Bakwas News

खलीलपुरा गांव में युवक की असामयिक निधन से शोक

अरवल । स्थानीय थाना क्षेत्र के खलीलपुरा गांव निवासी 28 वर्षीय बिट्टू कुमार की अचानक मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि युवक पटना रहकर काम करता था। वापस अपने घर लौटा था। बुधवार की रात अचानक युवक की तबीयत बिगड़ने लगी। परिजन उसे सदर अस्पताल ले गए लेकिन जान नहीं बचाई जा सकी खबर गांव में फैलते ही लोगों की भी भारी भीड़ एकत्रित हो गई। रोहाई पंचायत के मुखिया सह मुखिया संघ के जिला अध्यक्ष अभिषेक रंजन ने सूचना मिलने के उपरांत घर पहुंचकर परिवार जनों को सांत्वना दिया ।इन्होंने बताया कि युवक बहुत ही सीधा-साधा लड़का था। इन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों को हर संभव मदद की जाएगी। असामयिक निधन की घटना से हम सभी मर्माहत हैं।

बकरीद पर्व को ले मेहंदीया थाना परिसर में शांति समिति की बैठक

कलेर,अरवल । बकरीद पर्व को लेकर गुरुवार को मेहंदीया थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता बीडीओ मनोज कुमार ने की। बैठक को संबोधित करते कहा कि मुस्लिम भाइयों के लिए यह पर्व बहुत हीं महत्वपूर्ण है। यही नहीं कोई भी पर्व त्यौहार आम लोगों को शांति एवं भाईचारे का संदेश देती है चाहे वह कोई भी धर्म से संबंधित है। इस मौके पर उन्होंने आज सामाजिक तत्वों को हिदायत देते हुए कहा कि पर्व के दौरान अफवाह नहीं फैलाएं। ऐसा कोई कृत कार्रवाई नहीं करें जिससे असंवैधानिक स्थिति उत्पन्न हो।   बैठक के दौरान संबंधित लोगों से फीडबैक लिया गया और ईदगाह एवं मस्जिद के बारे में जानकारी इकट्ठा किया गया। बैठक के दौरान उपस्थित मुखिया से पदाधिकारीयों ने नल जल एवं विद्युत व्यवस्था के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि किसी भी परिस्थिति में पानी का संकट नहीं होने दिया जाएगा। गर्मी एवं हिटवे को देखते हुए बिजली व्यवस्था का जायजा लिया गया। वहीं विद्युत विभाग के कर्मियों से बात कर सुचारू रूप से बिजली बहाल करने की मांग किया गया।     इस मौके पर मुखिया ने बताया कि क्षेत्र के कई पंचायत में विभिन्न कारणों से नल का जल बंद है। कुल मिलाकर बैठक के दौरान निर्णय लिया गया कि शांति एवं सद्भाव के साथ बकरीद पर्व मनाने में लोग सहयोग करें। वही हिटवे एवं गर्मी को देखते हुए संसाधन को दुरुस्त किया जाए। इस मौके पर प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष मुंद्रिका सिंह यादव, जयपुर पंचायत के मुखिया राजदेव पासवान के अतिरिक्त पुलिस पदाधिकारी रेखा कुमारी शाहनवाज हुसैन राजू सिंह के अतिरिक्त क्षेत्र के आम लोग उपस्थित थे।

बदमाशों ने बीएसएफ जवान की पीट-पीटकर की हत्या, परिजनों ने पड़ोसियों पर लगाया आरोप

अरवल । जिले के रामपुर चौरम थाना क्षेत्र के राणापुर गाँव में बीएसएफ जवान मंटू कुमार की पीट पीट कर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। बताया जा रहा है कि मृत जवान पश्चिम बंगाल में कार्यरत था जो तीन दिन पहले गर्मी की छुट्टी लेकर अपने घर आया था | बेडरूम में पंखे से जवान का झुलता हुआ शव मिला है | हत्त्या या आत्माहत्या जांच में जुटी है पुलिस | मृतक के पिता कृष्णा राम ने रामपुर चौरम थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है |मृतक जवान के पिता ने बेटे की हत्या करने का आरोप लगाते हुए गांव के ही चार लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है।जानकारी के मुताबिक कृष्णा राम के पड़ोसी से जमीन विवाद चल रहा था। इसी मामले को लेकर हत्या की आशंका जताई जा रही है।   हालांकि सुचना उपरांत रामपुर चौरम थाना अध्यक्ष सिंटू कुमार दलबदल के साथ मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेते हुए सदर अस्पताल अरवल में पोस्टमार्टम करवाने के लिए भेज दिया है। जहां शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पुलिस सभी एंगल से जांच पड़ताल में जुटी हुई है। फिलहाल परिजन के आवेदन के आधार पर पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि हत्या हुई है या आत्महत्या।

विधायक महानंद सिंह ने जल संकट की समस्या को लेकर अरवल विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों का भ्रमण किया

अरवल। अरवल विधायक महानंद सिंह ने अरवल विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कई गांव में जल संकट की समस्या को लेकर भ्रमण किया| इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी नल जल योजना ठप पड़ा हुआ है लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मी भी पानी की समस्या को दूर करने के लिए तत्पर नहीं है।   लोगों ने बताया कि मरम्मत के लिए कार्यालय को सूचना दी जाती है लेकिन मिस्त्री नहीं पहुंच पा रहे हैं विधायक महानंद सिंह ने बताया कि नगर परिषद अरवल क्षेत्र में सोनतटीय इलाके में भूजल स्तर निचले पवदान पर चले जाने से विभिन्न वार्डों में पानी की संकट गहरा हो गया है। हालांकि नगर परिषद द्वारा टैंकर से पानी पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है लेकिन सरकार द्वारा आम लोगों की सुविधा के लिए करोड़ों रुपया खर्च कर नल जल योजना लगाया गया लेकिन सफल नहीं हो पाया हालांकि इसको लेकर स्थानीय विधायक महानंद सिंह के द्वारा विधानसभा में जोरदार तरीके से आवाज उठाई गई थी लेकिन, धरातल पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया स्थानीय विधायक ने लोगों को भरोसा दिया कि शीघ्र ही इस विभाग से जुड़े पदाधिकारियों से वार्ता कर जलसंकट की समस्यायों से निजात दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करूंगा |

कंटेनर एवं मोटरसाइकिल में हुई टक्कर में चार लोग घायल

कलेर,अरवल| इसवक्त की बड़ी खबर निकाल कर आ रही है जहां कंटेनर एवं मोटरसाइकिल में हुई टक्कर में चार लोग घायल | प्राप्तजानकारी के मुताबिक घटना राष्ट्रीय राजमार्ग 139 मेहंदिया थाना क्षेत्र अंतर्गत पेट्रोल पंप के समीप की है |   सभी घायलों को मेहंदिया थाना के वाहन एवं 112 की टीम वाहन से लाया गया सदर अस्पताल लाया गया है| इस घुर्टना में पति, पत्नी एवं एक बच्चा एक बच्ची घायल कुल मिलाकर चार लोग घायल बताए जाते हैं| सभी घायलों का ईलाज सदर अस्पताल अरवल में किया जा रहा है|

अस्पताल की लचर व्यवस्था से मरीज परेशान

कलेर,अरवल । अस्पताल में नहीं दिखे स्वास्थ्य कर्मी | यह मामला सोमवार की देर रात्रि की है ,जहां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कलेर में परिजन मरीज को इलाज करने गए थे जहां स्वास्थ्य कर्मी कमरे में आराम फरमा रहे थे| एक तरफ जहां स्वास्थ्य मंत्री कहते हैं कि अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मी अपनी ड्यूटी का कर्तव्य निभाएं जिसका उल्लंघन करते हुए स्वास्थ्य आराम फराम रहे हैं और भीषण गर्मी के बीच लगातार मरीजों की संख्या बढ़ रही है और तबीयत खराब होने का शिकायत मिल रही है | जहां अस्पताल में मरीजों की किसी प्रकार का परेशानी ना हो |तो दूसरी तरफ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कलेर में मरीजों को काफी परेशानी हो रहीं हैं| कहीं ना कहीं एक तरह से जांच का विषय है| इस पर स्वास्थ्य विभाग के जिला के वरीय अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कलेर पहुचकर निरीक्षण कर जांच कर ड्यूटी में लपरप्रवाह कर्मियों के ऊपर सख्त कार्रवाई करें ताकि स्वास्थ्य कर्मीयो में सुधार हो |   हालांकि सोमवार की देर रात्रि परिजन मरीज को लेकर इलाज करने गए थे जहां पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कलेर में ड्यूटी में स्वास्थ्य कर्मी नहीं दिखे | अस्पताल का परिजन ने फोटो एवं वीडियो क्लिप बना लिया है और सोशल मीडिया पर जारी कर दिया गया है| वायरल फोटो और वीडियो का अखबार पुष्टि नहीं करता है | यह जांच का विषय है ड्यूटी में लापरवाह स्वास्थ्य कर्मियों के ऊपर कारवाई हो सकें|

भाजपा जिलाध्यक्ष ने नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद पर शपथ लेने पर दिया बधाई

अरवल । भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद पर शपथ लेने पर बधाई दी है। जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में बीते 10 वर्ष अभूतपूर्व विकास एवं जनकल्याणकारी युग के रूप में जनता-जनार्दन के सामने आये हैं। उनके नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की मजबूत सरकार भारत के गरीब, युवा, अन्नदाता एवं नारी शक्ति के उत्थान के लिए समर्पित रहेगी एवं संपूर्ण विश्व में भारत की धाक को और भी बढ़ाएगी।उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की अविराम साधना का ही प्रतिफल है कि पिछले 10 वर्षों में राष्ट्र का ”नव उत्थान” हुआ है। गरीब, महिला, युवाओं के साथ ही देश के वंचित वर्ग का जीवन आसान हुआ है। विरासत, विकास व विश्वास को संजोए यह अविस्मरणीय एवं ऐतिहासिक उपलब्धि देश और एनडीए परिवार को गौरवभूषित तथा हर्षित करने वाली है। 140 करोड़ भारतवासियों की सुख, शांति और समृद्धि के लिए साधनारत प्रधानमंत्री का यह कार्यकाल निःसंदेह ”आत्मनिर्भर भारत-विकसित भारत” की संकल्पना को साकार करते हुए भारत को विश्व में महाशक्ति के रूप में स्थापित करने वाला सिद्ध होगा।   जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने बिहार से शपथ लेने वाले मंत्रियों को भी शुभकामनाएं देते हुए प्रधानमंत्री का आभार जताया। साथ ही सभी केंद्रीय मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों को भी बधाई प्रेषित की। प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में राष्ट्र तेजी से विकास के विविध आयाम प्राप्त करते हुए ऐतिहासिक प्रगति हासिल करेगा। बिहार को केंद्रीय मंत्रिमंडल में प्राप्त प्रतिनिधित्व बिहार के विकास को नए आयाम प्रदान करेगा। देश के साथ साथ बिहार तेजी से प्रगति पथ पर आगे बढ़ेगा।

पुलिस ने समकालीन अभियान के तहत सात अभियुक्त को किया गिरफ्तार

अरवल । जिले की पुलिस ने पिछले चौबीस घंटे में वीसीएनबी के अनुसार गाँव चयनित कर विशेष समकालीन अभियान चलाकर 07अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार भील के निर्देशानुसार 9 जुन दिन रविवार को वीसीएनबी के अनुसार गाँव चयनित कर विशेष समकालीन अभियान चलाकर वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया।   निर्देश के आलोक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुश्री कृति कमल के नेतृत्व में प्रहार टीम अरवल एवं सभी थाना अध्यक्ष के द्वारा संयुक्त रूप से विशेष रूप से चयनित किये गाँव में जाकर छापेमारी अभियान चलाकर वारंटी-एक, चोरी के कांड में-दो,आर्म्स एक्ट के कांड में -एक और मद्यनिषेध के कांड में-तीन कुल-सात अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा दिया गया है।   जिले के इन थाना क्षेत्र से किया गया गिरफ्तार करपी थाना से तीन (मध्यनिषेध के कांड-03) मेंहदीया थाना से दो (चोरी के कांड में-02) किंजर थाना से एक (आर्म्स एक्ट के कांड-01) अरवल थाना से एक (वारंटी-01) साथ ही मद्यनिषेध के तहत -05 ली० देशी महुआ शराब बरामद किया गया है। एवं 33000 सौ ली० जावा महुआ अर्धनिर्मित शराब को विनष्ट किया गया है। पुलिस कि इस कार्रवाई से अपराधियों एवं शराब कारोबारिया में भय का माहौल कायम है।

बागीचे में आग लगने से सैकड़ों पेड़ जलकर राख

कलेर,अरवल | स्थानीय प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत हासेडीह गांव स्थित बगीचे मे असामाजिक तत्व के लोगों के द्वारा आग लगा दिया गया है  जिसमें सैकड़ों हरा पेड़ जलकर खाक हो गया है| प्राप्तजानकारी के मुताबिक के बगीचे में आग लगने से हासेडीह गाँव निवासी किसान जितेंद्र कुमार सिंह का 90 पेड़, ईश्वर दयाल सिंह ,मिथिलेश सिंह, रामस्वरूप सिंह ,अजय सिंह ,सुरेश यादव का बगीचे में पेड़ लगा हुआ था | आग लगने से इन सभी किसानों का काफी नुकसान हुआ है | इसकी सूचना स्थानीय ग्रामीणों ने अग्निसमक को दिया लेकिन अग्निशमन विभाग की गाड़ी नहीं पहुंची|   हालांकि तेज पछुआ हवा के कारण आग की लपेट इतना तेज थी , किसी तरह स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया | आग कैसे लगी है इसके बारे में जानकारी किसी को पता नहीं चल पाया है | इस संबंध में कलेर प्रखंड के समाजसेवी मुलायम यादव ने बताया कि बगीचा में आग लगने से किसानों को काफी क्षति हुआं  है| उन्होंने जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि बगीचे में आग लगने से नुकसान हुए पेड़ का आकलन कर उन किसानों को उचित मुआवजा दिया जाए|

कांग्रेस विधि संघ अरवल के जिलाध्यक्ष के निधन पर शोक की लहर

अरवल। कांग्रेस विधि संघ अरवल के जिलाध्यक्ष एडवोकेट देवेन्द्र मिश्रा का अचानक निधन हो जाने पर जिला कांग्रेस पार्टी ने गहरा दुख ब्यक्त किया है, अरवल जिलाध्यक्ष डॉ धनंजय शर्मा, कोषाध्यक्ष एडवोकेट निसार अख्तर अंसारी, उपाध्यक्ष श्री कामेश्वर शर्मा, प्रो मदन यादव ने उनके पैतृक गांव जलपुरा में जाकर पार्टी झंडा देकर श्रद्धांजलि अर्पित किया।   उनके निधन पर कांग्रेस नेताओं ने कहा कि वे सरल स्वभाव के, मृदुस्वभाव के ब्यक्ति थे. कांग्रेस पार्टी के मजबूत साथी थे जो पार्टी के नीतियों के प्रति बहुत ही वफादार थे। उनके निधन से पार्टी ने एक सच्चे साथी को खो दिया है। जिनकी कमी कांग्रेस को हमेशा खलती रहेगी ।