अरवल। नगर परिषद कार्यालय में सशक्त स्थाई समिति की बैठक मुख्य पार्षद साधना कुमारी की अध्यक्षता में की गई इस दौरान मिशन गर्मी के दौरान नगर क्षेत्र में नल जल योजना के तहत घर-घर पानी पहुंचाने से संबंधित समस्याओं पर गहन रूप से चर्चा किया गया चर्चा के दौरान नगर परिषद क्षेत्र में 15 जगह पर स्टैंड पोस्ट लगाने का निर्णय, 10 जगह पर नया वाटर ओवरहेड निर्माण करने का निर्णय, नगर परिषद क्षेत्र में नल जल के अवधि में विस्तार करते हुए प्रतिदिन 12 घंटे पानी की सप्लाई करने का निर्देश सभी ऑपरेटर को देने का निर्णय लिया गया।
बैठक के दौरान मुख्य पार्षद ने नल जल मर्म के कार्य में तीव्रता के साथ काम करते हुए नगर के प्रत्येक वार्ड में लीकेज की समस्या को दूर करने के लिए संवेदक को निर्देशित करने के साथ-साथ संवेदक को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुके पाइप को तुरंत बदलते हुए नल जल को सुचारू रूप से करते हुए हर घर में पानी पहुंचाने का निर्देश दिया गया।
चर्चा के दौरान मुख पार्षद ने बताई की कई लोगों द्वारा दूरभाष एवं आवेदन के माध्यम से यह सूचना दिया गया है कि हैदराबाद के कुछ इलाके में भीषण गर्मी के कारण चापाकल सूख चुका है जिससे लोगों को पीने का पानी भरपूर मात्रा में नहीं मिल पा रहा है जिसको लेकर नीरज कुमार सफाई जामदार के निगरानी में प्रत्येक दिन वैसे इलाके में फ्रैंकलोरी से शुद्ध पेयजल भेजने का निर्णय लिया गया ताकि नगर वासियों को पीने का पानी मिल सके।
इन्होंने कहीं की आम जनों के लिए नगर परिषद क्षेत्र के कुछ जगहों पर प्याऊ लगाया गया है बहुत ही कारगर और लाभकारी साबित हो रहा है इसलिए 10 अन्य जगहों पर प्याऊ लगाने के लिए निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया बैठक में उपाध्यक्ष जमीला खातून सशक्त स्थाई समिति सदस्य रवि रंजन कुमार कमला देवी कई वार्ड परिषद एवं कन्या अभियंता अमित राज सत्येंद्र प्रसाद यादव एवं पीयूष कुमार सुशील के साथ अन्य कर्मी शामिल थे।