Bakwas News

डीएम के जनता दरबार में 13 फरियादियों ने लगाई फरियाद

अरवल । समाहरणालय सभा कक्ष में जिला पदाधिकारी, अरवल श्रीमती वर्षा सिंह के द्वारा शुक्रवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार लगभग 13 फरियादियों के फरियाद को सुना गया। फरियादियों द्वारा अनेकों विभागों से संबंधित मामले को लाया गया जिसमें भूमि विवाद, अतिक्रमण, अनियमितता, मनरेगा, बिधुत विभाग, स्वास्थ्य विभाग,आवास योजना ,आर्थिक सहायता, वंशावली, मजदूरी एवं अन्य विभागों से संबंधित मामले थे। फरियादियों के आवेदन के शीघ्र निष्पादन हेतु जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिये गये।

 

परासी थाना स्थित ग्राम अमरा निवासी रिभा कुमारी के द्वारा बताया गया कि मेरे पति का करीब दो वर्ष पहले देहान्त हो चुका है तथा अब ससुराल के लोग मुझे ससुराल में रहने नहीं दे रहे है। मुझे ससुराल में हक एवं अधिकार दिलवाने की कृपा प्रदान करें। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा वन स्टॉप सेन्टर, महिला हेल्प लाईन अरवल को नियमानुसार निष्पादन हेतु निदेश दिया गया।

 

करपी प्रखण्ड स्थित ग्राम सोहसा निवासी हर्ष राज के साथ अन्य लोगों द्वारा बताया गया कि किंजर पंचायत क्षेत्र के सोहसा स्थित आहर में मनरेगा कार्य में भारी पैमाने पर अनियमितता की जा रही है, उक्त योजना की जाँच करवाने की कृपा की जाए। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा निदेशक डीआरडीए एवं सहायक अभियंता, मनरेगा अरवल को नियमानुसार जाँच कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने हेतु निदेशित किया गया।

अरवल प्रखण्ड स्थित शाही मुहल्ला निवासी नासिर आलम द्वारा बताया गया कि मुझे शिक्षण संस्थान में नामांकन हेतु आर्थिक सहायता की आवश्यकता है। मुझे आगे की पढ़ाई हेतु सहयोग करवाने की कृपा प्रदान की जाए। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा जिला योजना पदाधिकारी अरवल को नियमानुसार निष्पादन हेतु निर्देश दिया गया।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment