अरवल। आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए कुर्था थाना क्षेत्र में भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने को लेकर थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस अवर निरीक्षक जितेन्द्र कुमार ने सीआईएसएफ के जवानों के साथ फ्लैग मार्च निकाला। इस दौरान काफी संख्या में केंद्रीय अर्धसैनिक बल सीआईएसएफ के जवान मौजूद रहे। फ्लैग मार्च कुर्था थाना परिसर से निकलकर थाना क्षेत्र के दरहेटा,दरहेटा मुसहरी, सिमुआरा, लारी,उतरा पट्टी सहित विभिन्न गांवों से गुजरी।
इस संबंध में थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त माहौल में लोकसभा चुनाव संपन्न कराने व लोगों को निर्भय होकर मतदान के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से फ्लैग मार्च निकाला गया है। साथ ही एरिया डोमोनेशन भी किया गया। शांति व्यवस्था व संवेदनशील बूथों के मतदाताओं से मिलकर उनको भरोसा दिलाया गया कि प्रशासन उनके साथ है। वें निर्भय होकर अपने मताधिकार का उपयोग करें।