कलेर,अरवल । अवैध बालू खनन के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में मेहंदिया थाना पुलिस ने अवैध बालू लदे एक ट्रैक्टर को जप्त कर थाना लाई है। इस संबंध में अपर थाना अध्यक्ष चंदन झा ने बताया कि सोन नहर रोड पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था तभी बेलसार की तरफ से मेहंदिया आ रही एक बालू लदे ट्रैक्टर को जांच के लिए रोका गया। जांच के दौरान ट्रैक्टर चालक ने किसी भी प्रकार का कागजात नहीं दिखाया जिसके कारण ट्रैक्टर को जप्त कर थाना लाया गया है। वही अग्रेतर कार्रवाई करने हेतु खनन विभाग को सूचित कर दिया गया है।
वहीं दूसरी तरफ परासी थाना पुलिस ने अमरा गांव के पास से एक अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को जप्त किया है। इस संबंध में थाना अध्यक्ष पवन कुमार दास ने बताया कि अमरा गांव के पास एक बालू लदे ट्रैक्टर को जांच के लिए रोका गया। उसके पास ना तो कोई चालान था नहीं बालू लदे होने का कोई उचित कागजात दिखाया। जिसके कारण ट्रैक्टर को जप्त कर थाना लाया गया है। आगे कार्रवाई हेतु खनन विभाग को सूचित कर दिया। गया है।