Bakwas News

डीएम के जनता दरबार में 13 फरियादियों ने लगाई फरियाद

अरवल । समाहरणालय सभा कक्ष में जिला पदाधिकारी, अरवल श्रीमती वर्षा सिंह के द्वारा शुक्रवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार लगभग 13 फरियादियों के फरियाद को सुना गया। फरियादियों द्वारा अनेकों विभागों से संबंधित मामले को लाया गया जिसमें भूमि विवाद, अतिक्रमण, अनियमितता, मनरेगा, बिधुत विभाग, स्वास्थ्य विभाग,आवास योजना ,आर्थिक सहायता, वंशावली, मजदूरी एवं अन्य विभागों से संबंधित मामले थे। फरियादियों के आवेदन के शीघ्र निष्पादन हेतु जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिये गये।   परासी थाना स्थित ग्राम अमरा निवासी रिभा कुमारी के द्वारा बताया गया कि मेरे पति का करीब दो वर्ष पहले देहान्त हो चुका है तथा अब ससुराल के लोग मुझे ससुराल में रहने नहीं दे रहे है। मुझे ससुराल में हक एवं अधिकार दिलवाने की कृपा प्रदान करें। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा वन स्टॉप सेन्टर, महिला हेल्प लाईन अरवल को नियमानुसार निष्पादन हेतु निदेश दिया गया।   करपी प्रखण्ड स्थित ग्राम सोहसा निवासी हर्ष राज के साथ अन्य लोगों द्वारा बताया गया कि किंजर पंचायत क्षेत्र के सोहसा स्थित आहर में मनरेगा कार्य में भारी पैमाने पर अनियमितता की जा रही है, उक्त योजना की जाँच करवाने की कृपा की जाए। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा निदेशक डीआरडीए एवं सहायक अभियंता, मनरेगा अरवल को नियमानुसार जाँच कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने हेतु निदेशित किया गया। अरवल प्रखण्ड स्थित शाही मुहल्ला निवासी नासिर आलम द्वारा बताया गया कि मुझे शिक्षण संस्थान में नामांकन हेतु आर्थिक सहायता की आवश्यकता है। मुझे आगे की पढ़ाई हेतु सहयोग करवाने की कृपा प्रदान की जाए। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा जिला योजना पदाधिकारी अरवल को नियमानुसार निष्पादन हेतु निर्देश दिया गया।

वट सावित्री व्रत करने को लेकर मधुश्रंवा में लगी सुहागिन महिलाओं की भीड़

अरवल ।  जिले के ऐतिहासिक महर्षि चमनऋषि के धर्मस्थली मधुश्रंवा में  गुरुवार को अहले सुबह से ही वट सावित्री व्रत को लेकर सुहागिन महिलाओं की भीड़ उमड़ी रही। वैसे तो जिले के विभिन्न क्षेत्रों में बट वृक्ष के नीचे सुहागिन महिलाओं ने पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना कर पति की लंबी आयु की कामना करती देखी गई किंतु पूजा को लेकर सबसे अधिक भीड़ मधुश्रंवा में लगी रही। सुहागिन महिलाएं सज धज कर रात्रि के चौथे प्रहर से वट वृक्ष के नीचे पहुंच कर विधि विधान से पूजा अर्चना किया | इस दौरान उन्होंने बट वृक्ष के नीचे बैठकर सावित्री और सत्यवान की कथा सुनी और कच्चे सुता से सात बार वट वृक्ष की परिक्रमा करती देखी गई। खासकर नई नवेली दुल्हनों को इस दिन का विशेष इंतजार रहता है।मधुश्रवा में वट वृक्ष के नीचे पूजा करने पहुंचे महिलाओं ने कहा की पुरानी मान्यताओं के अनुसार वे पति के लंबी आयु के लिए बट सावित्री की पूजा करती है लेकिन इस व्रत से पूरे घर में सुख शांति और समृद्धि भी बनी रहती है।   इस संबंध में मंदिर के पुजारी कुंदन पाठक ने बताया कि पौराणिक कथा के अनुसार मद्रास के एक गांव में सत्यवान नाम का एक युवक रहता था शादी के तुरंत बाद ही उसकी मृत्यु हो गई थी। उसकी पत्नी सावित्री ने यमराज से अपने पति के प्राण वापस ले आई थीं उसी समय से सुहागिन महिलाएं वट सावित्री की पूजा करती है। शास्त्रों में बताया गया है कि बट वृक्ष में ब्रह्मा विष्णु और महेश तीनों देवताओं का निवास होता हैं जिससे सुहागिन महिलाएं इस व्रत को करके तीनों देवताओं से अपने पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं। वट सावित्री व्रत करने से घर में सुख समृद्धि बनी रहती है।

लोकसभा चुनाव संपन्न के बाद आदर्श आचार संहिता तत्काल प्रभाव से समाप्त

अरवल। जिला पदाधिकारी,अरवल के द्वारा यह सूचित किया गया कि माननीय भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोक सभा आम निर्वाचन 2024 की प्रक्रिया के समापन के उपरांत आदर्श आचार संहिता का क्रियान्वयन तत्काल प्रभाव से समाप्त किया जाता है। इसके साथ ही धारा -144 सीआरपीसी को अरवल जिले में तत्काल प्रभाव से समाप्त किया जाता है।

51वीं विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिला पदाधिकारी ने किया पौधरोपण

अरवल । 51वीं विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिला पदाधिकारी अरवल वर्षा सिंह द्वारा उच्च विद्यालय किंजर के परिसर में आईटीबीपी के कंपनी संख्या 609 बी के कमान्डेंट विक्रम सिंह के साथ वृक्षरोपण किया गया। इस दौरान आईटीबीपी के सुरक्षा बलों ने भी विद्यालय परिसर में पौधा रोपण किया।   इस क्रम में जिला पदाधिकारी ने सभी से पर्यावरण के जिम्मेवारियों के प्रति सजग रहने की अपील की। इसके साथ ही उनके द्वारा बताया गया कि पर्यावरण को संतुलित रखने में पेड़ों की अहम भूमिका होती है। अतः इसका संरक्षण अत्यावश्यक है। उनके द्वारा बताया गया कि वर्तमान समय में लोगों को हीटबेव (लू) जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है जो कि वृक्षों की कमी का एक कारण है साथ ही समय पर वर्षा न होना भी पर्यावरण की प्रतिकूलता का एक प्रमाण है, जिसमें वृक्षों की भूमिका अहम है।   वर्तमान समय में लगभग सभी जगहों पर जलस्तर काफी नीचे चला गया है. जिसमें नदियों में पानी का न होना एक बड़ा कारक है। चूंकि संतुलित पर्यावरण से प्रत्येक मौसम समयानुसार क्रियान्वित होते है और वर्षा भी समय पर होती है. जिससे कि नदियों का जलस्तर बना रहता है एवं मनुष्यों के लिए पीने के पानी का स्तर भी ठीक रहता है, अतः पर्यावरण में अपनी भागीदारियों को समझें और ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगायें व उनको सुरक्षित रखें। इस दौरान उनके द्वारा निजी वृक्षारोपण योजना से भी लोगों को अवगत कराया गया।   उन्होंने बताया कि मनरेगा जॉब कार्ड, आधार कार्ड, बैंक खाता, जमीन की रसीद, भूमि अधिकार प्रमाणपत्र एवं फोटोग्राफ के जरीये वे इस योजना का लाभ उठा सकते है, जिसमें एक यूनिट वृक्षारोपण योजना के तहत दो सौ पौधे प्रदान किये जायेंगे, जिसके लिए लाभार्थी के पास कम से कम 14 से 16 कट्ठा जमीन अवश्य होना चाहिए। वृक्षारोपण के साथ ही लाभार्थी को एक साल में 109 दिन का रोजगार भी मिलेगा। जिला पदाधिकारी द्वारा डीपीओ मनरेगा को निदेशित किया गया कि बच्चों के जन्म के अवसर पर एक पौधा उनके नाम से भी लगवाये, जिससे कि वृक्ष आच्छादित क्षेत्र बढ़ सके।     इस दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा आईटीबीपी के कंपनी को स्वच्छ एवं भयमुक्त महौल में चुनाव संपन्न कराने के लिए मोमेंटो भी प्रदान किया गया साथ ही वृक्ष आच्छादित क्षेत्र बढ़ाने हेतु ग्रामीणों को पौधो का भी वितरण किया गया। ग्रामीणों द्वारा इस दौरान आईटीबीपी के कंपनी कमांडेन्ट एवं सुरक्षा बलों के साथ संवाद स्थापित किया गया एवं उनके द्वारा प्रयोग किये जाने वाले शस्त्रों से जुड़ी जानकारियाँ भी प्राप्त की।

महागठबंधन के प्रत्याशी सुरेंद्र प्रसाद यादव की प्रचंड जीत के बाद प्रखंड क्षेत्र के कार्यकर्ताओं में खुशी व्याप्त

कलेर,अरवल। लोकसभा चुनाव में महागठबंधन के प्रत्याशी सुरेंद्र प्रसाद यादव की प्रचंड जीत के बाद प्रखंड क्षेत्र के कार्यकर्ताओं में खुशी व्याप्त है। जगह-जगह लोग एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार कर रहे हैं। विभिन्न जगहों पर कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को रंग अवीर लगाकर मिठाइयां बाटी और जीत की शुभकामनाएं दी।   इस अवसर पर इस्माइलपुर कोयल पंचायत के मुखिया आनंद कुमार सिन्हा ने पार्टी समर्थकों के साथ निरंजनपुर में बधाई देते हुए कहा कि जहानाबाद संसदीय क्षेत्र से महागठबंधन के प्रत्याशी को मतदाताओं ने जिस प्रकार प्रचंड बहुमत देकर विजय दिलाने का काम किया है उसके लिए महा गठबंधन के एक-एक कार्यकर्ता और मतदाता बधाई के पात्र हैं। यह जीत सिर्फ महागठबंधन की नहीं बल्कि जहानाबाद संसदीय क्षेत्र की महान जनता की जीत है। इनके नेतृत्व में जहानाबाद संसदीय क्षेत्र का चहुंमुखी विकास होगा।     इस अवसर पर प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष मुंद्रिका सिंह यादव ने अपने कार्यालय पर समर्थकों के साथ खुशी मनाते हुए मतदाताओं के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा है की इनके नेतृत्व में जहानाबाद संसदीय क्षेत्र विकास के नाम पर कृतिमान स्थापित करेगा प्रचार के दौरान मतदाताओं ने उनसे कई प्रकार के प्रमुख मांग किया है जिसे पूरा करने में वह कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। वहीं सामाजिक न्याय संघर्ष समिति कार्यालय कलेर में रंग अबीर लगाते हुए कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को बधाई दिया।   मौके पर संगठन के मुख्य संयोजक संजीव कुमार सिंह, उप संयोजक वशिष्ठ पासवान, मुलायम यादव, जयनाथ यादव, लड्डन खान ने संयुक्त रूप से प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह जहानाबाद के महान जनता की जीत है जिस उम्मीद से मतदाताओं ने इन्हें जीत कर सांसद बनाया है उनके सभी उम्मीदों को पूरा करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ा जाएगा। इस मौके पर पहलेजा पंचायत के मुखिया मुंद्रिका सिंह,जयपुर मुखिया राजदेव पासवान,बेलावं मुखिया मंटू पटेल सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने गया स्थित उनके आवास पर जाकर जीत की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर तिब्बत सीमा पुलिस बल के जवानों ने किया वृक्षारोपण

कलेर,अरवल। स्थानीय प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत प्लस टू उच्च विद्यालय जयपुर में विश्व पर्यावरण दिवस के शुभ अवसर पर तिब्बत सीमा पुलिस बल के जवानों के द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जयपुर विद्यालय के प्रधानाध्यापक वशिष्ठ शर्मा , पहलेजा पंचायत के मुखिया राजदेव पासवान, कंपनी कमांडर दिनेश कुमार एवं भाजपा जिला कोषाध्यक्ष कुंदन पाठक द्वारा विभिन्न प्रजाति के पौधा लगाकर किया गया।   कार्यक्रम में तदर्थ वाहिनी चौक 601 ब समन्वय भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के समस्त पदाधिकारी, जवान ,छात्र-छात्राएं, अध्यापक गण और ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानाध्यापक ने कहा कि भारत समेत पूरे विश्व में प्रदूषण काफी तेजी से फैल रहा है। इस वजह से हमारी प्रकृति को काफी नुकसान हो रहा है आज भीष्म गर्मी का प्रकोप बढ़ा हुआ है इसका मुख्य कारण वृक्षारोपण में कमी है।     प्रकृति को प्रदूषण से बचाने के लिए पर्यावरण दिवस मनाया जाता है। इस दिन लोगों को प्रकृति के प्रति जागरूक किया जाता है और प्रदूषित होने से बचने के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाने के लिए जागरूक किया जाता है। यही कारण है कि आज हम सब इस विद्यालय परिसर में जुट कर विभिन्न प्रजाति के सैकड़ो पौधा लगाया है जो पर्यावरण को संतुलित करने में सहायक सिद्ध होगा।

मतगणना को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने को ले फ्लैग मार्च

कलेर,अरवल। लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के बाद मतगणना के दिन शांतिपूर्ण विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए इंस्पेक्टर सुनीता सिंह  एवं थानाध्यक्ष अविनाश कुमार के नेतृत्व में कलेर बाजार सहित अन्य ग्रामीण इलाकों में कलेर पुलिस ने फ्लैग मार्च किया। मतगणना को लेकर विधि व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाए रखने को लेकर सोमवार को कलेर थाना परिसर से कलेर बाजार सहित अन्य ग्रामीण इलाकों में फ्लैग मार्च निकाला गया।   फ्लैग मार्च के दौरान थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने वैसे तत्वों को सांकेतिक चेतावनी दी जो मतगणना के परिणाम को लेकर लागू आदर्श आचार संहिता एवं विधि व्यवस्था के पालन में किसी भी तरह की गड़बड़ी का मंशा पाल रखने वाले ऐसे सामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कारवाई की जाएगी। इस मौके पर इंस्पेक्टर सुनीता सिंह कलेर थाना अध्यक्ष अविनाश कुमार के अलावे कई पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस कर्मी मौजूद थे।

आवासीय घर से संदिग्ध हालात में एक व्यक्ति की शव बरामद

कलेर,अरवल। कोयल भूपत गांव में एक घर में तीन दिनों से संदिग्ध अवस्था में शव पड़ी हुई थी | दुर्गंध उत्पन्न होने पर ग्रामीणों ने ताला तोड़कर परिजनों को सूचना दिया। वही परिवार के लोगो के द्वारा मेहंदिया पुलिस को सूचना दिया की हत्या कर घर में शव को छुपाया गया है। सूचना के उपरांत धटना स्थल पर मेहंदिया पुलिस एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्रुति कृति कमल मृत व्यक्ति के शव का निरीक्षण किया। तत्पश्चात परिजनों ने पुलिस के समक्ष ब्यान दिया कि यह स्वाभाविक मौत है।   इस मामले में सूत्रों के हवाले से समाचार प्राप्त हुआ कि मृत व्यक्ति अविवाहित था और वह घर में अकेला रहता था। इस दौरान मृतक के भाई के द्वारा कई बार मोबाइल फोन से संपर्क किया गया तो संपर्क नहीं स्थापित हो सका इसके बाद परिजनों के द्वारा सूचना अगल-बगल ग्रामीणों को दी गई ग्रामीण जब उनके घर जाकर देखा तो खून से लथपथ विमल शर्मा उर्फ थ्रेसर पिता स्वर्गीय अरविंद सिंह का शव बिछावन पर पड़ा हुआ था | मौत कैसे हुई किसी को कुछ मालूम नहीं है लेकिन घर से दुर्गंध उत्पन्न होने लगा तो अगल-बगल के कुछ समझ नहीं पा रहे थे यह दुर्गंध कहां से आ रहा है तत्पश्चात ग्रामीणों ने मृत के परिजनों को सूचित किया।   वही गांव के कुछ असामाजिक तत्वों के लोग हवा उड़ा दिया कि मृतक की सुनियोजित ढंग से हत्या किया गया है। इस इस तरह के अफवाह से रविवार को रातभर मेहंदिया पुलिस हल्कान रही। मौके पर परिजनों ने लिखित रूप से पुलिस को ब्यान दिया कि उनका स्वाभाविक मौत था और वह नशा के आदि थे। इस दौरान पुलिस ने कहा कि अफवाह पर ध्यान नहीं दें और अफवाह फैलाकर प्रशासन को परेशान नहीं करें

नगर परिषद कार्यालय में सशक्त स्थाई समिति की बैठक

अरवल। नगर परिषद कार्यालय में सशक्त स्थाई समिति की बैठक मुख्य पार्षद साधना कुमारी की अध्यक्षता में की गई इस दौरान मिशन गर्मी के दौरान नगर क्षेत्र में नल जल योजना के तहत घर-घर पानी पहुंचाने से संबंधित समस्याओं पर गहन रूप से चर्चा किया गया चर्चा के दौरान नगर परिषद क्षेत्र में 15 जगह पर स्टैंड पोस्ट लगाने का निर्णय, 10 जगह पर नया वाटर ओवरहेड निर्माण करने का निर्णय, नगर परिषद क्षेत्र में नल जल के अवधि में विस्तार करते हुए प्रतिदिन 12 घंटे पानी की सप्लाई करने का निर्देश सभी ऑपरेटर को देने का निर्णय लिया गया।   बैठक के दौरान मुख्य पार्षद ने नल जल मर्म के कार्य में तीव्रता के साथ काम करते हुए नगर के प्रत्येक वार्ड में लीकेज की समस्या को दूर करने के लिए संवेदक को निर्देशित करने के साथ-साथ संवेदक को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुके पाइप को तुरंत बदलते हुए नल जल को सुचारू रूप से करते हुए हर घर में पानी पहुंचाने का निर्देश दिया गया।     चर्चा के दौरान मुख पार्षद ने बताई की कई लोगों द्वारा दूरभाष एवं आवेदन के माध्यम से यह सूचना दिया गया है कि हैदराबाद के कुछ इलाके में भीषण गर्मी के कारण चापाकल सूख चुका है जिससे लोगों को पीने का पानी भरपूर मात्रा में नहीं मिल पा रहा है जिसको लेकर नीरज कुमार सफाई जामदार के निगरानी में प्रत्येक दिन वैसे इलाके में फ्रैंकलोरी से शुद्ध पेयजल भेजने का निर्णय लिया गया ताकि नगर वासियों को पीने का पानी मिल सके।   इन्होंने कहीं की आम जनों के लिए नगर परिषद क्षेत्र के कुछ जगहों पर प्याऊ लगाया गया है बहुत ही कारगर और लाभकारी साबित हो रहा है इसलिए 10 अन्य जगहों पर प्याऊ लगाने के लिए निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया बैठक में उपाध्यक्ष जमीला खातून सशक्त स्थाई समिति सदस्य रवि रंजन कुमार कमला देवी कई वार्ड परिषद एवं कन्या अभियंता अमित राज सत्येंद्र प्रसाद यादव एवं पीयूष कुमार सुशील के साथ अन्य कर्मी शामिल थे।

दो मोटर साईकिल चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अरवल। बंसी थाना क्षेत्र अंतर्गत कुर्मी बीघा मिल्की पर गांव से चोरी गई दो मोटरसाइकिल चोर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है तथा इस घटना का उद्वेदन किया गया है। पुलिस उपाधीक्षक कृति कमल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताई की 25 मई को चार अज्ञात अपराधियों के द्वारा कुर्मी बीघा मिल्की पर गांव से एक मोटरसाइकिल की चोरी की थी ।इस संबंध में बंसी थाना में कांड संख्या 65 /24 के तहत प्राथमिक दर्ज करवाई गई थी। इसी गांव से 2 जून को एक और मोटरसाइकिल की चोरी की गई। इस संबंध में भी प्राथमिकी दर्ज करवाई गई थी।   चोरी की लगातार घटी दो घटनाओं के बाद पुलिस अधीक्षक ने चोरी की घटना का उद्वेदन करने के लिए तथा मोटरसाइकिल की बारामदगी के लिए अनुमंडल पदाधिकारी सुश्री कृति कमल के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया ।इस टीम में बंसी थाना अध्यक्ष संजीव कुमार राय, बंसी थाना में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक संजय कुमार सिंह एवं जिला आसूचना इकाई तथा बंसी थाना सशस्त्र बल को शामिल किया गया। वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर सूचना मिलते ही पुलिस ने शहर तेलपा थाना के महावीर गंज गांव से सोनू कुमार को गिरफ्तार कर लिया।     पुनः करपी थाना क्षेत्र के रामखेलावन बीघा बैर बीघा गांव से नीतीश कुमार को गिरफ्तार किया गया। दोनों की निशानदेही पर चोरी हुई दोनों मोटरसाइकिल को बरामद कर लिया गया है। संभावना व्यक्त की जा रही है कि मोटरसाइकिल चोरों की गिरफ्तारी से चोरी की घटना पर लगाम लगेगी।