Bakwas News

अरवल जिला के जदयू कार्यकर्ताओं ने पटना पहुंच जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा का किया स्वागत

अरवल। जनता दल यू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा को पहली बार पटना आगमन पर पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा पटना हवाई अड्डा से लेकर पार्टी कार्यालय पर भव्य स्वागत किया गया उसी क्रम में अरवल जिला से जनता दल यू के प्रदेश महासचिव जितेंद्र पटेल के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय पहुंचकर संजय झा का भव्य स्वागत किया गया।स्वागत से अभिभूत जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने कहा कि कार्यकर्ताओं का मान सम्मान का ख्याल रखा जाएगा और आदरणीय नेता नीतीश कुमार जी ने जो जिम्मेदारी मुझे सौंपा उसे पूरी निष्ठा और ईमानदारी से काम करेंगे और आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता दल यू बिहार की नंबर वन पार्टी बनकर उभरेगी और एनडीए नीतीश कुमार के नेतृत्व में 200 से अधिक सीटों पर विजय हासिल करेगी।   इस अवसर पर अरवल जिला से स्वागत करने वालों में जदयू नेता शारदानंद सिंह, रामजन्म सिंह जे पी वर्मा रंधीर पटेल धनेश कुमार निरंजन कुशवाहा सत्येन्द्र कुशवाहा नीतीश पटेल गुड्डू पटेल अनिल कुमार आर्य चंदन चंद्रवंशी सुजीत रंजन मौर्य सहित सैकड़ों लोग शामिल थे।

फर्जी बीएसएफ जवान को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अरवल। महिला थाना में एक आवेदन प्राप्त हुआ कि एक व्यक्ति जिसका नाम दीपक शर्मा है, Matrimonial website पर BSF के Assistant Commandant का अपना फर्जी पहचान बनाकर वादिनी/ अन्य लड़कियों से सम्पर्क करता है तथा उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता है। तत्पश्चात उसे ब्लैकमेल कर पैसे की ठगी करता है। उक्त आवेदन पर तत्काल संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार भील के निर्देशानुसार अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी कृति कमल के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। उक्त टीम द्वारा तत्काल तकनीकी अनुसंधान के आधार पर छापेमारी करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया। इस संबंध में महिला थाना काण्ड सं0 19/24, दिनांक 03.07.2024, धारा-376/171/406/420/506/34 भा०८०वि० दर्ज किया गया है।जब्ती:-   1. एक मोबाइल   गिरफ्तार अभियुक्त की विवरणीः-   1. दीपक शर्मा, पे०-राधेश्याम शर्मा, सा०-नाथ खरसा, थाना मेहन्दिया , जिला-अरवल आपराधिक वर्तमान पता कात्यायनी हॉस्पीटल, NH-139, कलेर, (अरवल )अपराधीक इतिहास:- 1. बिंदापुर (द्वारिका) थाना काण्ड सं0 400/21, धारा-376/420/506/509 भा०द०वि०   छापेमारी टीम में शामिल पुलिस बल   1. पु०अ०नि० सत्या स्परूप, थानाध्यक्ष महिला थाना।   2. पु०अ०नि० हरिकांत कुमार, अरवल थाना।   3. क्यू०आर०टी० टीम, अरवल

समहणालय के सभागार में बंदोबस्त विभाग के डीएम ने की समीक्षा

अरवल। बुधवार को समाहरणालय सभा कक्ष में डीएम वर्षा सिंह की अध्यक्षता में बंदोबस्त विभाग से संबंधित समीक्षात्मक बैठक सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, कानूनगो एवं सर्वे अमीन के साथ  आयोजित की गई। समीक्षा के क्रम में सर्वप्रथम डीएम द्वारा सभी संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मियों से जिले के प्रत्येक पंचायतों की अद्यतन जानकारी प्राप्त की गई एवं जरूरी निदेश दिये गये।   इस दौरान उनके द्वारा निदेशित किया गया कि अमीन एवं कानूनगो आपसी समन्वय स्थापित कर खानापूरी के कार्य को यथाशीघ्र पूर्ण करना सुनिश्चित करेंगे। उनके द्वारा यह भी निदेशित किया गया कि किस्तवार का कार्य जो भी शेष है उसे पूर्ण करें एवं उसके बाद खानापूरी के कार्यों को यथाशीघ्र समाप्त करना सुनिश्चित करें। इस दौरान उनके द्वारा निदेशित किया गया कि बंदोबस्ती से जुड़े प्रत्येक लंबित मामलें 31 जुलाई 2024 तक पूर्ण करना सुनिश्चित करेंगे। बैठक में अपर समाहर्ता, विशेष कार्य पदाधिकारी के साथ अन्य उपस्थित रहे

विशेष सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त कार्यक्रम के अंतर्गत नवनियुक्त विशेष सर्वेक्षण कर्मियों को नियुक्ति पत्र का किया गया वितरण

अरवल । भू-अभिलेख एवं परिमाप निदेशालय, पटना के निदेशानुसार बिहार विशेष सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त कार्यालय, अरवल के लिए नवनियोजित संविदा कर्मियों (अमीन) को जिला पदाधिकारी अरवल वर्षा सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष अरवल में नियोजन पत्र का वितरण किया गया। इस दौरान कुल 58 नये विशेष सर्वेक्षण कर्मियों को नियोजन पत्र प्रदान किया गया।नियोजन पत्र वितरण समारोह के दौरान सभी उक्त नये कर्मियों को जल्द से जल्द अपना योगदान संबंधित कार्यालय में समर्पित करने को निर्देशित किया गया ताकि उन्हें यथाशीघ्र प्रशिक्षण कार्यक्रम में सम्मलित किया जा सके। इस दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा सभी नवनियोजित कर्मियों को बंदोबस्त विभाग से जुड़े कार्यों के बारे में संक्षिप्त रूप से बताया गया। उनके द्वारा कर्मियों को सच्ची निष्ठा एवं लगन के साथ कार्य करने को लेकर निदेशित किया गया।   उनके द्वारा यह भी बताया गया कि नवनियोजित कर्मियों में लगभग दो तिहाई संख्या महिलाओं की है, यह संख्या महिला सशक्तिकरण को इंगित करती है। अतः महिला कर्मियों को भी सरकार के द्वारा किये जा रहे महिला सशक्तिकरण के प्रयासों को समझते हुए अपने कार्यों को गुणवत्ता पूर्ण रूप से करने हेतु निदेशित किया गया। मौके पर अपर समाहर्ता, भूमि सुधार उप समाहर्ता के साथ अन्य उपस्थित रहे।

जय बीघा गांव में सड़क की जर्जर स्थिति एवं नाली का निर्माण नहीं होने के कारण जलजमाव

कलेर,अरवल | स्थानीय प्रखंड क्षेत्र स्थित जय बीघा गांव में सड़क की जर्जर स्थिति एवं नाली का निर्माण नहीं होने के कारण  जल जमाव का स्थिति बना रहता है | इस मामले में स्थानीय ग्रामीण ऋषिकांत शर्मा, मुकेशकुमार,अंकित कुमार, विक्की कुमार , रंजीत कुमार दिनेश कुमार ने बताया कि कई वर्षों से जय बीघा में सड़क का स्थिति जर्जर एवं नाली का निर्माण नहीं होने के कारण जल जमाव का स्थिति बना रहता है| उन्होंने बताया कि कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधि से लेकर विधायक को भी इस समस्या को लेकर आवेदन देकर गुहार लगाया गया लेकिन इस पर अभी तक कोई पहल नहीं किया गया है यह एक दुर्भाग्य की बात है | जिसके कारण आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है|   दरअसल मधुश्रवां मंदिर एवं इंजीनियरिंग कॉलेज से होते हुए दर्जनों गांवों में जाने का एकमात्र रास्ता है |स्थानीय ग्रामीण ने बताया कि पानी लगने की वजह से बच्चों को स्कूल आने जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है |वही इसके कारण वहान चलको एवं पैदल चलने वाले लोगों को काफी परेशानी उठाना पड़ रही है | जर्जर हो चुकी इस सडक पर कई बाइक सवार और साइकिल सवार गिर जाते हैं |

भाजपा के जिला उपाध्यक्ष ने उप मुख्यमंत्री को ग्रामीण समस्याओं का सौंपा आवेदन पत्र

अरवल। भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष भास्कर कुमार ने बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिंह को ग्रामीण इलाकों में जनता को हो रही कठिनाइयों के बारे में लिखित आवेदन देकर अवगत करवाया। उन्होंने बताया की ग्राम सरौती जो कि जिला मुख्यालय के नजदीक होने के बावजूद भी यातायात व्यवस्था बिल्कुल जर्जर एवं ध्वस्त हो चुकी है। वर्षा होने पर मरीज को चारपाई के सहारे मुख्य सड़क पर लाया जाता है। बच्चों को स्कूल आने जाने की व्यवस्था को मजबुर होकर बंद कर दिया जाता है। यातायात में हो रही कठिनाइयों के कारण बच्चों का भविष्य निर्माण पर भी असर पड़ रहा है।   जिला प्रशासन के उदासीन रवैया से इस गांव का हालात बद से बदतर हो चुकी है।इस गांव की घनी आबादी में जिला प्रशासन के प्रति काफी आक्रोश व्याप्त है ग्रामीणों का कहना है कि मनुष्य की जो मूलभूत सुविधाएं होती हैं सड़क शिक्षा स्वास्थ्य इससे हमारा गांव सरौती पूर्ण रूप से वंचित है इस अवसर पर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा की अरवल जिला पदाधिकारी से सरौती ग्राम के सड़क को लेकर बात करेंगे और यथाशीघ्र इस कार्य को क्रियान्वित कराएंगे ताकि ग्रामीणों को हो रही कठिनाइयों को तुरंत दूर किया जा सके और सड़क की सुविधा उपलब्ध करवाकर लाभान्वित कराई जा सके हमारी सरकार जनहित की सरकार है।

तिवारी बिगहा में आयोजित श्रद्धाजलि सभा में शामिल हुए उप मुख्यमंत्री

अरवल। जे.पी सेनानी व जनसंघ काल के नेता रहें स्वर्गीय परमानन्द तिवारी के धर्मपत्नी एवं भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी के नानी स्वर्गीय सरस्वती देवी के निधन के उपरान्त बिहार सरकार के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ग्राम तिवारी बिगहा पहुंच कर उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी एवं शोक संतप्त परिवार से मुलाकात किए।   इस मौके पर शोक व्यक्त करते हुए उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि जेपी सेनानी रहे स्वर्गीय परमानन्द तिवारी युवा काल से ही संघर्षरत रहे हैं, उनकी निधन विगत कई वर्षों पहले हो चुकी थी और विगत दिनों पहले उनकी धर्मपत्नी की निधन हो जाने से काफ़ी दुःख है। उनके मार्गदर्शन में उनके घर के सदस्यों ने अपनी जीवन को जनसंघ काल से ही पार्टी के प्रति समर्पित कर रखे हैं। उनके बताए कदमों और पद चिन्हों पर चलकर आज भारतीय जनता पार्टी के सेवा में हर पल तैनात रहते हैं।     उनके परिवार के इस दुख के घड़ी में पूरा भाजपा परिवार उनके परिवार के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने के लिए प्रतिबद्ध रहेगी। इस मौके पर पूर्व एम.एल.सी रामकिशोर सिंह पूर्व जिलाध्यक्ष रामविनय शर्मा,वरिष्ठ भाजपा नेता नागेन्द्र तिवारी,पूर्व प्रमुख ई.संजय शर्मा,जिला उपाध्यक्ष संजीव कुमार व भाष्कर कुमार जिला महामंत्री कुशवाहा चंदन कुमार,नगर अध्यक्ष चंदन खत्री,नगर महामंत्री धनंजय कुमार सहित अन्य प्रमुख नेतागण मौजूद रहें।

पलहेजा में उप मुख्यमंत्री का किया गया नागरिक अभिनंदन

कलेर,अरवल। अरवल विधानसभा क्षेत्र के कलेर प्रखंड अंतर्गत पहलेजा ग्राम में माननीय उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा का नागरिक अभिनंदन किया गया। पहलेजा परिवार की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में क्षेत्र के कई गणमान्य लोगों के साथ-साथ ग्रामीणों ने काफी उत्साह पूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व जिला संचालक स्वर्गीय लालनारायण सिंह के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रधांजलि दी।     ततपश्चात पहलेजा परिवार के सेवानिवृत्त आईएएस संजय कुमार सिंह एवं डॉक्टर ज्ञान प्रकाश ने उपमुख्यमंत्री को कृपाण एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।साथी ही साथ पहलेजा परिवार के वरिष्ठ सदस्य शंकर प्रसाद सिंह, रवि प्रकाश सिंह,सत्यनारायण प्रसाद सिंह,रवि वत्स ने आगत अतिथियों को अंगवस्त्र एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया।   मौके पर पूर्व विधायक चितरंजन कुमार, विधान पार्षद रामकिशोर सिंह, भाजपा नेता सह पूर्व प्रमुख कलेर संजय कुमार, भाजपा जिला कोषाध्यक्ष कुंदन पाठक, संतोष कुमार, लव कुमार सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।   कार्यक्रम के अंत में उपमुख्यमंत्री ने आगत अतिथियों के साथ वृक्षारोपण कर लोगों को वृक्ष लगाने के लिए प्रोत्साहित किया।उप मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर पहलेजा गांव में सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की गई थी।सुरक्षा की कमान मेहंदिया थाना अध्यक्ष राहुल अभिषेक, वीडियो मनोज कुमार एवं अंचलाधिकारी सर्वेश कुमार सिन्हा संभाले हुए थे।

लोदीपुर सामुदायिक भवन में ग्राम सभा सह जन सुनवाई कार्यक्रम का हुआ आयोजन

अरवल । जिले के कलेर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मैंनपुरा पंचायत के लोदीपुर समुदायिक भवन में ग्राम सभा सह जन सुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अध्यक्षता निर्देशक सामाजिक अंकेक्षण समिति बिहार सरकार ग्रामीण विकास विभाग रमाकांत सिंह ने किया। इस मौके पर ग्रामीण विकास विभाग बिहार सरकार के निर्देश पर जीविका के टीम के द्वारा पंचायत में सामाजिक अंकेक्षण किया गया था, जिसका जन सुनवाई की गई।   इस मौके पर महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, प्रधानमंत्री आवास योजना, जन वितरण प्रणाली अंतर्गत खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 समेत सरकार के द्वारा चलाई जा रही अन्य योजनाओं की समीक्षा की गई। योजनाओं में मिली शिकायत पर जनसुनवाई की गई। ग्राम सभा में मैनपुरा पंचायत मुखिया अशोक कुमार शर्मा ने कहा कि पंचायत को भ्रष्टाचार मुक्त बनाना है। विकास के मामले में ऊंचाई पर पहुंचाना है। इस ग्राम सभा में जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यकर्ता के अलावे स्थानीय लोग मौजूद थे|

रामपुर चौरम थाना परिसर में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन कर नए 3 कानून की दी गई जानकारी

अरवल । सदर प्रखंड क्षेत्र स्थित रामपुर चौरम थाना परिसर में 1 जुलाई को सरकार के द्वारा लागू किए गए तीन नए आपराधिक कानून की जानकारी देने के लिए ग्रामीणों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए रामपुर चौरम थाना अध्यक्ष सिंटू कमार ने तीन नए आपराधिक कानून के संबंध में विस्तृत जानकारी दी|   इन्होंने बताया कि नए आपराधीक कानून के तहत पूरी तरह थाना की व्यवस्था डिजिटल हो जाएगी। कोई भी व्यक्ति समस्या होने पर बिहार से बाहर रहने के बाद भी मोबाइल फोन के माध्यम से प्राथमिकी दर्ज करवा सकता है। लेकिन उस व्यक्ति को 72 घंटे के अंदर थाना में आकर डिजिटल माध्यम से दिए गए प्राथमिकी पर अपना हस्ताक्षर करना पड़ेगा।   गैंगरेप के मामले में आजीवन कारावास एवं मृत्यु दंड की सजा का प्रावधान किया गया है। अनुसंधान करने के लिए समय सीमा निर्धारित किए गए हैं। थाना को डिजिटल बनाने के लिए कई प्रकार के दिशा निर्देश दिए गए हैं। जिसके आधार पर आपराधिक कानून को अमली जामा पहनाया जाएगा। विभिन्न धाराओं को पूरी तरह संशोधित कर दिया गया है। इस मौके पर थाना क्षेत्र के बुद्धिजीवी एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे|