Bakwas News

1 देसी कट्टा और 9 जिंदा कारतूस के साथ पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

अरवल । करपी पुलिस के द्वारा एक देशी कट्‌ट्टा एवं 09 कारतूस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है उक्त बातों की जानकारी अनुमंडल कार्यालय में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी  सुश्री कृति कमल के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस जारी कर बताया गया कि करपी  निवासी रामबाबू यादव जो मनरेगा में सामग्री आपूर्तिकर्ता हैं। 28.मार्च को दिन में करीब 2.30 बजे सामग्री भुगतान कराकर मनरेगा कार्यालय, करपी से बाहर निकल रहे थे तभी प्रभात कुमार उर्फ निराला, पे०-स्व० बसंत सिंह, सा०जोन्हा, थाना-करपी  देशी कट्‌ट्टा निकालकर रामबाबू यादव पर गोली चला दिया लेकिन गोली मिस फायर हो गया। वहीं पर अंचल गार्ड में प्रतिनियुक्त पुलिसकर्मी पहुंच गये एवं प्रभात कुमार को एक कारतूस लोडेड देशी कट्‌ट्टा के साथ पकड़ लिये तथा इसकी सूचना करपी थानाध्यक्ष को दिये।

 

करपी थानाअध्यक्ष पु०अ०नि० उमेश कुमार राम के द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर प्रभात कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया तथा उसकी तलाशी ली गयी। तलाशी के क्रम में प्रभात कुमार के पॉकेट से 03 कारतूस एवं मोटरसाईकिल के डिक्की से 05 कारतूस को बरामद किया गया। साथ ही एक काला रंग का हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल को जप्त किया गया है |इस संबंध में करपी थाना काण्ड सं0 90/24, धारा-307 भा०द०वि० एवं 25 (1-बी) ए/27 आर्म्स एक्ट दर्ज  किया गया है।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment