कलेर, अरवल। गुरुवार को प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर नेहरू युवा केंद्र अरवल के तत्वावधान मे स्वच्छ भारत अभियान के तहत सफाई अभियान चलाया गया। इस स्वच्छता अभियान का नेतृत्व एनवाईवी उर्मिला कुमारी व क्लब के सदस्य ने संयुक्त रूप से किया।
नेहरू युवा केंद्र के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक उर्मिला कुमारी ने बताया कि क्षेत्र के दर्जनों सरकारी व गैर सरकारी सार्वजनिक जगहों पर सफाई अभियान चला कर सिंगल यूज प्लास्टिक एकत्रित किया गया।मौके पर क्लब के सदस्य एवं समाजसेवी ने उपस्थित ग्रामीणों व छात्र-छात्राओं को शपथ भी दिलाया। छात्र छात्राओं ने सिंगल यूज प्लास्टिक को उपयोग नही करने और उपयोग करने वाले लोगो को मना करने की शपथ ली।
मौके पर उपस्थित रोशन कुमार, बृजनंदन पासवान,नेहरू युवा केन्द्र के युवा अधिकारी एवं लेखपाल ने उपस्थित लोगों एवं छात्र छात्राओं को प्लास्टिक से होने वाले नुकसान के बारे में विस्तार से बताया । उन्होंने कहा कि प्लास्टिक के जलने से वातावरण दूषित होने व निकलने वाले धुंए से गंभीर बीमारी होना सौ फीसद तय है। एनवाईके के स्वयं सेवकों ने छात्र-छात्राओं के अलावे उपस्थित लोगों को साफ सफाई के बारे में जागरूक किया।
जागरूक करते हुए स्वयं सेवकों ने कहा कि साफ सफाई बहुत ही जरूरी है। स्वच्छता से ही हमलोग बीमारियों से दूर रह सकते हैं। इसलिए साफ सफाई के प्रति सभी लोगों को ध्यान देना चाहिए। मौके पर एनवाईके के स्वयंसेवक समेत कई लोग मौजूद थे।वहीं इस अभियान में रौशन कुमार, बृजनंदन पासवान,रंभा कुमारी,सत्यम कुमार,रिमझिम कुमारी,वर्षा कुमारी,सृष्टि कुमारी आदी नें बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।