अरवल। अवैध वसूली के विरोध में करपी प्रखंड मुख्यालय स्थित हाट बाजार के फुटपाथी दुकानदारों ने आज दूसरे दिन शनिवार को भी अपनी अपनी दुकानें बंद रखी। सुबह से ही सभी सब्जी बेचने वाले विक्रेता, ठेला पर फल बेचने वाले दुकानदार गुमटी वाले दुकानदारों ने अपनी अपनी दुकानें बंद कर बाजार में जमकर धरना प्रदर्शन किया। इस बाबत पूछे जाने पर विक्रेता सोनू कुमार, अजय साह, ओमप्रकाश, मुकेश कुमार, दीनानाथ शाह, पन्नालाल, नवल महतो, भीला साह, गिरजेश कुमार ने बताया कि हम लोगों के द्वारा करपी बाजार में सब्जी एवं ठेला पर फल आदि रखकर बेचने का काम कई वर्षों से किया जा रहा है। दो दिनों पूर्व करपी निवासी दीपक कुमार व अजीत कुमार आए और कहा कि यह बाजार उन्होंने अपने नाम से बंदोबस्ती कराई है। अब सभी दुकानदारों को सरकारी टैक्स देना होगा। दुकानदारों ने कहा कि छोटे व्यापारियों से पहले कोई वसूली नहीं की जाती थी। अचानक अवैध वसूलने का कार्य कब से शुरू किया गया है। प्रति दुकानदार 20 से 30 रुपये तक की वसूली की जा रही है। हम सभी ग्रामीण व्यवसायी गरीब होने के कारण पैसा देने में असमर्थ हैं।
फुटपाथी दुकानदारों ने बताया कि बाजार बंद कर अवैध वसूली बंद करने की मांग जिला प्रशासन से की है। जब तक अवैध वसूली बंद नहीं होगा, आंदोलन चलता रहेगा। दुकानदारों ने अंचलाधिकारी व थानाध्यक्ष को जाकर अपना ज्ञापन भी सौंपा तथा अवैध वसूली को रोकने की मांग की। इस बाबत पूछने पर अंचलाधिकारी आलोक कुमार ने बताया कि नियमानुसार करपी बाजार की बंददेवस्ती की गई है। इधर, हाट बाजार बंद होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। सब्जी, फल, अन्य समान को खरीदने के लिए लोग को इधर-उधर भटकना पड़ रहा है।