अरवल । स्थानीय थाना क्षेत्र के खलीलपुरा गांव निवासी 28 वर्षीय बिट्टू कुमार की अचानक मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि युवक पटना रहकर काम करता था। वापस अपने घर लौटा था। बुधवार की रात अचानक युवक की तबीयत बिगड़ने लगी। परिजन उसे सदर अस्पताल ले गए लेकिन जान नहीं बचाई जा सकी
खबर गांव में फैलते ही लोगों की भी भारी भीड़ एकत्रित हो गई। रोहाई पंचायत के मुखिया सह मुखिया संघ के जिला अध्यक्ष अभिषेक रंजन ने सूचना मिलने के उपरांत घर पहुंचकर परिवार जनों को सांत्वना दिया ।इन्होंने बताया कि युवक बहुत ही सीधा-साधा लड़का था। इन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों को हर संभव मदद की जाएगी। असामयिक निधन की घटना से हम सभी मर्माहत हैं।