Bakwas News

मैट्रिक की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को मुखिया ने किया सम्मानित

कलेर,अरवल | अरवल जिले के कलेर प्रखंड क्षेत्र के +2 श्री कृष्ण उच्च विद्यालय चंदा के छात्र को लोदीपुर पुस्तकालय भवन में समारोह आयोजित कर मुखिया के द्वारा सम्मानित किया गया | मालूम हो कि प्लस टू श्री कृष्ण उच्च विद्यालय के छात्र 2024 के मैट्रिक परीक्षा में अच्छे अंक से पास करने वाले छात्र को मैनपुर पंचायत के मुखिया अशोक कुमार शर्मा के द्वारा डायरी ,कलम देखकर सम्मानित किया गया |   इस दौरान मुखिया ने बताया कि नंदन कुमार 464, रवि कुमार 411,राजू कुमार 409 विशाल कुमार 382 अंक के साथ उत्तीर्ण हुए थे| इन सभी छात्र को +2श्री कृष्णा उच्च विद्यालय चंदा में पढ़ाई किए हैं| उनकी इस सफलता से जिले एवं प्रखंड क्षेत्र में खुशी का महौल है इस मौके पर रामदास भगत, विजय सिंह, मनोज सिंह, टुनटुन कुमार, जितेंद्र सिंह, लालबाबू पसाद, भालू कुमार के अलावे कई लोग शामिल थे |

जिला पदाधिकारी के द्वारा चैती छठ, चैती नवरात्र एवं रामनवमी को लेकर बैठक का किया गया आयोजन

अरवल। जिला पदाधिकारी अरवल वर्षा सिंह की अध्यक्षता में चैती छठ, चैती नवरात्र, ईद एवं रामनवमी पर्व को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को जरूरी निदेश दिये गये। इस दौरान उनके द्वारा बताया गया कि 09 अप्रैल से चैती नवरात्र की शुरूआत हो रही है। इसके लिए सभी पूजा पंडालों का आकलन कर विधि व्यवस्था बनाए रखना सुनिश्चित करेंगे।   कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद शहर में व प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ग्रामीण क्षेत्रों में चैती छठ एवं दूर्गापूजा को लेकर घाटों की साफ-सफाई व लाईटिंग की व्यवस्था का कार्य संपन्न कराना सुनिश्चित करेंगे। विसर्जन के दौरान डीजे पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। इन त्योहारों के मध्य भारत के दो महापुरूषों बाबा भीमराव अम्बेडकर एंव ज्योतिबा फुले की जयंती भी मनाई जायेगी जिसके लिए जुलूस निकालने की पूर्वानुमति लेना अनिवार्य होगा। बिना पूर्वानुमति के जुलूस निकालना वर्जित होगा।     दूर्गापूजा, ईद, रामनवमी एवं चैती छठ के दौरान आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर विशेष निगरानी रखी जाए एवं किसी तरह की अश्लीलता का प्रदर्शन ना होने पाये। रात्रि दस बजे के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन नहीं किया जाएगा। रामनवमी जुलूस की अनुमति अनुमंडल पदाधिकारी से लेना अनिवार्य होगा। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर फैलने वाले अफवाहों पर भी विशेष ध्यान रखा जाए।   साथ ही जुलूस के लिए रूटचार्ट निर्धारित किया जाए एवं उसे पालन भी कराया जाए। इस दौरान आयोजित होने वाले राजनैतिक कार्यक्रमों पर भी ध्यान रखा जाए ताकि किसी भी तरह का आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की स्थिति उत्पन्न न हो। इस क्रम में चिकित्सा एवं अग्निशमन विभाग को भी मौके पर तत्पर रहने हेतु निदेशित किया गया। इस दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा ईद पर्व को सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु भी जरूरी निदेश दिया गया।   जिला पदाधिकारी द्वारा सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी और थानाध्यक्ष को अपने-अपने क्षेत्र के सभी पंचायतों में निरीक्षण करने एवं विधि व्यवस्था व सौहार्दपूर्ण स्थिति को सुनिश्चित करने हेतु निदेशित किया गया। उनके द्वारा यह भी निदेशित किया गया कि पुलिस प्रशासन अलर्ट रहे, छोटे-छोटे बातों को लेकर साम्प्रदायिक विवाद होने की संभावना हो तो ऐसे स्थानों पर शीघ्र ही शांति समिति की बैठक करें। बैठक के दौरान जिला आपूर्ति पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी के साथ अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।

870 कार्टून अंग्रेजी शराब को पुलिस ने किया बरामद

अरवल । पुलिस द्वारा कलेर स्थित एनएच 139 से एक ट्रक पर लदे विदेशी शराब की बड़ी खेप सोमवार को बरामद किया गया है इस दौरान एक को गिरफ्तार भी किया गया हैं |लोकसभा चुनाव को लेकर मधनिषेध नीति को प्रभावित तरीके से लागू करने हेतु प्रत्येक थाना द्वारा विशेष वाहन अभियान चलाया जा रहा है इसी कड़ी में एसपी राजेंद्र कुमार भील के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुश्री कृति कमल के नेतृत्व में कलेर थाना अध्यक्ष अविनाश कुमार एवं सशस्त्र बल द्वारा एन एच 139 कलेर पुल के पास विशेष वाहन जांच अभियान चलाया गया | प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुश्री कृति कमल ने बताई कि एन एच 139 कलेर पुल के समीप कलेर पुलिस के द्वारा विशेष वाहन जांच चलाया जा रहा था इसी क्रम में एक 12 चक्का ट्रक जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर आर जी 19 जीसी 09943 आते हुए दिखाई दिया जिसे पुलिस बल के द्वारा रुकने का इशारा किया तो पुलिस बल को देखकर चालक गाड़ी को तेज भागने लगा।   तत्पश्चात पुलिस बल द्वारा उससे पीछा करते हुए कलेर बाजार शिव मंदिर के समीप से पकड़  लिया गया | जब ट्रक को विधिवत तलाशी ली गई तलाशी के क्रम में पुलिस को संदेह हुआ कि इसमें अवैध रूप से समान है जहां पुलिस द्वारा गाड़ी को जप्त कर थाना परिसर लाई गई जहां विधिवत तलाशी ली गई तलाशी के क्रम में ट्रक से 870 कार्टून यानी 25832 बोतल में कुल 7735 लीटर इंपिरियम ब्लू कंपनी का विदेशी शराब पाया गया| गिरफ्तार वाहन चालक रविंद्र कुमार ,पिता जगदीश कुमार, थाना रामसर, जिला वाड़मेड का रहने वाला बताया जाता है| इस संबंध में कलेर कांड संख्या 53/2024 धारा 30(2) बिहार मध्य निषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम 2018 अंकित किया गया है| फिलहाल गिरफ्तार चालक को जेल भेज दिया गया है |

समकालीन अभियान के तहत 16 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार भील के निर्देश पर जिले में वारंटी के विरुद्ध चलाए जा रहे समकालीन अभियान के तहत 16 अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है|पिछले 24 घंटे में विभिन्न थाना क्षेत्र से कुल 16 अभियुक्तो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है इस संबंध में पुलिस अधीक्षक के द्वारा प्रेस रिलीज जारी के माध्यम से बताया गया कि वारंटीयों की गिरफ्तारी के लिए गांव को चयन कर विशेष छापेमारी दल का गठन कर वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया जिसमें चोरी के कांड में05 मध्य निषेध मध्य के मामले में 04 अभियुक्त सहित 16 लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।   जिसमें अरवल थाना नौ, वारंटी दो, मध्यनिषेध के मामले में चार, चोरी के कांड में तीन , कुर्था थाना चार, वारंटी दो, चोरी के कांड में दो, कलेर थाना दो, वारंटी दो, परासी थाना एक, वारंटी एक शामिल है साथ ही मध्यनिषेध के तहत 10 लीटर देसी महुआ शराब बरामद किया गया और 4000 लीटर जावा महुआ गुड अर्ध निर्मित निर्मित शराब को भी नष्ट किया गया है|

फुटपाथी दुकानदारों से मिले जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि

करपी प्रखंड स्थित हाट बाजार के सब्जी विक्रेताओं एवं फल विक्रेताओं ने पिछले दो दिन बाजार बंद रखने के बाद रविवार को दुकाने खोल दी।सब्जी विक्रेताओं का प्रतिनिधिमंडल जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि सुधीर शर्मा से वार्ता के उपरांत दुकान खोलने का निर्णय लिया।जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि ने बताया कि दुकानदारों की समस्याओं पर विचार किया जाएगा।   जब तक कोई निष्कर्ष नहीं निकलता है तब तक सब्जी विक्रेताओं से चुंगी की वसूली नहीं की जाएगी। चुंगी वसूली के विरोध में दुकानदार दो दिनों से अपनी दुकान बंद कर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। फिलहाल चुंगी वसूली रोकी गई है। डीडीसी एवं अन्य अधिकारियों से वार्ता के उपरांत इस संबंध में निर्णय लिए जाने के बाद आगे यथोचित कार्रवाई की जाएगी। बताते चले की कई वर्षों से बाजार की बंदोबस्ती नहीं हुई थी।

सरकारी विद्यालयों में समारोह का आयोजन कर वितरित किया गया परीक्षाफल

करपी एवं बंसी प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक मध्य विद्यालयों में सोमवार को दीक्षांत समारोह का आयोजन कर प्रथम से तीन स्थान पर रहे छात्रों को पुरस्कृत किया गया।प्राथमिक मध्य विद्यालयों में प्रथम से लेकर पांचवी क्लास तक के प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। सोनभद्र बंशी सूर्यपुर प्रखंड क्षेत्र के गंगापुर प्राथमिक विद्यालय में आयोजित भव्य कार्यक्रम कार्यक्रम का उद्घाटन बंसी थाना अध्यक्ष संजीव कुमार राय ने किया।   क्षेत्र के प्रसिद्ध कवि महेंद्र प्रसाद देहाती के द्वारा मतदाता जागरूकता एवं बच्चों से संबंधित मगही भाषा में कविता प्रस्तुत की गई जिसे सुनकर बच्चों ने खूब तालियां बजाई ।बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। बच्चों ने विद्यालय परिसर से प्लास्टिक चुनकर विनष्ट किया तथा वृक्षारोपण भी किया गया। बंसी थाना अध्यक्ष ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा विभाग के द्वारा इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश देकर बहुत ही सराहनीय कार्य किया गया है।   पढ़ाई में बेहतर स्थान प्राप्त करने वाले छोटे-छोटे बच्चों को पुरस्कृत करने से इन बच्चों में आगे बढ़ने की प्रेरणा जागेगी। उन्होंने कहा कि छोटे बच्चे मासूम होते हैं। भविष्य का निंव छोटे बच्चों में प्राथमिक विद्यालय से ही पड़ता है। ऐसे में इस प्रकार के आयोजन से बच्चों की प्रतिभा निखरेगी। ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं होती है। जरूरत इस बात की होती है कि इन्हें मंच प्रदान किया जाए। प्रधानाध्यापिका प्रतिभा कुमारी ने संबोधित करती हुए कहीं की ग्रामीण क्षेत्र से पढ़ने वाले इन बच्चों को सारी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाती है ।विद्यालय में परीक्षा के मूल्यांकन के बाद प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया।     प्रथम वर्ग में सोनाली कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त की, हिमांशु कुमार द्वितीय तथा रोशनी कुमारी तृतीय स्थान प्राप्त की। द्वितीय वर्ग में पूनम कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त की। तृतीय वर्ग में अनुराधा कुमारी प्रथम धीरज कुमार द्वितीय तथा स्वीटी कुमारी तृतीय स्थान प्राप्त की। चतुर्थ वर्ग में अर्चना कुमारी प्रथम ,मुन्ना कुमार द्वितीय तथा पंकज कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पंचम वर्ग में रोशन कुमार प्रथम, दिव्या भारती तथा आकांक्षा कुमारी ने द्वितीय तथा सलोनी कुमारी तृतीय स्थान प्राप्त की। इसके अतिरिक्त दौड़ एवम संगीत प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागी को भी पुरस्कृत किया गया।दीक्षांत समारोह का संचालन पैनल अधिवक्ता डॉ राजेश चंद्रा ने किया।   वही तेरा तकिया प्राथमिक विद्यालय में आयोजित दीक्षांत समारोह का उद्घाटन जीप अध्यक्ष प्रतिनिधि सुधीर शर्मा ने किया। उन्होंने उपस्थित छात्रों एवम अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चे ही देश के भविष्य है। आप सभी किसी भी परिस्थिति को झेलते हुए बच्चो को जरूर पढ़ाए। केवल शिक्षित करना ही नही बल्कि शिक्षित कर एक योग्य नागरिक अपने बच्चो को बनाए। आप छात्र भी पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ पढ़ाई करे। सरकार के द्वारा आप लोगो के लिय पुस्तक, पोशाक के साथ भोजन भी दिया जा रहा है। आपका काम केवल पढ़ना एवम घरेलू काम में माता पिता का सहयोग करना है। उन्होंने मतदाताओं को जागरूक करते हुए कहा कि लोकतंत्र महापर्व में आप मतदान जरूर करे। आपका एक मत देश का भविष्य तय करता है। एक जून को इस क्षेत्र में वोट डाले जाएंगे। आप लोग अपना बहुमूल्य वोट जरूर दे। किसी के बहकावे में न आकर आप अपना मत का प्रयोग करे।

लोकसभा के निर्दलीय उम्मीदवार ने जनसंपर्क अभियान के दौरान किया प्रेस वार्ता

अरवल । जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार गुंजेश कुशवाहा चुनाव लड़ने का संकल्प लिया है इस दौरान उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पत्रकारों को बताया कि मैं जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़ने का संकल्प लिया हूं मैं सभी जाति धर्म के लोगों को एकता के साथ-चौमुखी विकास करने का वादा करता हूं हमें पूरा विश्वास है कि सभी जाति धर्म पिछड़ा अति पिछड़ा महादलित खास करके कुशवाहा जाति का हमें पूरा-पूरा समर्थन मिलने जा रहा है ।   उन्होंने कहा कि शहीद जगदेव प्रसाद की धरती से उनके चलचित्र पर माल्यार्पण करके चुनाव लड़ने का बिल्कुल पुख़ूंगा प्रत्येक गांव हर छोटे-छोटे झुकी झोपड़िया में रहने वालों से मिलकर अपना मत मांगने का भरपूर कोशिश करूंगा मैं गरीब परिवार से हूं गरीबों के लिए हक हुकूमत की लड़ाई के लिए सदा हम तैयार  रहूंगा गरीबों की आवाज उनके हक की लड़ाई लड़ने की कोशिश करूंगा इस मौके पर बिन्नी कुशवाहा संतोष कुशवाहा पप्पू कुशवाहा मुन्ना कुशवाहा के अलावे कई लोग मौजूद थे |

अवैध वसूली के विरोध में फुटपाथी दुकानदारों ने दुकान बंद कर जताया आक्रोश

अरवल। अवैध वसूली के विरोध में करपी प्रखंड मुख्यालय स्थित हाट बाजार के फुटपाथी दुकानदारों ने आज दूसरे दिन शनिवार को भी अपनी अपनी दुकानें बंद रखी। सुबह से ही सभी सब्जी बेचने वाले विक्रेता, ठेला पर फल बेचने वाले दुकानदार गुमटी वाले दुकानदारों ने अपनी अपनी दुकानें बंद कर बाजार में जमकर धरना प्रदर्शन किया। इस बाबत पूछे जाने पर विक्रेता सोनू कुमार, अजय साह, ओमप्रकाश, मुकेश कुमार, दीनानाथ शाह, पन्नालाल, नवल महतो, भीला साह, गिरजेश कुमार ने बताया कि हम लोगों के द्वारा करपी बाजार में सब्जी एवं ठेला पर फल आदि रखकर बेचने का काम कई वर्षों से किया जा रहा है। दो दिनों पूर्व करपी निवासी दीपक कुमार व अजीत कुमार आए और कहा कि यह बाजार उन्होंने अपने नाम से बंदोबस्ती कराई है। अब सभी दुकानदारों को सरकारी टैक्स देना होगा। दुकानदारों ने कहा कि छोटे व्यापारियों से पहले कोई वसूली नहीं की जाती थी। अचानक अवैध वसूलने का कार्य कब से शुरू किया गया है। प्रति दुकानदार 20 से 30 रुपये तक की वसूली की जा रही है। हम सभी ग्रामीण व्यवसायी गरीब होने के कारण पैसा देने में असमर्थ हैं।   फुटपाथी दुकानदारों ने बताया कि बाजार बंद कर अवैध वसूली बंद करने की मांग जिला प्रशासन से की है। जब तक अवैध वसूली बंद नहीं होगा, आंदोलन चलता रहेगा। दुकानदारों ने अंचलाधिकारी व थानाध्यक्ष को जाकर अपना ज्ञापन भी सौंपा तथा अवैध वसूली को रोकने की मांग की। इस बाबत पूछने पर अंचलाधिकारी आलोक कुमार ने बताया कि नियमानुसार करपी बाजार की बंददेवस्ती की गई है। इधर, हाट बाजार बंद होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। सब्जी, फल, अन्य समान को खरीदने के लिए लोग को इधर-उधर भटकना पड़ रहा है।

सिविल सर्जन ने सदर अस्पताल अरवल का किया औचक निरीक्षण

शनिवार को सिविल सर्जन डॉ कमलेश्वर नाथ सहाय के द्वारा सदर अस्पताल अरवल का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में सिविल सर्जन ने निबंधन काउंटर, ऑपरेशन थियेटर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सिजेरीयन ऑपरेशन के बाद भर्ती मरीज का हाल समाचार लिये. इस दौरान मरीज के पति हरेंद्र कुमार सिंह ग्राम राशिदपुर ने आरोप लगाया कि ऑपरेशन से बच्ची ने जन्म लिया, ऑपरेशन के बाद सब ठीक रहने के बाद एक जीएनएम ने 500 रुपये की मांग कि और मुझसे ले ली यह कहते हुए कि नहीं देने पर इलाज सही से नहीं करेंगे। जिसके बाद सिविल सर्जन ने ओटी प्रभारी को बुलाया, जिसे देखते ही हरेंद्र ने पहचान लिया. जिसके बाद सिविल सर्जन नेअस्पताल प्रबंधक मो० रिजवान को बुलाकर तत्काल ओटी प्रभारी को हटाने का आदेश दिया, और कहा कि इनपर विभागीय कार्यवाई किया जायेगा।   सिविल सर्जन ने लेबर रूम में भतीं फेकूबिगहा के भतीं मरीज के परिजन को बुलाकर पूछा कि किसी को पैसा दिए है उसने बताया कि आशा को दिए हैं, 400 रुपया मिठाई खाने के लिए जिस पर उन्होंने आशा पर कार्रवाई करने का आदेश दिया। सिविल सर्जन ने कहा कि कोई भी मरीज के परिजन से एक रुपये की भी मांग करता है तो सूचना मिलने के उपरांत उस पर कार्रवाई की जाएगी।

अरवल में रामनवमी और ईद को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन

अरवल समाहरणालय सभागार में जिला पदाधिकारी श्रीमती वर्षा सिंह एवं पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार भील की संयुक्त अध्यक्षता में ईद एवं रामनवमी पर्व के अवसर पर जिला शांति समिति एवं विधि व्यवस्था से संबंधित बैठक की गई। ईद पर्व को सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु सभी पदाधिकारी एवं सामाजिक प्रतिनिधियों के साथ विचार विमर्श किया गया।इस दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी और थानाध्यक्ष को अपने-अपने क्षेत्र के सभी पंचायतों में निरीक्षण करने एवं विधि व्यवस्था व सौहार्दपूर्ण स्थिति को सुनिश्चित करने हेतु निदेशित किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा यह भी निदेशित किया गया कि पुलिस प्रशासन अलर्ट रहे, छोटे-छोटे बातों को लेकर साम्प्रदायिक विवाद होने की संभावना हो तो ऐसे स्थानों पर शीघ्र ही शांति समिति की बैठक करें।   अपने अपने क्षेत्रों के अंतर्गत सभी पदाधिकारी तत्पर रहे। अशांति फैलाने वालों पर पैनी नजर बनाए रखे। जिलाधिकारी ने शांति समिति के सदस्यों को जानकारी दी कि महत्वपूर्ण स्थलों पर रैपिड एक्शन टीम तैनात रहेगी। सभी अस्पताल के कर्मी भी तैयारी मोड में रहेंगे। क्विक रिस्पांस टीमों का भी गठन किया गया है। प्रशासन पूरी तरह सजग रहेगा। पुलिस द्वारा मद्य निषेध के साथ इनके सेवन पर भी प्रभावी रोक लगाने का प्रयास किया जाए, ताकि नशे के शिकार असामाजिक तत्वों द्वारा माहौल न बिगाड़ा जाए।     इसी क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि सड़कों पर नमाज अदा नहीं किया जायेगा। ईद की नमाज के दौरान सभी मस्जिदों एवं ईदगाहों के पास अतिरिक्त सतर्कता बरती जाएगी एवं दंडाधिकारी भ्रमणशील रहकर सारी स्थिति पर नजर रखेंगे। जिससे कि आपसी टकराव की संभावना क्षीण हो सके।   सभी नमाज स्थल ,ईदगाह पर पर्याप्त साफ-सफाई की व्यवस्था कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद एवं संबंधित प्रखण्ड विकास पदाधिकारी द्वारा किया जायेगा। उपस्थित सामाजिक जनप्रतिनिधियों द्वारा जानकारी दी गई कि कहीं भी किसी स्तर पर विधि व्यवस्था की समस्या जिले में अबतक नहीं हुई है।  अरवल जिला साम्प्रदायिक सौहार्द की हमेशा एक मिसाल पेश करता रहा है, यहाँ हिन्दू व मुस्लिम भाईचारें के साथ रहते है व एक दूसरे का त्योहारों का सम्मान करते है। ईद पर्व जिले में शांति सद्भाव एवं भाईचारा के माहौल में मनाते आ रहे है तथा उसी माहौल में मनाया जायेगा।   बैठक में जिला नगर परिषद अध्यक्षा, आपूर्ति पदाधिकारी, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जिला जन संपर्क पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, सभी थाना प्रभारी के साथ जिला स्तरीय पदाधिकारी व अन्य उपस्थित थे।