अरवल। जिला पदाधिकारी अरवल वर्षा सिंह द्वारा आज बृहस्पतिवार को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत करपी प्रखंड के बेलखारा ,शेखपुरा एवं शहर तेलपा पंचायत का दौरा किया गया। इस क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा पंचायत में मौजूद मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया गया एवं मतदान केन्द्रों पर आधारभूत सुविधाएँ उपलब्ध कराने हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यश्क दिशा निदेश दिया गया। अपने क्षेत्र भ्रमण के दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा आम लोगों से संवाद स्थापित किया गया, उनकी समस्याओं को सुना गया एवं उसके निराकरण हेतु संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा- निर्देश दिए गए।
जिला पदाधिकारी द्वारा लोगों को अवगत कराया गया कि अरवल में लोकसभा चुनाव एक जून 2024 को निर्धारित है, अतः एक जून 2024 को सभी लोग अवश्य रूप से मतदान करने जाएं। जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि चुनाव एक महापर्व है, जो प्रत्येक पाँच वर्ष में आता है। अतः इसे हर्षो उल्लास के साथ मनाया जाय एवं अपने मताधिकार का प्रयोग बिना किसी प्रलोभन में आये एवं बिना किसी डर व भय के किया जाए।
मताधिकार का प्रयोग न केवल एक व्यक्ति की नैतिक जिम्मेवारी है बल्कि यह एक जागरूक नागरिक की पहचान भी है। जिला पदाधिकारी द्वारा लोगों को प्रपत्र 06. प्रपत्र 07, प्रपत्र 08 के भी बारे में भी बताया गया एवं वैसे व्यक्ति जिनका 18 वर्ष पूरा हो चुका है एवं मतदान पहचान पत्र नहीं बना है, उन्हें अपना मतदान पहचान पत्र यथा शीघ्र बनवाने को कहा गया ताकि वे भी इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सके।
ज्ञात हो कि अरवल जिले का मतदान प्रतिशत 50.6% है अतः लोगों से इसे बढ़ाने हेतु अपील की गई एवं इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी लेने को कहा गया। जिला पदाधिकारी द्वारा महिलाओं को संबोधित करते हुए बताया गया कि अरवल जिले में महिलाओं का मतदान प्रतिशत पुरुष की अपेक्षा कम है अतः महिला अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें।