करपी प्रखंड स्थित हाट बाजार के सब्जी विक्रेताओं एवं फल विक्रेताओं ने पिछले दो दिन बाजार बंद रखने के बाद रविवार को दुकाने खोल दी।सब्जी विक्रेताओं का प्रतिनिधिमंडल जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि सुधीर शर्मा से वार्ता के उपरांत दुकान खोलने का निर्णय लिया।जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि ने बताया कि दुकानदारों की समस्याओं पर विचार किया जाएगा।
जब तक कोई निष्कर्ष नहीं निकलता है तब तक सब्जी विक्रेताओं से चुंगी की वसूली नहीं की जाएगी। चुंगी वसूली के विरोध में दुकानदार दो दिनों से अपनी दुकान बंद कर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। फिलहाल चुंगी वसूली रोकी गई है। डीडीसी एवं अन्य अधिकारियों से वार्ता के उपरांत इस संबंध में निर्णय लिए जाने के बाद आगे यथोचित कार्रवाई की जाएगी। बताते चले की कई वर्षों से बाजार की बंदोबस्ती नहीं हुई थी।