कलेर,अरवल। लोकसभा चुनाव में महागठबंधन के प्रत्याशी सुरेंद्र प्रसाद यादव की प्रचंड जीत के बाद प्रखंड क्षेत्र के कार्यकर्ताओं में खुशी व्याप्त है। जगह-जगह लोग एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार कर रहे हैं। विभिन्न जगहों पर कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को रंग अवीर लगाकर मिठाइयां बाटी और जीत की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर इस्माइलपुर कोयल पंचायत के मुखिया आनंद कुमार सिन्हा ने पार्टी समर्थकों के साथ निरंजनपुर में बधाई देते हुए कहा कि जहानाबाद संसदीय क्षेत्र से महागठबंधन के प्रत्याशी को मतदाताओं ने जिस प्रकार प्रचंड बहुमत देकर विजय दिलाने का काम किया है उसके लिए महा गठबंधन के एक-एक कार्यकर्ता और मतदाता बधाई के पात्र हैं। यह जीत सिर्फ महागठबंधन की नहीं बल्कि जहानाबाद संसदीय क्षेत्र की महान जनता की जीत है। इनके नेतृत्व में जहानाबाद संसदीय क्षेत्र का चहुंमुखी विकास होगा।
इस अवसर पर प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष मुंद्रिका सिंह यादव ने अपने कार्यालय पर समर्थकों के साथ खुशी मनाते हुए मतदाताओं के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा है की इनके नेतृत्व में जहानाबाद संसदीय क्षेत्र विकास के नाम पर कृतिमान स्थापित करेगा प्रचार के दौरान मतदाताओं ने उनसे कई प्रकार के प्रमुख मांग किया है जिसे पूरा करने में वह कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। वहीं सामाजिक न्याय संघर्ष समिति कार्यालय कलेर में रंग अबीर लगाते हुए कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को बधाई दिया।
मौके पर संगठन के मुख्य संयोजक संजीव कुमार सिंह, उप संयोजक वशिष्ठ पासवान, मुलायम यादव, जयनाथ यादव, लड्डन खान ने संयुक्त रूप से प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह जहानाबाद के महान जनता की जीत है जिस उम्मीद से मतदाताओं ने इन्हें जीत कर सांसद बनाया है उनके सभी उम्मीदों को पूरा करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ा जाएगा। इस मौके पर पहलेजा पंचायत के मुखिया मुंद्रिका सिंह,जयपुर मुखिया राजदेव पासवान,बेलावं मुखिया मंटू पटेल सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने गया स्थित उनके आवास पर जाकर जीत की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।