Bakwas News

अस्पताल की लचर व्यवस्था से मरीज परेशान

कलेर,अरवल । अस्पताल में नहीं दिखे स्वास्थ्य कर्मी | यह मामला सोमवार की देर रात्रि की है ,जहां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कलेर में परिजन मरीज को इलाज करने गए थे जहां स्वास्थ्य कर्मी कमरे में आराम फरमा रहे थे| एक तरफ जहां स्वास्थ्य मंत्री कहते हैं कि अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मी अपनी ड्यूटी का कर्तव्य निभाएं जिसका उल्लंघन करते हुए स्वास्थ्य आराम फराम रहे हैं और भीषण गर्मी के बीच लगातार मरीजों की संख्या बढ़ रही है और तबीयत खराब होने का शिकायत मिल रही है | जहां अस्पताल में मरीजों की किसी प्रकार का परेशानी ना हो |तो दूसरी तरफ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कलेर में मरीजों को काफी परेशानी हो रहीं हैं| कहीं ना कहीं एक तरह से जांच का विषय है| इस पर स्वास्थ्य विभाग के जिला के वरीय अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कलेर पहुचकर निरीक्षण कर जांच कर ड्यूटी में लपरप्रवाह कर्मियों के ऊपर सख्त कार्रवाई करें ताकि स्वास्थ्य कर्मीयो में सुधार हो |

 

हालांकि सोमवार की देर रात्रि परिजन मरीज को लेकर इलाज करने गए थे जहां पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कलेर में ड्यूटी में स्वास्थ्य कर्मी नहीं दिखे | अस्पताल का परिजन ने फोटो एवं वीडियो क्लिप बना लिया है और सोशल मीडिया पर जारी कर दिया गया है| वायरल फोटो और वीडियो का अखबार पुष्टि नहीं करता है | यह जांच का विषय है ड्यूटी में लापरवाह स्वास्थ्य कर्मियों के ऊपर कारवाई हो सकें|

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment