Bakwas News

मेनू Close
Close

मैट्रिक की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को मुखिया ने किया सम्मानित

कलेर,अरवल | अरवल जिले के कलेर प्रखंड क्षेत्र के +2 श्री कृष्ण उच्च विद्यालय चंदा के छात्र को लोदीपुर पुस्तकालय भवन में समारोह आयोजित कर मुखिया के द्वारा सम्मानित किया गया | मालूम हो कि प्लस टू श्री कृष्ण उच्च विद्यालय के छात्र 2024 के मैट्रिक परीक्षा में अच्छे अंक से पास करने वाले छात्र को मैनपुर पंचायत के मुखिया अशोक कुमार शर्मा के द्वारा डायरी ,कलम देखकर सम्मानित किया गया |

 

इस दौरान मुखिया ने बताया कि नंदन कुमार 464, रवि कुमार 411,राजू कुमार 409 विशाल कुमार 382 अंक के साथ उत्तीर्ण हुए थे| इन सभी छात्र को +2श्री कृष्णा उच्च विद्यालय चंदा में पढ़ाई किए हैं| उनकी इस सफलता से जिले एवं प्रखंड क्षेत्र में खुशी का महौल है इस मौके पर रामदास भगत, विजय सिंह, मनोज सिंह, टुनटुन कुमार, जितेंद्र सिंह, लालबाबू पसाद, भालू कुमार के अलावे कई लोग शामिल थे |

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment