिलाध्यक्ष रामविनय शर्मा व रामसुंदर शर्मा जिला महामंत्री रामाशीष दास लोकसभा सह संयोजक संजय शर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता रामसिंहासन सिंह नागेन्द्र तिवारी,अश्वत्थामा शर्मा,सुरेन्द्र सिंह,नागेन्द्र तिवारी,हरेंद्र नारायण सिंह,सुरेन्द्र शर्मा,राजेश्वर तिवारी,जगदीश यादव,आनंद चन्द्रवंशी, भास्कर कुमार,शंकर सिंह,सुनिता सिन्हा,गुड्डी कुमारी,मुन्नी चन्द्रवंशी,कुर्था मंडल अध्यक्ष सुधीर शर्मा,करपी मंडल अध्यक्ष संजीत सिंह,तेलपा मंडल अध्यक्ष मुकेश भगत,अरवल ग्रामीण गुड्डू चन्द्रवंशी,अरवल नगर चंदन खत्री सहित अन्य नेतागण मौजूद रहें।

डीएम और एसपी ने वियर हाउस का किया निरीक्षण

लोकसभा चुनाव को लेकर एक और जहां जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक तैयारी चल रही है वहीं दूसरी ओर ईवीएम बेयर हाउस का निरीक्षण किया जा रहा है। शुक्रवार को डीएम एसपी ने संयुक्त रूप से वेयरहाउस का निरीक्षण किया।   इस दौरान कई राजनीतिक दल के कार्यकर्ता भी मौजूद थे। डीएम ने कहा कि लोकसभा चुनाव की सभी तैयारी जोर-शोर से की जा रही है। निरीक्षण के दौरान पूरी स्थिति यथावत मिला है।

किंजर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक का हुआ आयोजन

अरवल। ईद पर्व को लेकर पुलिस अधीक्षक राजेंद्र सिंह भील के आदेश पर शुक्रवार को किंजर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे करपी अंचलाधिकारी आलोक कुमार एवं किंजर थाना थानाध्यक्ष राज कौशल ने कहां की यह पर्व मुस्लिम भाइयों के लिए बहुत ही पवित्र है। इस पर्व में लोग एक दूसरे से गले मिलकर भाईचारे का संदेश देते साथ ही नवाज अता कर अपने एवं देश प्रदेश क्षेत्र जिला में अमन और शांति की कामना करते हैं। साथ ही लक्ष्य एवं सेवइयां की मिठास अपने आस पड़ोस के साथ खुशियां बांटते हैं, आप सभी भी एवं थाना क्षेत्र के सभी लोग हंसी-खुशी के साथ इस पवित्र त्योहार मनाएं। हम सभी पुलिस प्रशासन आपकी सेवा में तत्पर हैं। वहीं इस मौके पर किंजर पंचायत के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों सहित थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव से दोनों समुदाय के लोग उपस्थित थे।   थानाध्यक्ष एवं अंचलाधिकारी ने कहा कि ईद पर्व के मौके पर थाना क्षेत्र में जितने भी मुस्लिम भाइयों के मस्जिद हैं वहां सुबह से ही नमाज पढ़ने तक दंडाधिकारी के साथ-साथ पुलिस बल मौजूद रहेंगे। इसके अलावे पुलिस गश्ति सड़कों पर लगातार होते रहेगी। अंचलाधिकारी ने सभी लोगों से कहा कि मेरा मोबाइल नंबर आप लोग लिख ले किसी प्रकार की कोई परेशानी हो तो सीधा संपर्क करें। अपनी बातों को हम तक पहुंचाऐं। प्रशासन हर समय आपके लिए तैयार है। इस मौके पर किंजर ग्राम कचहरी के सरपंच प्रतिनिधि रामदेव कुमार, मुखिया प्रतिनिधि कमलेश कुमार, विरेंद्र यादव, नईम मियां, नीतीश कुमार अलीम मंसुरी सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।

सदर थाना परिसर में रामनवमी और ईद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक का हुआ आयोजन

अरवल। सदर थाना परिसर में गुरुवार को रामनवमी और ईद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सदर अंचलाधिकारी कुमारी विजीया ने की। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए उन्होनै कहा कि रामनवमी और ईद मुबारक लेकर शांति समिति की बैठक अयोजित की गई। बैठक में सदर प्रखंड क्षेत्र से जुटे जनप्रतिनिधियों एवं विभिन्न पार्टी के अधिकारियों के अलावा सामाजिक कार्यकर्ता ने भाग लिया। अंचलाधिकारी ने कहा कि अभी रमजान का पवित्र महीना चल रही है। मुस्लिम भाईयों ने रमजान में रोजा रखते हैं। इन्होंने शांति समिति की बैठक में जुटे हुए लोगो से शांति एवं सौहार्द पूर्वक ईद मनाने और रामनवमी का शांति पूर्वक जुलूस निकालने को अपील किया। इन्होंने कहा ईद में अशांति फैलाने वाले असमाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर बनी रहेगी।   बैठक में सदर थानाध्यक्ष मोहम्मद अली सावरी ने असमाजिक तत्वों विशेष चर्चा की। वही थाना अध्यक्ष  ने अपने संबोधन में कहा कि आप सबों को सजग रहने की शख्त जरुरत है। समाज में कुछ वैसे लोग भी ऐसे होते हैं जो अशांति फैलाना चाहते हैं। जैसे ही इस बात की खबर किसी को मिली या किसी तरह के अप्रिय घटना की सूचना आपको हो या संदेह लगे ,थाना को तुरंत सूचित करें ।ताकि समय रहते उसपर पाबंदी लगाई जा सके। इस मौके पर नगर परिषद उपाध्यक्ष प्रतिनिधिशाह फराज, महुआबाग रामनवमी कमेटी अध्यक्ष सूरज कुमार , वार्ड पार्षद नूरैंन जोहर , दीपू कुमार, कौशलकुमार, महावीर चौक दुर्गा पूजा समिति सदस्य सुधीर कुमार एवं मोनू जायसवाल समेत कई लोग उपस्थित थे |

बेलावं गांव में खलिहान में लगी आग, हजारों रुपए मूल की पशुचारा चलकर खाक

कलेर,अरवल । जिले के कलेर थाना क्षेत्र के बेलाव गांव स्थित आहर के समीप खलिहान में रखे 30 बीघा का पुआल जलकर खाक हो गया है| मिली जानकारी के अनुसार खलिहान में रखें बेलावं निवासी शिव यादव 25 बीघा एवं राजेंद्र चौधरी का 5 बीघा का पुआल खलिहान में रखा हुआ था जो आग लगने के कारण दोनों किसान का पुआल जलकर खाक हो गया है |इसकी सूचना स्थानीय ग्रामीणों ने अग्निशमन विभाग की टीम को दी ।   सूचना के उपरांत अग्निसमन विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंच कर आग बुझाया एवं स्थानीय ग्रामीण ने भी आग बुझाने में मदद किया |हालांकि पछुआ हवा तेज चलने के कारण आग की लपेट इतना तेज थी कि आग बुझाने में लोगों को काफी कठिनाई का सामना करना पडा | किसी तरह आग पर काबू पाया गया | हालांकि थोड़ा देर के लिए अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया|इस आग लगी की घटना से किसान को काफी नुकसान पहुंचा है | इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मदद करने की गुहार लगाई है| आग कैसे लगी है इसके बारे में जानकारी किसी को पता नहीं चल पाया है |इस घटना में तीस बीघे की पुआल जलने की बात बताई जा रही हैं|

अतिक्रमण मुक्त करने को ले आहर की कराई गई मापी

कलेर प्रखंड अंतर्गत मेंहंदिया थाना क्षेत्र के कोयल भूपत गांव में आहर की मापी की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है | मिली जानकारी के अनुसार अनुमंडल लोक शिकायत निवारण प्राधिकारी अरवल द्वारा पारित आदेश के अनुपालन हेतु कोयल भूपत गांव में आहर की मापी के लिए कलेर अंचलाधिकारी सर्वेश कुमार सिन्हा एवं पुलिस बल की मौजूदगी में की जा रही है आहार कि मापी| आहर को जल्दी ही अतिक्रमण से मुक्त किया जाएगा और लोगों को खेती में सिंचाई करने के लिए सहूलियत मिलेगी |   इस मामले में स्थानीय लोगों ने बताया कि विगत कई वर्षों से इस आहर को लोगों के द्वारा कब्जा कर लिया गया था |जबकि15 वर्षों से कई किसानों का लगभग 300 बीघा खेत डूबा हुआ रहता था |पानी की निकासी नहीं होने की वजह से किसनो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था |इसको लेकर अंचलाधिकारी के द्वारा बताया गया इसका निजात जल्दी ही मिल जायेगा|इस मौके पर दर्जनों किसान उपस्थित थे |

लोकसभा चुनाव को ले डीएम ने अफसरों के साथ की मंथन

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह के द्वारा लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिले में मतदान से संबंधित लोगो का विमोचन समाहरणालय सभाकक्ष में किया गया। इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा लोगो के बारे बताया गया कि यह लोगो समाज के सभी वर्गों को दर्शाता है। साथ ही अरवल में अब तक के हुए विकास कार्यों को भी परिलक्षित करता है। यह मतदान एवं जिले की महत्ता के समावेशी स्वरूप को प्रदर्शित करता है।   जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि एक जिम्मेवार समाज की यह पहचान है कि वह अपनी पुरानी धरोहर को साथ रखते हुए विकास के रथ पर आरूढ़ रहता है एवं इतिहास से सीख लेते हुए अपने भविष्य का निर्माण करता है। यह लोगो किसानों की मेहनत को भी दर्शाता है एवं आने वाली पीढ़ी के शिक्षा को भी। इसके साथ ही जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा अरवल के द्वारा चुनाव का टैग लाईन भी मीडिया कर्मियों के साथ साझा किया गया। इस चुनाव का टैग लाईन है- “अरवल ने यह ठाना है. मतदान प्रतिशत बढ़ाना है”। उनके द्वारा बताया कि जिले में 251 बूथ लो-वीटीआर वाले हैं, जिसमें स्वीप गतिविधि चलाकर मतदाता प्रतिशत को बढ़ाया जा रहा है।

हजाराें रूपये मूल्य के पशु चारा जलकर खाक

अरवल। शहरतेलपा थाना मुख्यालय स्थित डीह निवासी रंजित शर्मा के खलिहान में आग लग जाने के कारण हजारों रुपए मूल्य की धान की पुआल जल कर नष्ट हो गई। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को खलिहान में पशुवो के चारा के लिए ट्रैक्टर से पुआल की कटाई की जा रही थी। इसी बीच अचानक ट्रैक्टर इंजन मशीन से निकली चिंगारी से पुआल में आग लग गई। पछुवा हवा तेज चलने के कारण आग भयावह स्थिति ले ली।   शोरगुल सुन जुटे ग्रामीणों के द्वारा मोटर पंप एवम अन्य माध्यमों के सहारे आग को बुझाते हुए इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी। सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की गाड़ी पहुंच आग पर काबू पाते तबतक पुआल जल कर नष्ट हो गई। यदि अग्निशमन विभाग की गाड़ी मौके पर नही पहुंचती तो पास के खलिहानों में रखे रबी फसल को भी अपने चपेट में ले लेती और किसानो के लाखो रूपए की रबी फसल जल कर नष्ट हो जाता । इस घटना में दस बीघे की पूवाल जलने की बात बताई जा रही है।

विभिन्न स्थानों पर चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान

अरवल : करपी एवं वंशी प्रखंड के अलग-अलग क्षेत्रों में लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए। जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी वर्षा सिंह के निर्देश पर करपी प्रखंड के अइयारा,रामपुर एवं वंशी प्रखंड के रामगढ़ में मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम चलाया गया। करपी प्रखंड के उच्च एवं मध्य विद्यालय अईयारा में प्रशिक्षु बीडीओ अमरनाथ एवं निशा कुमारी ने विद्यार्थियों एवं शिक्षको के साथ मतदाता शपथ कार्यक्रम के साथ मतदान की महता पर चर्चा की।   उधर वंशी प्रखंड के उच्च विद्यालय रामगढ़ में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी प्रहलाद पंडित के द्वारा बच्चो एवं शिक्षको को शपथ दिलाते हुए अभिभावकों में जागरूकता पैदा करने के लिए संदेश दिया गया।अधिकारियों ने बताया की पिछले चुनावों में कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केंद्रों के मतदाताओं को जागरूक करने का अभियान चलाया जा रहा है,जिससे इस चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाया जा सके।   सभी प्रखंडों में मेरा पहला वोट देश के लिए “अभियान के अंतर्गत चुनाव पाठशाला का आयोजन किया जा रहा है। सभी मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया के बारे में बताया जा रहा है। फ्लेक्स पोस्टर के माध्यम से ईवीएम वीवीपीएटी के बारे में भी जानकारी दी जा रही है। अईयारा उच्च विद्यालय एवं मध्य विद्यालय के छात्रों के द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाल कर ग्रामीण जनता को मतदान के लिए प्रेरित किया गया। अधिकारियों ने मतदाताओं को एक जून को मतदान करने के लिए अनुरोध करते हुए कहा की अरवल की जनता करें पुकार, मतदान का रिकॉर्ड तोड़ेंगे इसबार।