अरवल। भूमि विवाद संबंधि मामले में तेजी लाने को लेकर गुरुवार को अनुमंडल पदाधिकारी ओम प्रकाश की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित कि गई। इस बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुश्री कृति कमल ने अनुमंडल के सभी अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्षों से भूमि विवाद से संबंधित मामले की जानकारी ली एवं निष्पादन हेतु दिशा-निर्देश दिया।
अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि जिले में भूमि विवाद की लगातार समस्या आ रही है। ऐसे में थाना स्तर पर भी जनता दरबार के माध्यम से इस विवाद को समाप्त किया जा रहा है। दोनों ही पक्ष को बुलाकर कई मामले पर विचार विमर्श भी किया जा रहा है। जिले के सभी थाना अध्यक्षों को यह निर्देश दिया गया है कि अपने-अपने स्तर से संबंधित थाने में अधिक से अधिक भूमि विवाद को निपटारा करने का प्रयास करें। मौके पर सदर थाना अध्यक्ष मोहम्मद अली साबरी, राहुल अभिषेक, सिंटू कुमार, पवन कुमार, सुरेंद्रकुमार, पीयूष जायसवाल एवं कुमारी विजीया के अलावा कई लोग उपस्थित थे |