कलेर प्रखंड अंतर्गत मेंहंदिया थाना क्षेत्र के कोयल भूपत गांव में आहर की मापी की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है | मिली जानकारी के अनुसार अनुमंडल लोक शिकायत निवारण प्राधिकारी अरवल द्वारा पारित आदेश के अनुपालन हेतु कोयल भूपत गांव में आहर की मापी के लिए कलेर अंचलाधिकारी सर्वेश कुमार सिन्हा एवं पुलिस बल की मौजूदगी में की जा रही है आहार कि मापी| आहर को जल्दी ही अतिक्रमण से मुक्त किया जाएगा और लोगों को खेती में सिंचाई करने के लिए सहूलियत मिलेगी |
इस मामले में स्थानीय लोगों ने बताया कि विगत कई वर्षों से इस आहर को लोगों के द्वारा कब्जा कर लिया गया था |जबकि15 वर्षों से कई किसानों का लगभग 300 बीघा खेत डूबा हुआ रहता था |पानी की निकासी नहीं होने की वजह से किसनो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था |इसको लेकर अंचलाधिकारी के द्वारा बताया गया इसका निजात जल्दी ही मिल जायेगा|इस मौके पर दर्जनों किसान उपस्थित थे |